UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (24 अक्टूबर 2016)


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (24 अक्टूबर 2016)


1. किसी राज्य लोक सेवा आयोग के व्यय भारित होंगे-

  1. राज्य के बजट पर ।
  2. राज्य के लोक लेखा पर ।
  3. राज्य की संचित निधि पर ।
  4. भारत की संचित निधि पर ।

2. संसद के द्वारा विशेष आर्थिक क्षेत्र अधिनियम (SES) पारित हुआ वर्ष

  1. 2004
  2. 2005
  3. 2006
  4. उपरोक्त किसी भी वर्ष नही

3. निम्न में से किस फार्मा कंपनी ने अमेरिका की दो फार्मा कंपनियों- इन्वाजेन फार्मास्यूटिकल्स और एक्सेलान फार्मास्यूटिकल्स का फरवरी 2016 में अधिग्रहण करने की घोषणा की?

  1. सिप्ला
  2. सन
  3. रेनबेक्सी
  4. कैडिला

4. असहयोग आंदोलन के कार्यक्रमों के बारे में निम्न कथनो पर विचार करेः

1. सम्मानार्थ उपाधियाँ, व पदनामों का त्याग
2. स्वूफल व काॅलेजों से बच्चों को निकालना
3. स्वदेशी वस्तुओं का बहिष्कार

उपर्युक्त कथनो में से कौन सा/से सही है/हैं?

  1. 1 व 2
  2. उपर्युक्त सभी
  3. 2 व 3
  4. 1 व 3

20. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. असहयोग आंदोलन को चैरी चैरा दुर्घटना के बाद निलंबित कर दिया गया था।
2. गाँध्ीजी को ट्रायल ;मार्च 1922द्ध का सामना करना पड़ा था।
3. गाँध्ीजी ने चैरी चैरा कांड की पूर्ण जिम्मेदारी स्वीकार की।

उपर्युक्त कथनो में से कौन सा/से सही है/हैं?

  1. उपर्युक्त सभी
  2. 1 व 2
  3. 2 व 3
  4. 1 व 3

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा (पेपर - 1)अध्ययन सामग्री खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें