UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 21 March 2017

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 21 March 2017


1. एयरबस प्रशिक्षण केंद्र के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:-

(i). एशिया में पहला एयरबस प्रशिक्षण केंद्र दिल्ली में खोल जाएगा।
(ii). वर्तमान में एयरइंडिया एयरबस का सबसे पहला ग्राहक है।
(iii). भारत में एयरबस के 250 से अधिक विमान संचालन में है और इंडियन एयरलाइन्स ने 570 से अधिक विमानों का आर्डर दिया है।

इनमें से कौन सा/ से कथन सत्य है ?

a. केवल i
b. केवल ii
c. ii एवं iii
d. i एवं iii

2. ऐडमिरल्टी (न्यायिक क्षेत्र और समुद्री दावा निपटान) विधेयक 2016 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :-

(i). यह विधेयक न्यायलयों के ऐडमिरल्टी क्षेत्राधिकार से संबंधित मौजूदा कानूनों को समेकित करने, समुद्री दावों पर नौ सेना की कार्यवाही जैसे जहाजों की गिरफ्तारी आदि से संबंधित मुद्दों को शामिल करता है।
(ii). यह विधेयक उन सभी पुराने नियमों को बदलने में सक्षम है जो कुशल प्रशासन में बाधा रखते हैं।
(iii).वर्तमान समय में ऐडमिरल्टी का अधिकार क्षेत्र मुंबई, कोलकाता और मद्रास उच्च न्यायलय के पास है

इनमें से कौन सा/ से कथन सत्य है ?

a. i एवं ii
b. ii एवं iii
c. i एवं iii
d. उपरोक्त सभी

3. पाकिस्तान की पहली महिला विदेश सचिव निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया है ?

a. तहमिना जंजुआ
b. नफीस जकारिया
c. एजाज अहमद
d., इनमें से कोई नहीं

UPSC परीक्षा के 1,500+ महत्त्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) प्राप्त करें

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें