UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 30 March 2017

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 30 March 2017


यूपी में विदेशी निवेशकों ने डाल दिए 54 हजार करोड़

  • भारतीय इक्विटी और ऋण मार्केट में विदेशी निवेशकों द्वारा कुल 54,255 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है जो किसी भी महीने में हुए निवेश की तुलना में अब तक सबसे ज्यादा है।

  • विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा इन्वेस्ट की गई सबसे ज्यादा रकम जुलाई 2014 में 36,045 करोड़ रुपये थी। बीते मंगलवार (28 मार्च) तक डेब्ट और इक्विटी मार्केट में अभी तक का सबसे ज्यादा विदेशी निवेश हुआ है। विदेशी निवशकों द्वारा इक्विटी मार्केट में कुल 30,203 करोड़ रुपये निवेश किए गए और डेब्ट मार्केट में 24,051.9 करोड़ रुपये की रकम का निवेश किया।

  • पहले सबसे ज्यादा निवेश इक्विटी मार्केट में साल 2010 में सबसे ज्यादा निवेश 28,563 करोड़ रुपये का था और डेब्ट मार्केट में 22,935 करोड़ रुपये का निवेश जुलाई 2014 में हुआ था।

  • हाल ही में हुए 54,255 करोड़ रुपये के निवेश पिछले सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। नए निवेश को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि चुनाव नतीजों ने निवेशकों का मनोबल बढ़ाया है। राज्य और केंद्र में किसी एक पार्टी की सरकार होने से निवेशकों को राजनीतिक स्थिरता दिखाई दे रही है जिससे निवेशकों का रिफॉर्म्स में विश्वास बढ़ा है।

नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में पहली बार भारत बना बिजली का निर्यातक

  • बिजली मंत्रालय ने आज कहा कि भारत पहली बार अप्रैल-फरवरी के दौरान बिजली का शुद्ध निर्यातक बना है।

  • ‘‘केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के अनुसार भारत पहली बार बिजली के शुद्ध आयातक से शुद्ध निर्यातक बना।’’

  • चालू वित्त वर्ष 2016-17 (अप्रैल-फरवरी) के दौरान भारत ने 579.8 करोड़ यूनिट बिजली नेपाल, बांग्लादेश तथा म्यांमा को निर्यात की। यह भूटान से आयातित करीब 558.5 करोड़ यूनिट बिजली से 21.2 करोड़ यूनिट अधिक है। नेपाल और बांग्लादेश को किया गया निर्यात पिछले तीन साल में क्रमश 2.5 और 2.8 गुना बढ़ा।

  •  1980 के मध्य से सीमा पार बिजली का व्यापार शुरू हुआ। उस समय से भारत भूटान से बिजली का आयात कर रहा है और नेपाल को बिहार और उत्तर प्रदेश से 33 केवी और 132 केवी का निर्यात करता रहा है। औसतन भूटान से 500 से 550 करोड़ यूनिट बिजली की आपूर्ति हो रही है। गौरतलब है कि भारत की छवि बिजली की स्थिति को लेकर खासा अच्छी नहीं रही लेकिन आज भारत बिजली का निर्यातक बन चुका है। बीते कुछ सालों में भारत ने पावर जेनरेशन में भारी निवेश किए हैं।

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स

बीएस-3 तक के वाहनों की बिक्री पर रोक

  • सुप्रीम कोर्ट ने एक अप्रैल से पूरे देश में बीएस-चार के मानकों का पालन नहीं करने वाले वाहनों की बिक्री और उनके पंजीकरण पर 29-03-2017 को रोक लगा दी।
  • प्रदूषण के उर्त्सजन से जुड़े भारत स्टेज चार मानक एक अप्रैल, 2017 से प्रभावी होंगे।
  • सोसायटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स ने अदालत में जनवरी, 2016 से हर महीने के आधार पर भारत स्टेज-तीन के वाहनोंं के निर्माण और बिक्री से संबंधित आंकडे पेश किए थे। इस संगठन का कहना था कि कंपनियों के पास ऐसे करीब आठ लाख 24 हजार वाहनों का स्टाक है जिसमें 96 हजार वाणिज्यिक वाहन और छह लाख से अधिक दुपहिया और करीब 40 हजार तिपहिया वाहन शामिल हैं।
  • इन कंपनियों ने अदालत से यह भी कहा था कि उन्हें पहले भी 2005 में बीएस-दो और 2010 में बीएस-तीन प्रदूषण उत्सर्जन से संबंधित नई प्रौद्योगिकी लागू किए जाने पर अपना पुराना स्टाक बेचने की अनुमति दी गई थी।

जेफ बेजोस

  • अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।
  • ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार जेफ बेजोस ने जारा के फाउंडर अमानसियो ओर्टेगा और वॉरेन वफेट को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है।
  • अमेजन डॉट कॉम के शेयर का भाव बढ़कर 18.32 डॉलर हो गया, जिससे 53 वर्षीय बेजोस की संपत्ति में 1.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। पिछले एक साल में अमेजन के स्टॉक प्राइज में 50 फीसदी का उछाल आया है, जिसकी वजह से कंपनी में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले और कंपनी के फाउंडर जेफ बेजोस की कुल-संपत्ति में भी इजाफा हुआ है।
  • ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अमेजन फाउंडर अब 75.6 बिलियन डॉलर (490 हजार करोड़ रुपए) की संपत्ति के मालिक हैं।
  • उन्होंने बर्कशायर हैथवे के सीईओ और 75.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक वॉरेन वफेट व इंडिटेक्स फैशन ग्रुप के चेयरमैन अमानसियो ओर्टेगा (74.1 बिलियन डॉलर) को पीछे छोड़ा है।
  • 86 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ बिल गेट्स अभी भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप होंगी व्हाइट हाउस में सलाहकार

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पुत्री इवांका ट्रंप अपने पिता के अवैतनिक सलाहकार के तौर पर एक और पदभार संभालेंगी।
  • इवांका संघीय कर्मी के तौर पर अपने काम के लिए वेतन नहीं लेंगी। उनके पति जारेद कुशनेर राष्ट्रपति के वरिष्ठ सहयोगी के तौर पर काम करते हैं।
  • वह एक रियल एस्टेट कारोबारी हैं और वह भी अपनी सेवाओं के लिए वेतन नहीं लेते हैं।
  • उसने कहा, ‘‘अवैतनिक कर्मी के रूप में इवांका की सेवायें नैतिकता, पारदर्शिता के प्रति हमारी प्रतिबद्धताओं को मजबूत करती हैं |

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें