UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 25 February 2017

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 25 February 2017


1. भारत और यूनान के बीच हवाई सेवा समझौते के संदर्भ में महत्वपूर्ण कथनों पर विचार करें :-

(i). भारत और यूनान दोनों एक या एक से अधिक विमानन कंपनी को नामित करने के हकदार होगें । दोनों देशों की नामित विमानन कंपनियों को एक-दूसरे देश के परिक्षेत्र में अपना कार्यालय खोलने का अधिकार होगा ।
(ii). दोनों देशों की नामित विमानन कंपनियों को विनिर्दिष्ट मार्गो पर सहमति के साथ सेवाओं के संचालन के लिए उचित एवं समान अवसर उपलब्ध होगें ।
(iii). नागर विमानन नीति अनुसार भारत सरकार दक्षेस देशों और नई दिल्ली से 5000 किलोमीटर दूर स्थित क्षेत्र वाले देशों के साथ परस्पर हित के आधार पर मुक्त आकाश करार पर दस्तखत कर सकती है ।

इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है ?

a. केवल i
b. केवल ii
c. केवल iii
d. उपरोक्त सभी

2. नेपाल जल विधुत परियोजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :-

(i). भारत सरकार ने 7000 करोड़ रूपये के निवेश वाली 1500 मेगावाट क्षमता वाली अरूण -3 परियोजना को आरंभ करने का निर्णय लिया है।
(ii). इस परियोजना के अंतर्गत बनने वाली बिजली का तकरीबन 21.9 फीसदी हिस्सा मुफ्त में नेपाल को प्रदान किया जाएगा ।
(iii). इस परियोजना का क्रियान्वयन सरकारी क्षेत्र की कंपनी दामोदर जल विधुत निगम द्वारा किया जाएगा।

इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है ?

a. केवल i
b. केवल ii
c. केवल iii
d. उपरोक्त सभी

3. आंध्रप्रदेश सरकार ने विशाखापत्तनम को पहला 'cashless' शहर बनाने के लिए किस नेटवर्क कंपनी के साथ समझौता किया है ?

a. मास्टर कार्ड (master card)
b. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI)
c. अमेरिकन एक्सप्रेस (American express)
d. वीसा (Visa)

UPSC परीक्षा के 1,500+ महत्त्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) प्राप्त करें

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें