(आई. ए. एस. प्लैनर) आयु सीमा (Age Limit)

https://iasexamportal.com/images/upsc.JPG

आयु सीमा (Age Limit)

  • सामान्य अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष  एवं अधिकतम 32 वर्ष  है ।
  • आयु की गणना परीक्षा के वर्ष  के 1 अगस्त से की जाएगी ।
  • SC/ST उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 साल की छूट है ।
  • अन्य पिछड़ी जातियों के लिए आयु सीमा में 3 साल की छूट है ।
  • जो अभ्यर्थी 1 जनवरी 1989 से 31 दिसंबर 1989 के बीच जम्मू कष्मीर में निवासरत थे उन्हें आयु में 5 साल की छूट मिलेगी ।
  • शारीरिक रूप से विकलांग वैसे अभ्यर्थी जो सामान्य श्रेणी में आते हैं उन्हें 7 मौके दिए गए हैं।
  • सेना में सेवा के दौरान विदेष या अषांत क्षेत्र में कारवाई के दौरान अपंग लोगों को 3 साल की छूट है ।
  • पूर्व सैनिकों जिसमें कमीशंड अधिकारी भी शामिल हैं को आयु सीमा में पाँच साल की छूट है ।
  • चिकित्सकीय रूप से अँधे, बहरे एवं गूँगे लोगों को सेवा में दस साल की छूट है ।

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

Printed Study Material for IAS Exam (UPSC) (Combo)

<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लिये यहां क्लिक करें