ब्रेकिंग: सी-सैट (CSAT) पेपर में अंग्रेजी का हिस्सा हटाया गया, हिन्दी भाषा के यूपीएससी 2015 अभ्यर्थियों को राहत ।

https://iasexamportal.com/sites/default/files/upsc-breaking-news.jpg


ब्रेकिंग: सी-सैट (CSAT) पेपर में अंग्रेजी का हिस्सा हटाया गया, हिन्दी भाषा के यूपीएससी 2015 अभ्यर्थियों को राहत ।


कार्मिक मंत्रालय ने सिविल सेवा परीक्षा (प्री) से सीसैट प्रश्न पत्र को हटाने से इनकार कर दिया है। इस साल के लिए सिविल सेवा परीक्षा के नियमों की घोषणा कर दी गई है, जिसमें सीसैट को जारी रखा गया है। अलबत्ता पिछले साल की तरह इस बार भी सीसैट के अंग्रेजी हिस्से को हटा दिया गया है। हालांकि सिविल सेवा परीक्षा में बैठने वाले हिंदी भाषी छात्रों की मांग थी कि सीसैट पेपर ही हटा दिया जाना चाहिए।

कार्मिक मंत्रालय ने बुधवार को सूचित किया है कि इस मुद्दे पर गठित की गई विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट पर सिविल सेवा परीक्षा नियम 2015 घोषित कर दिए गए हैं। समिति की सिफारिशों के आधार पर कार्मिक मंत्रालय ने फैसला लिया है कि सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) में जनरल स्टडीज पेपर -2 जारी रहेगा। इस पेपर को सीसैट के नाम से भी जाना जाता है जो मूलत एक एप्टीट्यूड टेस्ट पर आधारित है। यह क्वालिफाइंग प्रश्नपत्र होता है जिसमें छात्रों के लिए कम से कम 33 फीसदी अंक लाने जरूरी होते हैं।

इस प्रश्न पत्र को हटाने के लिए छात्रों ने पिछले साल बड़ा आंदोलन किया था क्योंकि उत्तर प्रदेश, बिहार समेत हिन्दी भाषी राज्यों के वे छात्र पिछड़ रहे थे जो कोचिंग नहीं ले पाते हैं। संसद में भी यह मामला उठा था और तब सरकार ने इसमें से अंग्रेजी का हिस्सा हटाने की घोषणा की थी और एक विशेषज्ञ समिति गठित की थी। समिति अभी भी इस पर कार्य कर रही है लेकिन इस साल के लिए उसने पिछले साल जैसी ही व्यवस्था बनाई है।

Read More..

Courtesy: Livehindustan