आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 22 February 2017

IAS EXAM


आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसामयिकी (करंट अफेयर्स) Current Affairs for IAS Exams - 22 February 2017


:: राष्ट्रीय ::

नेपाल के हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में निवेश के लिए सरकार ने दी मंजूरी'

  • केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कैबिनेट कमेटी ऑन इकनोमिक अफ़ेयर्स की मीटिंग के बाद जानकारी दी कि नेपाल के हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट अरुण-3 में निवेश की मंजूरी सरकार से मिल गयी है।
  • इसका निर्माण केंद्र और हिमाचल सरकार की हिस्सेदारी वाली कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड करेगी।
  • जिसके तहत 900 मेगावाट बिजली के उत्पादन का लक्ष्य होगा। कंपनी एसजेवीएन को वर्ष 2008 में भारत की मिनी रत्न कंपनियों की सूची में शामिल किया गया है।
  • कैबिनेट से उर्जा मंत्रालय के दूसरे प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिल गयी है। जिसमें सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है।
  • सोलर पार्क विकास योजना और अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्रोजेक्ट की क्षमता 20 हजार मेगावाट से 40 हजार मेगवाट करने को कैबिनेट ने मंजूर कर लिया।
  • कैबिनेट ब्रीफिंग में कहा गया कि देशभर के कई हिस्सों में सरकार की ओर से कम से कम 50 सोलर पार्क को स्थापित किये जाएगा। जिसकी अनुमानित ऊर्जा उत्पादन क्षमता 500 मेगावाट और इससे अधिक रखी गयी है।

एमनेस्‍टी इंटरनेशनल के अनुसार विरोध दबाने के लिए देशद्रोह कानून का इस्‍तेमाल करती है भारत सरकार

  • एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भारत के देशद्रोह कानून की कड़ी आलोचना की है।ब्रिटेन स्थित एनजीओ एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इस कानून को भारत सरकार द्वारा विरोध या सरकार की आचोलना कुचलने की कोशिश करार दिया है।
  • एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा कि सिविल सोसायटीस को दबाने के लिए सरकार एफसीआरए ऐक्ट में दखल दे रही है कि ताकी वह इनकी फंडिंग को रोक सके।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

दुनिया का सबसे धनी मंदिर है तिरुपति

  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बुधवार को तिरुमाला के निकट स्थित भगवान वेंकटेवश्वर मंदिर में लगभग 19 किलोग्राम सोने के आभूषण दान किए, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये है।
  • यह मंदिर दुनिया का सबसे समृद्ध मंदिर है। इसकी कुल संपत्ति 1.30 लाख करोड़ रुपये है।
  • तिरुपति का वेंकटेश्वर मंदिर दुनिया का सबसे समृद्ध हिन्दू मंदिर है। पिछले साल इस मंदिर का राजस्व 2600 करोड़ रुपये रहा, जिसमे 1018 करोड़ रुपये नकद मिले थे।
  • इस मंदिर को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम संचालित करता है। यह मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में है।
  • मंदिर में दुनिया भर से चढ़ावा आता है, जिसमें नकदी, हीरे लगे मुकुट, सोने के आभूषण, सोने के सिक्के, हीरे-जवाहरात आदी दिए जाते हैं।
  • इस मंदिर में बाल चढ़ाया जाता है। श्रद्धालु अपनी बुराइयों और पापों के रूप में बाल छोड़ के जाते हैं ताकि भगवान वेंकटेश की कृपा उन पर हमेशा बनी रहे।
  • हर दिन मंदिर में कम से कम 20 हजार लोग बाल दान करते हैं। इसके लिए लगभग 600 हजाम रखे गए हैं। इन बालों को बेचकर मंदिर को आर्थिक लाभ होता है। दान के बालों से मंदिर की कमाई का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले साले जुलाई और अगस्त में बालों की नीलामी से 17 करोड़ 82 लाख रुपये की आमदनी हुई थी।
  • मंदिर में स्थापित काले रंग की मूर्ति के बारे में कहा जाता है कि वह जमीन से प्रकट हुई थी। इसके कारण इसकी मान्यता ज्यादा है।
  • इस मंदिर की कुल संपत्ति 1.30 लाख करोड़ रुपये है। इसमें 43,500 करोड़ रुपये की 4200 एकड़ जमीन, 60 हजार करोड़ का सोना, चांदी और रत्न, 18 हजार करोड़ की अन्य संपत्ति और 8500 करोड़ का एफडी और निवेश है।
  • इस मंदिर में हर रोज करीब तीन लाख लड्डू बनते हैं। इन लड्डुओं का इतिहास 300 साल से भी ज्यादा है। इसे पनयारम कहा जाता है।
  • मंदिर में 14 हजार स्थायी कर्मचारी हैं और 115 करोड़ रुपये का पेंशन फंड है।
  • तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम एक धार्मिक संस्था होने के बावजूद टैक्स देने के लिए बाध्य नहीं है।

:: चर्चा में ::

चुनाव लड़ने को लेकर उनके खिलाफ जारी फतवे के बावजूद मणिपुर की पहली मुस्लिम महिला उम्मीदवार नाजिमा बीबी ने बताया वह मुस्लिम महिलाओं के उत्थान और घरेलू हिंसा के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखना चाहती हैं।

इरोम शर्मिला की पार्टी ‘प्रजा’ से नाजिमा उम्मीदवार हैं और वे वाबगई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं हैं।

उन्होंने स्थानीय महिलाओं के लिए ‘चेंग मारुप’ नामक प्रोग्राम शुरू किया। नाजिमा ने बताया, ‘इस कार्यक्रम के तहत ग्रुप की महिलाओं को प्रतिदिन अपने घर में पकने वाले चावल में से एक मुठ्ठी चावल लाकर मेरे घर एकत्रित करना था और महीने में दो बार जिसकी भी बारी आती थी पूरा चावल ले जाकर बेचते थे और बदले में जो पैसा आया उनकी कमाई होती थी।‘ इसमें भी कुछ लोगों ने आपत्ति जतायी।

:: अंतरराष्ट्रीय ::

चीन में शुरू होगा दुनिया का पहला आतंकवाद रोधी कॉलेज

  • दुनियाभर में बढ़ते आतंकी खतरों के बीच चीन शान्शी प्रांत की राजधानी शिआन में पहले आतंकवाद रोधी कॉलेज खोलने पर विचार कर रहा है।
  • विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नॉर्थवेस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ पॉलिटिक्स एंड लॉ से संबद्ध कॉलेज स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को आतंकवाद का मुकाबला करने वाले पाठ्यक्रमों की पेशकश करेगा।
  • चीन की शीर्ष विधायिका ने बीते माह ही देश के पहले आतंकवाद-रोधी कानून को अपनाया था और इसे एक जनवरी से लागू कर दिया गया।
  • चीन के शीर्ष स्कूलों में शुमार होने के नाते नॉर्थवेस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ पॉलिटिक्स एंड लॉ देश के आतंकवाद-विरोधी अध्ययन का संचालन करेगा।

किलर रोबोट

  • रूस ने अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए ऐसा ‘किलर रोबोट’ बनाया है जो छह किमी की दूरी से भी दुश्मनों पर सटीक निशाना लगाकर उन्हें गोली मार सकता है।
  • यह रोबोट जमीन और हवाई दुश्मनों का पता लगा उन पर हमला करने में सक्षम है। शार्प शूटर का काम करने वाले इस रोबोट का नाम ‘फ्लाइट’ रखा गया है।
  • यह रोबोट जमीन और हवाई दुश्मनों का पता लगाने के बाद छह किमी की दूरी से भी दुश्मनों पर सटीक निशाना लगाकर उन्हें गोली मार सकता।

:: अर्थव्यवस्था ::

रिलायंस जियो का नया ऑफर, 303 रुपए मासिक के खर्च पर पाएं मौजूदा सुविधाएं

  • लॉन्‍च के 170 दिनों के भीतर दस करोड़ से ज्यादा ग्राहक जुटाकर रिकॉर्ड बनाने वाली रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ नई सुविधाओं की घोषणा की है। इसके तहत अप्रैल से जियो के ग्राहकों को 20 फीसद अतिरिक्त डाटा इस्तेमाल की सहूलियत प्राप्त होगी।
  • कंपनी ने पहली अप्रैल से 303 रुपये के मासिक शुल्क वाला नया ऑफर पेश किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मुंबई में इसका एलान किया।
  • अंबानी ने कहा कि 31 मार्च को प्रमोशनल ऑफर समाप्त होने के बाद भी जियो के नए ग्राहकों को फ्री वॉइस कॉल और नेशनल रोमिंग की सुविधा मिलेगी। जबकि मौजूदा ग्राहक नए टैरिफ प्लान के तहत 99 रुपये के एकमुश्त तथा 303 रुपये के मासिक भुगतान पर वे सारे मौजूदा लाभ प्राप्त कर सकते हैं, जो अभी उन्हें मिलते हैं।

टेलर ने तोड़ा एस्टल का रिकॉर्ड, रचा इतिहास

  • रॉस टेलर ने बुधवार को क्राइस्टचर्च में ‍दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वन-डे के दौरान शतक लगाते हुए इतिहास रच दिया।
  • टेलर न्यूजीलैंड की तरफ से वन-डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए।
  • टेलर ने 110 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 102 रन बनाए। यह उनका वन-डे में 17वां शतक है। वे इसी के साथ नाथन एस्टल (16 शतक) को पीछे छोड़कर अंतरराष्ट्रीय वन-डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन गए।
  • टेलर ने अपने 180वें वन-डे में 17वां शतक लगाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड उनके और एस्टल के नाम संयुक्त रूप से दर्ज था। एस्टल ने 223 मैचों में 16 शतक लगाए थे।
  • टेलर ने द. अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया और वे सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले छठे क्रिकेटर बने। टेलर अब रिकी पोंटिंग, हर्शल गिब्स सचिन तेंडुलकर, हाशिम अमला और विराट कोहली के साथ विशेष समूह में शामिल हुए।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)