यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "भारतीय अर्थव्यवस्था"

IAS EXAM


यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "भारतीय अर्थव्यवस्था"


निर्देशः इस पुस्तक में दिए गए कथन (A) और कारण (R)

संबंधी प्रश्नों के उत्तर निम्न कूटों का प्रयोग कर दिए जाने हैं:

कूटः

(a) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A और B दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।

1. किसी उत्पाद का वार्षिक कृषि उत्पादन नीचे दिए गए चित्रा में 1991-92 से 1998-99 की अवधि के लिए दर्शाया गया है


निम्नलिखित में से कौन सा एक वह विचाराधीन उत्पाद है?

(a) दालें
(b) गेहूँ
(c) तिलहन
(d) चावल

2. सार्वजनिक वितरण प्रणाली को बनाए रखने और सुरक्षित भंडार के निर्माण के लिए जिन कीमतों पर सरकार खाद्यान्न खरीदती है, वेः (2001)

(a) न्यूनतम समर्थन कीमतों के नाम से जानी जाती है
(b) वसूली कीमतों के नाम से जानी जाती है
(c) निर्गम कीमतों के नाम से जानी जाती है
(d) उच्चतम (सीलिंग) कीमतों के नाम से जानी जाती हैं

3. व्यापक फसल बीमा योजना के स्थान पर राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना लागू की गईः (2001)

(a) वर्ष 1997 में
(b) वर्ष 1998 में
(c) वर्ष 1999 में
(d) वर्ष 2000 में

4. भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, निम्नलिखित गतिविधियों पर विचार कीजिएः (2002)

1. कृषि, वानिकी और मात्स्यिकी
2. विनिर्माण
3. व्यापार, होटल, परिवहन और संचार
4. वित्त-पोषण, बीमा, भूमि-भवन तथा व्यवसाय सेवाएं

इन क्षेत्रों का साधन लागत पर निवल धरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लिए स्थिर कीमतों (2000-01) पर अंशदान का घटना क्रम है

(a) 3, 1, 2, 4
(b) 1, 3, 4, 2
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 1, 3, 2, 4

5. निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2003)

1. फल उत्पादन में भारत का विश्व में प्रथम स्थान है।
2. तम्बाकू के निर्यात में भारत का विश्व में द्वितीय स्थान है।

इनमें से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) दोनों में से कोई भी नहीं

6. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2004)

1. खाद्यान्नों के प्रापण के संबंध में भारत सरकार ने प्रापण लक्ष्य अपनाया है न कि मुक्त प्रापण नीति।
2. भारत सरकार केवल अनाज के लिए न्यूनतम समर्थन कीमत की घोषण करती है।
3. लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (TPDS) के अन्तर्गत वितरण में भारत सरकार द्वारा राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों को गेहूँ तथा चावल समान केन्द्रीय निर्गम कीमतों पर दिए जाते हैं।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3

7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2004)

देश में तिलहन की माँग को पूरा करने के लिए भारत अभी भी आयात पर निर्भर करता है, क्योंकि

1. किसान अन्य खाद्यान्नों के पैदा करने को अधिमान देते हैं जिनकी समर्थन कीमतें अधिक लाभकारी हैं
2. तिलहन की फसलों की पैदावार अधिकांशतः वर्षा पर निर्भर करती है
3. पेड़ों से उत्पन्न बीजों तथा चावल चोकर से तेल निकालने की प्रक्रियाओं को अभी प्रयोग में नहीं लाया गया
4. तिलहन की फसल को पैदा करने की अपेक्षा तिलहन का आयात बहुत सस्ता पड़ता है

उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

8. खाद्य और पोषण मंडल, भारत सरकार के कौन-से मंत्रालय के अधीन कार्यरत हैं? (2005)

(a) कृषि मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय

9. भारत में, नीचे दिए गए खाद्यानों का उनके उत्पादन (मिलियन टन में) का सही हृसवान क्रम कौन सा है? (2007)

(a) गेहूँ - चावल - दालें - मोटे अनाज
(b) चावल - गेहूँ - दालें - मोटे अनाज
(c) गेहूँ - चावल - मोटे अनाज - दालें
(d) चावल - गेहूँ - मोटे अनाज - दालें

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

10. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2009)

1. कृषि लागत और कीमत आयोग 32 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन कीमतों की सिफारिश करता है।
2. केन्द्रीय उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन आरम्भ किया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

(a) केवल1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

11. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का एक लक्ष्य धारणीय रीति से देश के चुनिंदा जिलों में खेतीगत जमीन में बढ़ोतरी और उत्पादकता में वृद्धि लाना है। ये फसलें कौन-कौन सी हैं? (2010)

(a) केवल चावल और गेहूं
(b) केवल चावल, गेहूं और दलहन
(c) केवल चावल, गेहूं और दलहन और तिलहन
(d) चावल, गेहूं, दलहन, तिलहन और सब्जियां

12. निम्नलिखित में से किस एक समिति ने उद्योग में लघु क्षेत्रा के लिए वस्तुओं का आरक्षण समाप्त करने की सिफारिश की? (2002)

(a) आबिद हुसैन समिति
(b) नरसिह्मम समिति
(c) नायक समिति
(d) राकेश मोहन समिति

13. वर्ष 2001 में, प्रधानमंत्री ने पांच वर्ष के उत्पाद-शुल्क अवकाश की घोषण की (2002)

(a) चक्रवात प्रवृत तटीय आंध्र प्रदेश के उद्योगों के लिए
(b) उत्तर-पूर्व के सीमान्त राज्यों के उद्योगों के लिए
(c) भूकम्प से बरबाद हुए कच्छ जिले के उद्योगों के लिए
(d) हाल ही में गठित छत्तीसगढ़ और झारखंड राज्य के उद्योगों के लिए

14. भारत में सार्वजनिक क्षेत्रा के उपक्रमों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2002)

1. भारतीय खनिज एवं धातु व्यापार निगम लिमिटेड भारत का सबसे बड़ा गैर-तेल आयातक है।
2. भारतीय परियोजना एवं उपस्कर निगम लिमिटेड उद्योग मंत्रालय के अधीन है।
3. भारतीय निर्यात ऋण तथा गारंटी निगम लिमिटेड का एक उद्देश्य विभिन्न निर्यात माल के गुणवता नियंत्राण और लादान-पूर्व अनिवार्य निरीक्षण को लागू करना है।

इनमें से कौन सा/कौन से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3

15. वर्ष 2000-01 में निम्न उद्योगों में से किस एक का अधिकतम संवृद्धि दर था? (2003)

(a) सीमेंट
(b) कोयला
(c) बिजली
(d) इस्पात

16. वर्ष 2002-03 में भारत में उत्पादित खनिजों के रूपयों में मान का सही अवरोही क्रम निम्न में से कौन-सा है? (2004)

(a) धात्विक खनिज-ईंधन खनिज-अधात्विक खनिज
(b) ईंधन खनिज - धात्वि खनिज-अधात्विक खनिज
(c) धात्विक खनिज-अधात्विक खनिज-ईंधन खनिज
(d) ईंधन खनिज-अधात्विक खनिज-धात्विक खनिज

17. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित हैं?(2005)

उद्यम औद्योगिक समूह

18. सार्वजनिक सीमित कंपनी के स्वामित्व वाला भारत का सर्वप्रथम विमानपत्तन निम्नलिखित में से कौन-सा है? (2005)

(a) डबोलिम विमानपत्तन, गोवा
(b) कोचीन विमानपत्तन
(c) हैदराबाद विमानपत्तन
(d) बंगलौर विमानपत्तन

कूटः

(a) 1, 2 और 3
(b) 3 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) 2, 3 और 4

19. भारत में हाल में ही इस्पात उद्योग के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2007)

1. वाइजैग स्टील प्लांट (RINL) मिनी रत्न घोषित हुआ है।
2. IISCO का SAIL के साथ विलयन पूरा हो गया है।

कूटः

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

20. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः (2009)

1. अशोक लेलैंड : हिन्दुजा समूह
2. हिंडाल्को उद्योग : ए. वी. बिड़ला समूह
3. सुजलॉन एनजी : पुँज लायक समूह

उपर्युक्त युग्मों में से कौन सा/से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

21. निम्नलिखित संस्थाओं पर विचार कीजिएः (2009)

1. क्रिस्टीज
2. ओसियान्स
3. सौथबीज

उपर्युक्त में से कौन सा/से नीलामकर्ता है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

22. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः (2009)

ऑटोमोबाइल निर्माता मुख्यालय

1. बी.एम. डब्ल्यू.ए.जी. : यू.एस.ए.
2. डाएमलर ए.जी. : स्वीडन
3. रेनॉल्ट एस.ए. : फ्राँस
4. वोक्सवैगन ए.जी. : जर्मनी

उपर्युक्त युग्मों में से कौन सा/से सही सुमेलित है/हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) 3 और 4
(c) केवल 4
(d) 1, 2 और 4

23. निम्नलिखित में से कौनसी एक औषध/औषध निर्माता कम्पनी नहीं है? (2009)

(a) शेवरोन
(b) निकोलन पीरामल
(c) फाइजर
(d) जाइडस कैडिला

24. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2009)

1. एम.एम.टी.सी. लिमिटेड भारत का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक संगठन है।
2. नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड की स्थापना एम.एम.टी.सी. ने उड़ीसा सरकार के साथ संयुक्त रूप से की है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

25. निम्नलिखित संगठनों पर विचार कीजिए : (2001)

1. अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण तथा विकास बैंक
2. अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम
3. अन्तर्राष्ट्रीय कृषि विकास कोष
4. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

इनमें से कौन-कौन से संयुक्त राष्ट्र के अभिकरण हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

26. WTO का पूर्ववर्ती नाम थाः

(a) UNCTAD
(b) GATT
(c) UNIDO
(d) OEC

27. वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट 2001 का मूल विषय हैः (2001)

(a) योजना से बाजार की ओर
(b) विकास के लिए ज्ञान
(c) दरिद्रता पर प्रहार
(d) परिवर्तनशील विश्व में राज्य

28. विकासशील देशों को विश्वव्यापी पूंजी-प्रवाह में नब्बे के दशक में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। पूर्वी एशियाई वित्तीय संकट और लैटिन अमेरिकी अनुभव को देखते हुए किस प्रकार अन्तर्वाह मेजबान देश के लिए अच्छा है? (2002)

(a) व्यावसायिक ऋण
(b) विदेशी प्रत्यक्ष निवेश
(c) विदेशी पोर्टफोलियो निवेश
(d) बाहृ व्यावसायिक ऋण

29. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : (2002)

1. दि वर्ल्ड इंटिलेक्ट्यूअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन (WIPO) यूनाइटेड नेशन्स सिस्टम ऑफ ऑर्गेनाइजेशन्स की एक विशिष्ट एजेंसी है।
2. WIPO का मुख्यालय रोम में है।
3. दि ट्रेड रिलेटिड एस्पेक्ट्रम ऑफ इंटिलक्टृयूअल प्रोपर्टी राइट्स (TRIPS)  एग्रीमेंट विश्व व्यापार संगठन (WTO) के सभी सदस्यों के लिए बाध्यकारी है।
4. WTO के न्यूनतम विकसित सदस्य देशों के लिए TRIPS एग्रीमेंट के लागू होने की सामान्य तारीख से 20 वर्षो की अवधि के लिए इस एग्रीमेंट के प्रावधानों को लागू करना आवश्यक नहीं है।

कूटः

(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) 1 और 3

30. निम्न देशों में से किस एक का प्रति व्यक्ति ळक्च् न्यूनतम है? (2003)

(a) चीन
(b) भारत
(c) इंडोनेशिया
(d) श्रीलंका

31. निम्न कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है? (2003)

(a) विश्व में नाइट्रोजनी उर्वरक का भारत दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।
(b) विश्व में इस्पात उत्पादन में भारत विश्व का नौवां सबसे बड़ा देश है।
(c) विश्व में रेशम का भारत दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है
(d) कोयले के उत्पादन में विश्व में भारत का तृतीय स्थान है।

32. विशेषज्ञ आभासी जल व्यापार को विश्व की जल-समस्या के हल के रूप में देख रहे हैं। आभासी जल से अभिप्राय क्या है? (2005)

(a) सामान्य जल को प्रतिस्थापित करने वाले गुरू जल का आयतन
(b) किसी वस्तु अथवा सेवा के उत्पादन के लिए आवश्यक जल का आयतन
(c) वर्षा-जल संचयन द्वारा बचाये गए जल का आयतन
(d) प्रभावी बाढ़-नियन्त्राण के द्वारा उपयोग में आने वाले जल का आयतन

33. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2005)

1. कम आय वाले देश जो अधिक ऋणभार से ग्रस्त हैं, को अधिक सहायता देने के लिए, अन्तर्राष्ट्रीय विकास संगठन (IDA) द्वारा निर्धनता न्यूनीकरण तथा संवृद्धि सुविधा (पॉवर्टी रिडक्शन एंड ग्रोथ फेसिलिटि) (PRGF) स्थापित की गई है।

2. IMF संस्थान के कार्यक्रम के आंशिक रूप में सिंगापुर क्षेत्राय प्रशिक्षण संस्थान (STI) एक ऐसा संस्थान है जो समष्टि अर्थशास्त्रा विश्लेषण और नीति, तथा सम्बद्ध विषयों पर प्रशिक्षण देता है।

कूटः

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2

34. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : (2005)

1. अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरण संघ (ISO) का मुख्यालय रोम में है।
2. (ISO) 9000 गुणवत्ता प्रबन्धन तंत्र और मानकों से सम्बद्ध है।
3. (ISO) 14000 पर्यावरण प्रबन्धन तंत्र मानकों से सम्बद्ध है।

कूटः

(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 3
(c) 2 और 3
(d) कोई भी नहीं

35. सहभागिता नोट (Pariticipatory Notes) (PNs) निम्नलिखित में से किस एक से संबंधित हैं? (2007)

(a) भारतीय संचित निधि
(b) विदेशी संस्थागत निवेशक
(c) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(d) क्योटो प्रोटोकाल

36. संयुक्त राष्ट्र मुद्रा और वित्तीय सम्मेलन (युनाइटेड नेशन्स मॉनेटरी ऐण्ड फाइनांशियल कांफ्रेंस) जिसमें IBRD, GATT और IMF की स्थापना के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे, सामान्यतः क्या कहलाता है? (2008)

(a) बांडुंग सम्मेलन
(b) ब्रेट्टन वुड्स सम्मेलन
(c) वरसेलेस सम्मेलन
(d) याल्टा सम्मेलन

37. भारत निम्नलिखित में से किनका सदस्य है? (2008)

1. एशियाई विकास बैंक
2. एशिया-प्रशान्त आर्थिक सहयोग
3. कोलम्बो योजना
4. आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

कूटः

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

38. विश्व अर्थव्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है? (2009)

(a) जे.पी. मौर्गन चेज : वित्तीय सेवाएं
(b) रोश होलि्डग ए.जी. : वित्तीय सेवाएं
(c) डब्ल्यू. एल. रौस : प्राइवेट ईक्विटी फर्म एंड कम्पनी
(d) वारबर्ग पिन्कस : प्राइवेट ईक्विटी फर्म

39. वेनेजुएला को छोड़कर दक्षिण अमेरिका का निम्नलिखित में से कौनसा एक देश ओपेक (OPEC)  का सदस्य है?(2009)

(a) अर्जेन्टीना
(b) ब्राजील
(c) इक्वेडोर
(d) बोलीविया

40. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए- (2010)

1. ब्राजील
2. मेक्सिको
3. दक्षिण अफ्रीका

UNCTAd  के अनुसार, उपर्युक्त में से कौन सा/से देश उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं कोटि का/की है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

41. निम्नलिखित में से क्या एक संयुक्त राष्ट्र संघ से सम्बद्ध नहीं है? (2010)

(a) बहुपक्षीय निवेश गारंटी अभिकरण (मल्टीलेटरल इनवेस्टमेंट गारंटी एजेंसी)
(b) अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन)
(c) अंतर्राष्ट्रीय निवेश विवाद समझौता केन्द्र (इंटरनेशनल सेंटर फॉर सैटिलमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट डिस्प्यूट्स)
(d) अंतर्राष्ट्रीय निपटारा बैंक (बैंक फॉर इंटरनेशनल सैटिलमेंट)

42. BRIC देशों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- (2010)

1. वर्तमान में, चीन का सकल घरेलू उत्पाद, अन्य तीनों देशों के सकल घरेलू उत्पाद के योग से अधिक है।
2. चीन की जनसंख्या किन्हीं अन्य दो देशों की जनसंख्या के योग से अधिक है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ह 2

43. विवादों को सुलझाने हेतु संदर्भ बिंदु के रूप में प्रयुक्त अंतर्राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मानकों के संबंध में WTO निम्नलिखित में से किसके साथ सहयोग करता है? (2010)

(a) कोडेक्स एलीमेटेरियस कमीशन
(b) अंतर्राष्ट्रीय मानक उपभोक्ता संघ (इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ स्टेंडर्ड यूसर्स)
(c) अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर स्टेंडडाईजेशन)
(d) विश्व मानक सहकार (वर्ल्ड स्टेंडडर्स कोऑपरेशन)

44. मूल्य के संदर्भ में, 1997-1998 में 1999-2000 तक तीन वर्ष अवधि के दौरान भारत द्वारा निम्नलिखित में से किस एक वस्तु का अधिकतम कृषि निर्यात किया गया? (2002)

(a) अनाज
(b) समुद्री उत्पाद
(c) मसाले
(d) चाय

45. भारत का अधिकतम विदेश-व्यापार है (2002)

(a) यूएसए के साथ
(b) जापान के साथ
(c) जर्मनी के साथ
(d) यूएई के साथ

46. कथन (A): नई EXIM नीति उदारवादी व बाजारपरक है तथा भूमण्डलीय व्यापार के अनुकूल है।
कारण (R): GATT ने अर्थव्यवस्था के उदारीकरण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। (2003)

47. वर्ष 2000-01 में भारत द्वारा आयात की गई निम्न वस्तुओं में से रुपयों के नामांकन में कौन सी शीर्षस्थ थी? (2003)

(a) खाद्य तेल
(b) उर्वरक
(c) कार्बनिक तथा अकार्बनिक रासायनिक द्रव्य
(d) मोती, कीमती एवं कम कीमती पत्थर (रत्न)

48. निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2003)

1. वर्ष 2001-02 में भारत द्वारा कच्चे तेल व पेट्रोलियम उत्पादों के आयात की मात्रा उसके कुल आयात की 27% थी।
2. 2001-02 में पिछले वर्ष की तुलना में भारत द्वारा निर्यात में 10%वृद्धि हुई।

इनमें से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) दोनों में से कोई भी नहीं

49. कथन (A): वर्ष 2001-02 में भारत के कुल निर्यात के मान में 2.17% झुकाव आया और उसमें ऋणात्मक विकास हुआ। (2003)

50. निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2003)

1. पिछले पाँच वर्षो में भारत के सॉफ्टवेयर निर्यात मे चक्रवृद्धि वार्षिक विकास दर लगभग 60% रही है।
2. वर्ष 2001-02 में भारत में सॉफ्टवेयर तथा सेवा उद्योग में कुल रूपया-तुल्यांक विकास लगभग 28% रहा।

इन कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

51. निम्नलिखित कम्पनियों में से कौन-सी वर्ष 2002-03 में सूचना प्रौद्योगिकी (आइ.टी.) प्रक्रिया सामग्री और सेवाओं की सबसे बड़ी निर्यातक रही? (2004)

(a) बिरलासॉफ्ट
(b) इन्फोसिस टेक्नोलोजीस
(c) टाटा कन्सलटेन्सी सर्विसेज
(d) विपरो टेक्नोलोजीस

52. तिरुपुर, विश्व के अनेक क्षेत्रों को निम्नलिखित वस्तुओं में से किसके निर्यात के लिए सुप्रसिद्ध है? (2005)

(a) रत्न और आभूषण
(b) चमड़े का सामान
(c) बुने हुए वस्त्रा
(d) दस्तकारी का सामान

53. कथन (A): 2002-03 में पहला अवसर था, जबकि भारत से 50 अरब (बिलियन) अमरीकी डॉलर से अधिक का निर्यात हुआ।
कारण (R): वर्ष 2002-03 में पहला अवसर था, जबकि भारत से 50 अरब (बिलियन) अमरीकी डॉलर से अधिक का निर्यात हुआ।

54. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : (2006)

1. भारत में वित्तीय वर्ष 2004-05 में, वित्तीय वर्ष 2003-04 में होने वाले निर्यात (रूपए पदों में) पर 10% के भीतर वृद्धि हुई है।
2. WTO  के अनुसार वर्ष 2005 में विश्व में व्यापारिक निर्यातों में भारत का अंश 2% से अधिक हो गया।

कूटः

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2

55. कथन (A): शेष विश्व के साथ आर्थिक संव्यवहार का सुचारू चित्राण करने के लिए व्यापार शेष की तुलना में अदायगी-संतुलन बेहतर है। (2006)
कारण (R): अदायगी-संतुलन दोनों दृश्य तथा अदृश्य मदों के निनिमय को सम्मिलित करता है जबकि व्यापार शेष ऐसा नहीं करता।

56. TRIPS समझौते का अनुपालन करने के लिए भारत ने जियोग्राफिकल इंडिकेशन्स ऑफ गुड्स (रेजिस्ट्रेशन एवं प्रोटैक्शन) ऐक्ट, 1999 अधिनियमित किया। ‘व्यापार चिन्ह’ (ट्रेड मार्क) तथा भौगोलिक संकेट (जियोग्राफिकल इंडिकेशन) के बीच निम्नलिखित अंतर है/हैं- (2010)

1. व्यापार चिन्ह किसी व्यक्ति या कंपनी का अधिकार है जबकि भौगोलिक संकेट किसी एक समुदाय का अधिकार है।
2. व्यापार चिन्ह को अनुज्ञप्त नहीं किया जा सकता, जबकि भौगोलिक संकेट को अनुज्ञप्त, नहीं किया जा सकता।
3. व्यापार चिन्ह उत्पादित माल के लिए समनुदेशित किया जाता है, जबकि भौगोलिक संकेट केवल कृषि माल/उत्पाद तथा हस्तशिल्प के लिए समनुदेशित किया जाता है।

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

57. फरवरी 2006 में प्रभावी हुआ SEZ  ऐक्ट, 2005 के कुछ उद्देश्य हैं। इस संदर्भ में, निम्नलिखित पर विचार कीजिएः (2010)

1. अवसंरचना (इन्फ्रास्ट्रक्चर) सुविधाओं का विकास
2. विदेशी स्रोतों से निवेश को प्रोत्साहन
3. केवल सेवा क्षेत्रा में निर्यात को प्रोत्साहन

उपर्युक्त में से कौन सा/से, इस ऐक्ट के उद्देश्य है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

58. भारत में आने वाला प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) बड़ी मात्रा में मारिशस से आता हैः न कि यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस जैसी अनेक बड़ी और परिपक्व अर्थव्यवस्थाओं से। इसका क्या कारण है? (2010)

(a) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश लेने में भारत कुछ देशों को अधिमान देता है।
(b) भारत का मॉरिशस के साथ दोहरा करारोपण परिहार समझौता है
(c) मॉरिशस के अधिकांश नागरिक भारत के साथ नृजातीय तादात्म्य रखते हैं और इस कारण भारत में निवेश करने में सुरक्षित महसूस करते हैं
(d) वैश्विक जलवायु परिवर्तन के भावी खतरों को देखते हुए मॉरिशस बहुत बड़े स्तर पर भारत में निवेश कर रहा है।

59. भारत और यूरोपीय संघ के बीच द्विपक्षीय व्यापार वार्ता के संदर्भ में, यूरोपीय कमीशन और यूरोपीय काउंसिल के बीच क्या अंतर है? (2010)

1. यूरोपीय कमीशन व्यापार वार्ता में यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि यूरोपीय काउंसिल यूरोपीय संघ की आर्थिक नीतियों संबंधी मामलों के विधि-निर्माण में भाग लेती है।
2. यूरोपीय कमीशन सदस्य देशों की सरकार या राज्य के अध्यक्षों से बनता है, जबकि यूरोपीय काउंसिल यूरोपीय संसद् द्वारा मनोनीत व्यक्तियों से बनी होती है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

60. भारत में पंचवर्षीय योजना अंतिम रूप से अनुमोदित की जाती है (2002)

(a) केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा
(b) प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा
(c) योजना आयोग द्वारा
(d) राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा

61. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में निरूपित समावेशी विकास निम्नलिखित में से किस एक को सम्मिलित नहीं करता? (2010)

(a) गरीबी में कमी लाना
(b) रोजगार अवसरों का विस्तार करना
(c) पूंजी बाजार का सशक्तिकरण करना
(d) लिंग असमता में कमी लाना

62. भारत की पंचवर्षीय योजनाओं के संदर्भ में, औद्योगीकरण के ढांचे में परिवर्तन के अंतर्गत भारी उद्योग का महत्व कम करते हुए आधारिक संरचनाओं (इन्फ्रास्ट्रक्चर) पर बल देने की शुरूआत किस योजना से की गई? (2010)

(a) चौथी योजना
(b) छठी योजना
(c) आठवीं योजना
(d) दसवीं योजना

63. भारत सरकार द्वारा जारी की गई थोक मूल्य सूचकांक की नई श्रृंखला हैः (2001)

(a) 1981-82 के आधार मूल्यों के संदर्भ में
(b) 1990-91 के आधार मूल्यों के संदर्भ में
(c) 1993-94 के आधार मूल्यों के संदर्भ में
(d) 1994-95 के आधार मूल्यों के संदर्भ में

64. निम्नलिखित पर विचार कीजिएः (2002)

1. जनता के पास मुद्रा
2. बैंकों के पास मांग जमा (डिमांड डिपॉजिट्स)
3. बैंकों के पास समय जमा (टाइम डिपॉजिट्स)

भारत में व्यापक धन (ब्रांड मनी) (एम 3) में शामिल हैं?

(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

65. वर्ष 2000-01 के दौरान भारत के निम्नलिखित प्रमुख शेयर बाजारों में सर्वाधिक कारोबार करने वाला बाजार है (2002)

(a) बम्बई शेयर बाजार
(b) कलकत्ता शेयर बाजार
(c) दिल्ली शेयर बाजार
(d) राष्ट्रीय शेयर बाजार

66. भारत की निम्न वित्तीय संस्थाओं पर विचार कीजिएः (2002)

1. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई)
2. भारतीय औद्योगिक प्रत्यय एवं निवेश निगम (आईसी आईसीआई)
3. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई)
4. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)

इन संस्थाओं की स्थापना का सही कालक्रम है

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 4, 1, 2, 3

67. थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2002)

1. 1993-94=100 को आधार मानते हुए नई डब्ल्यूपीआई श्रृंखला अप्रैल 1998 से प्रभावी हुई।
2. नई डब्ल्यूपीआई श्रृंखला में, बुनियादी वस्तुओं का भारित महत्व 10 प्रतिशत अंकों तक कम हो गया है।
3. बिजली का भारित महत्व नई डब्ल्यूपीआई श्रृंखला में बढ़ गया है।

कूटः

(a) 1, 2 और 3
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1 और 2

68. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : (2002)

रुपए की पूर्ण विनिमेयता का अभिप्राय हो सकता है

1. अन्य अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राओं के साथ इसका मुक्त प्रवाह।
2. देश के भीतर और बाहर किसी निर्धारित स्थान पर किसी अन्य अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा के साथ इसका सीधा आदान-प्रदान।
3. इसके द्वारा किसी अन्य अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा की ही भांति कार्य करना।

कूटः

(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

69. किसी कम्पनी के डिबेंचरधारक उसके (2003)

(a) शेयरधारक होते हैं
(b) लेनदार होते हैं
(c) देनदार होते हैं
(d) निदेशक होते हैं

70. भारत में भारतीयों द्वारा 1881 में स्थापित हुआ तथा उनके प्रबंध में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक था (2003)

(a) हिन्दुस्तान कॉमर्शियल बैंक
(b) अवध कॉमर्शियल बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) पंजाब एण्ड सिंध बैंक

71. भारत में FEMA के संदर्भ निम्न में सही है? (2003)

(a) विदेशी मुद्रा नियमन कानून FERA का वर्ष 2001 में विदेशी मुद्रा प्रबंध कानून FEMA द्वारा प्रतिस्थापन हुआ
(b) FERA को 31 मई, 2002 तक एक वर्ष के लिए निश्चित कालिक (सनसेट) खंड दिया गया था ताकि प्रवर्तन निदेशालय अनिर्णीत विषयों की जांच पड़ताल पूरी कर ले
(c) FEMA के अंतर्गत विदेशी मुद्रा के नियमों के उल्लंघन को दंडनीय अपराध मानना समाप्त हो गया है
(d) नई पद्धति के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय विदेशी मुद्रा के नियमों का उल्लंघन करने वालों का अभियोजन कर सकता है तथा उन्हें बन्दी बना सकता है

72. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिएः (2004)

1. भारत में गृह-निर्माण वित्त की शीर्ष संस्था-राष्ट्रीय गृह बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाले समानुषंगी के रूप में स्थापित की गई।
2. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक, भारतीय औद्योगिक विकास बैंक के पूर्ण स्वामित्व वाले समानुषंगी के रूप में स्थापित किया गया।

कूटः

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2

73. निम्नलिखित कथनों पर विचार किजिए (2005)

1. वर्ष 2004 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 125 अरब अमेरीकी डालर के अंक को पार नहीं कर पाया
2. थोक मूल्य सूचकांकों की श्रृंखला जो अप्रैल, 2004 को शुरू हुई, का आधार वर्ष 1993-94 है।

कूटः

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनो 1 और 2
(d) कोई भी नहीं

74. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2005)

1. सेंसेक्स, बम्बई स्टॉक एक्सचेंज  (BSE) में उपलब्ध 50 अधिकतम महत्वपूर्ण स्टॉकों पर आधारित होता है
2. सेंसेक्स के परिकलन के लिए सभी सेंसेक्स स्टॉकों को आनुपातिक भारिता दी जाती है।
3. न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज विश्व की सबसे पुरानी स्टॉक एक्सचेंज है।

कूटः

(a) केवल 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) कोई भी नहीं

75. निम्न भारतीय बैंकों में से कौन सा एक राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं है? (2006)

(a) कॉर्पोरेशन बैंक
(b) देना बैंक
(c) फेडरेल बैंक
(d) विजया बैंक

76. बेसल II, निम्नलिखित में से किस एक से संबंधित है? (2007)

(a) नागर विमानन में सुरक्षा के अन्तरराष्ट्रीय मानकों से
(b) साईबर अपराधों के प्रतिकूल, उपायों से
(c) खिलाड़ियों द्वारा नशीले पदार्थो के दुरूपयोग के प्रतिकूल, उपायों से
(d) किसी बैंक की पूँजी की पर्याप्तता के मापन के लिए अन्तरराष्ट्रीय मानकों से

77. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : (2007)

1. रेपो दर ऐसी दर है जिस पर अन्य बैंक भारतीय रिजर्व बैंक से धनराशि उधार लेते हैं
2. किसी देश के गिनी गुणांक के 1 के मान का अभिप्राय है कि उस देश की जनता में प्रत्येक की आय पूर्णतः समान है।

कूटः

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) न 1 और न ही 2

78. भारत में राष्ट्रीय आवास बैंक निम्नलिखित में से किस की एक पूर्ण स्वामित्व वाली समनुषंगी के रूप में स्थापित हुआ?

(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) भारतीय रिर्जव बैंक
(c) आईसीआईसीआई
(d) भारतीय जीवन बीमा निगम

79. तारापोर समिति निम्नलिखित में से किस एक से संबंधित थी? (2007)

(a) विशेष आर्थिक क्षेत्रा
(b) पूर्ण पूंजी लेखा संपरिवर्तनीयता
(c) विदेश मुद्रा भंडार
(d) भारतीय अर्थव्यवस्था पर तेल की कीमतों का प्रभाव

80. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः (2009)

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 4
(d) केवल 3

81. स्वतंत्र भारत की अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसी एक, सर्वप्रथम घटित होने वाली घटना थी? (2009)

(a) बीमा कंपनियों का राष्ट्रीयकरण
(b) भारतीय स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकरण
(c) बैंकिंग रेगुलेशन ऐक्त का अधिनियमन
(d) पहली पंचवर्षीय योजना लागू करना

82. हाल के भारतीय समाचारों के संदर्भ में MCX-SX क्या है? (2009)

(a) एक तरह का सुपर-कम्प्यूटर
(b) चंद्रमा संघट्ट अन्वेषी (मून इम्पैक्ट प्रोब) का नाम
(c) स्टॉक एक्सचेंज
(d) नाभिकीय-शक्तियुक्त पनडुब्बी

83. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए : (2009)

बृहद् बैंक                         उत्पत्ति का देश

1. ए.बी.एन. ऐमरो बैंक :     यू.एस.ए.
2. बारक्लेज बैंक :                 यू.के.
3. कूकमिन बैंक :                जापान

उपर्युक्त युग्मों में से कौन सा/से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) 2 और 3

84. निम्नलिखित में से कौन-सी पारिभाषिक शब्दावली उस क्रिया विधि को इंगित करती है जिसके माध्यम से वाणिज्य बैंक सरकार को उधार देता है? (2010)

(a) नकदी उधार अनुपात (कैश क्रेडिट रेशियो)
(b) ऋण सेवा दायित्व (डेट सर्विस ऑर्ब्लिगेशन)
(c) तरलता समायोजना सुविधा (लिक्विडिटी एडजस्टमेंट फेसिलिटी)
(d) सर्वाधिक तरलता अनुपात (स्टैट्यूटरी लिक्विडिटी रेशियो)

85. निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन अवस्फीति का उपयुक्त वर्णन करता है? (2010)

(a) यह दूसरी मुद्राओं की तुलना में मुद्रा मान में अचानक आई गिरावट है
(b) यह अर्थव्यवस्था के वित्तीय तथा वास्तविक क्षेत्रों में आई सतत मंदी है
(c) यह माल तथा सेवाओं के सामान्य कीमत स्तर में आई सतत गिरावट है
(d) यह मुद्रास्फीति दर में एक निश्चित समय अवधि में आई गिरावट है।

86. भारत में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2010)

1. ये सरकार द्वारा जारी प्रतिभूतियों के अधिग्रहण में भाग नहीं ले सकते।
2. ये बचत खाते की तरह मांग निक्षेप (डिमांड डिपोजिट) स्वीकार नहीं कर सकते।

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

87. वित्तीय निवेशों के विशिष्ट वग्व्यवहार में, मंदड़िया (Bear) शब्द किसका द्योतक है? (2010)

(a) उस निवेशक का, जो यह महसूस करता है कि अमुक प्रतिभूति की कीमत गिरने वाली है
(b) उस निवेशक का, जो यह महसूस करता है कि अमुक शेयरों की कीमत बढ़ने वाली है
(c) उस शेयरधारक या बॉन्डधारक का, जिसकी किसी, वित्तीय या अन्यथा, कंपनी में हिस्सेदारी है
(d) उस उधारदाता का, जो कर्ज देता है या बॉन्ड खरीदता है।

88. भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए- (2010)

पद                     सर्वोयुक्त

1. मेल्टडाउन                     स्टॉक कीमतों की गिरावट
2. मंदी (रिसेमन)             संवृद्धि दर की गिरावट
3. स्लो-डाउन                    सकल घरेलू उत्पाद की गिरावट

उपर्युक्त में से कौन सा/से युग्म सह सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

89. निम्नलिखित में से कौन सी मुद्रा/मुद्राएं कृत्रिम समझी जाती है/हैं? (2010)

(a) ADR
(b) GDR
(c) SDR
(d) ADR और SDR दोनों

90. भारत में सभी राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंकों में बचत खातों पर दी जाने वाली ब्याज दरें किसके द्वारा निर्धारित की जाती है? (2010)

(a) केंद्रीय वित्त मंत्रालय
(b) केंद्रीय वित्त आयोग
(c) भारतीय बैंक संघ
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

91. जब भारतीय रिजर्व बैंक नकदी रिजर्व अनुपात में वृद्धि की घोषणा करता है, तो इसका तात्पर्य क्या है? (2010)

(a) वाणिज्य बैंकों के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा होगी
(b) भारतीय रिजर्व बैंक के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा होगी
(c) केन्द्र सरकार के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा होगी
(d) वाणिज्य बैंकों के पास उधार देने के लिए अपेक्षाकृत अधिक मुद्रा होगी

92. भारत में बैंकिंग लोकपाल संस्था के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही नहीं है? (2010)

(a) बैंकिंग लोकपाल की नियुक्ति भारतीय रिजर्व बैंक करता है
(b) बैंकिंग लोकपाल भारत में खाता रखने वाले अनिवासी भारतीयों की शिकायतें सुन सकता है
(c) बैंकिंग लोकपाल द्वारा पारित आदेश अंतिम और संबंधित पक्षों के लिए बाध्यकारी हैं
(d) बैंकिंग लोकपाल द्वारा दी गई सेवाएं निःशुल्क होती हैं

93. भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित पर विचार कीजिएः (2010)

1. बैंकों का राष्ट्रीकरण
2. क्षेत्राय ग्रामीण बैंकों का गठन
3. बैंक शाखाओं द्वारा गांवा को अपनाना

उपर्युक्त में से किस/किन को, भारत में ‘वित्तीय समावेशन’ प्राप्त करने के लिए उठाए गए कदम/कदमों के रूप में माना जा सकता है?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

94. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- (2010)

भारत में वाणिज्यिक बैंकों के कार्यो में शामिल हैं

1. ग्राहकों की ओर से, शेयरों एवं प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री।
2. वसीयतों के लिए निष्पादक तथा न्यासी के रूप में कार्य करना।

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

95. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- (2010)

भारत में, शेयर बाजार तथा फ्यूचर्स बाजार में हुई लेन दोनों पर कर

1. संघ द्वारा लगाए जाते हैं
2. राज्यों द्वारा एकत्रित किए जाते हैं

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

96. निम्नलिखित पर विचार कीजिएः (2001)

1. बाजार ऋणादान
2. ट्रेजरी बिल
3. भारतीय रिजर्व बैंक को निर्गमित विशेष प्रतिभूतियां

इनमें से कौन आंतरिक ऋण का/के घटक है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

97. निम्नलिखित करों पर विचार कीजिएः (2001)

1. कंपनी कर
2. सीमा शुल्क
3. संपत्तिर कर
4. उत्पाद शुल्क

कूटः

(a) केवल 1
(b) 2 और 4
(c) 1 और 3
(d) 2 और 3

98. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिएः (2001)

99. भारत का विदेशी ऋण मार्च 2000 के अंत में 98,158 मिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर मार्च 2001 के अंत में 100,225 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया (2002)

(a) बहुपक्षीय और द्विपक्षीय ऋण में वृद्धि के कारण
(b) रुपया ऋण में वृद्धि के कारण
(c) वाणिज्यिक उधार और एनआरआई जमा पूंजी में वृद्धि के कारण
(d) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से लिए जाने वाले उधार में वृद्धि के कारण

100. भारतीय लोक वित्त के संदर्भ में, निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2002)

1. केन्द्रीय बजट में दर्शाए गए विदेशी ऋण ऐतिहासिक विनिमय दरों पर निर्भर होते हैं।
2. निरन्तर अधिक ऋण ने अर्थव्यवस्था में वास्तविक ब्याज दरों को ऊंचा रखा है।
3. हाल ही के वर्षो में राजकोषीय घाटे और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के बीच के बढ़ते अनुपात का निजी निवेशों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
4. ब्याज की अदायगी केन्द्र सरकार के योजनेत्तर राजस्व व्यय का अकेला सबसे बड़ा घटक है।

कूटः

(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

101. किसी देश को ऋण जाल में फंसा हुआ कहा जा सकता है यदि (2002)

(a) उसे अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा लगाई गई शर्तो का पालन करना पड़ता है
(b) उसे बकाया कर्ज पर ब्याज के भुगतान के लिए ऋण लेना पड़ता है
(c) विदेशी ऋणदाताओं ने उसे ऋण अथवा सहायता देने से इंकार कर दिया है
(d) विश्व बैंक बकाया ऋण के साथ-साथ नये ऋणों पर ब्याज की बहुत अधिक दर वसूल करता है

102. प्रत्यक्ष-करों पर वर्ष 2002 में डॉ. विजय एल. केलकर की अध्यक्षता में कार्यदल द्वारा दी गई सिफारिशों में निम्नलिखित में से कौन-सी एक नहीं है? (2004)

(a) सम्पति-कर की समाप्ति
(b) विधवाओं के लिए व्यक्तिगत आय की छूट सीमा को 1.20 लाख रूपये तक बढ़ाना
(c) मानक कटौती को हटाना
(d) सूचीबद्ध इक्विटी पर होने वाले लाभांश तथा पूँजी लाभ पर कर में छूट

103. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2004)

1. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण 26 जनवरी, 1950 को हुआ।
2. भारत सरकार के ऋण कार्यक्रमों का संचालन व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय द्वारा होता है।

कूटः

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2

104. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : (2005)

1. ग्लोबल ट्रस्ट बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में समामेलन किया गया है।
2. प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष करों से सम्बद्ध केलकर समिति की द्वितीय रिपोर्ट ने गृह-निर्माण ऋण से संबंधित छूटों की समाप्ति सहित अपनी प्रारंभिक सिफारिशें कायम रखी है।

कूटः

(a) 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2

105. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है? (2006)

राजकोषीय उत्तरदायित्व तथा बजट प्रबंधन अधिनियम (FRBMA)

(a) केवल राजकोषीय घाटे ;थ्पेबंस कमपिबपजद्ध से संबंधित है।
(b) केवल राजस्व घाटे ;त्मअमदनम कमपिबपजद्ध से संबंधित है।
(c) दोनों राजकोषीय तथा राजस्व घाटों से संबंधित हैं
(d) न राजकोषीय घाटे और न ही राजस्व घाटे से संबंधित है

106. शासन के संदर्भ में, निम्नलिखित पर विचार कीजिए- (2007)

1. विदेशी प्रत्यक्ष निवेश अंतर्वाह को प्रोत्साहन देना
2. उच्च शैक्षिक संस्थानों का निजीकरण करना
3. अधिकारी तंत्र की डाउनसाइजिंग करना
4. सार्वजनिक क्षेत्रा के उपक्रमों के शेयरों की बिक्री/ऑफलोडिंग

उपर्युक्त में से कौन से उपाय भारत में राजकोषीय घाटे पर नियंत्राण पाने के उपायों के रूप में काम आ सकते हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) केवल 3 और 4

107. निम्नलिखित पर विचार कीजिएः (2009)

1. अनुषंगी लाभ कर
2. ब्याज कर
3. प्रतिभूति लेन-देन कर

उपर्युक्त में से कौनसा/से प्रत्यक्ष कर है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

108. निम्नलिखित में से कौन सा एक, राजकोषीय उत्तरदायित्व तथा बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 (फिसकल रिस्पॉन्सीबिलिटी एंड बजट मैनेजमेंट ऐक्ट, 2003) में अनुबद्ध नहीं है? (2010)

(a) राजकोषीय वर्ष 2007-08 की समाप्ति तक राजस्व घाटे को खत्म करना
(b) केन्द्र सरकार द्वारा RBI से, कतिपय परिस्थितियों के सिवाय, उधार न लेना
(c) राजकोषीय वर्ष 2008-09 की समाप्ति तक प्राथमिक घाटे को खत्म करना
(d) सरकारी गारंटियों को, किसी भी वित्तीय वर्ष में, सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की प्रतिशतता के रूप में नियत करना।

109. सरकार के निम्नलिखित कार्यो पर विचार कीजिए। (2010)

1. कर दरों में कटौती करना
2. सरकारी व्यय को बढ़ाना
3. उपदानों को समाप्त करना

आर्थिक मंदी के संदर्भ में, उपर्युक्त कार्यो में से कौन सा/से ‘राजकोषीय उद्दीपन’ पैकेज का भाग माना/माने जा सकता/ते है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

110. भारत में, सकल कर राजस्व के प्रतिशत के रूप में निम्नलिखित में से किस एक कर की प्राप्तियों में विगत पांच वर्षो में उल्लेखनीय कमी आई है? (2010)

(a) सेवा कर
(b) व्यक्तिगत आय कर
(c) उत्पाद शुल्क
(d) निगम कर

111. किसी देश की आर्थिक संवृद्धि का सबसे उपयुक्त मापदण्ड हैं, उसका (2001)

(a) सकल घरेलू
(b) निवल घरेलू उत्पाद
(c) निवल राष्ट्रीय उत्पाद
(d) प्रति व्यक्ति वास्तविक आय

112. पद ‘राष्ट्रीय आय’ निरूपित करता हैः (2001)

(a) बाजार कीमतों पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद, मूल्य द्दास घटाकर
(b) बाजार कीमतों पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद, मूल्य द्दास घटाकर, विदेश से प्राप्त निवल कारक आय जोड़कर
(c) बाजार कीमतों पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद, मूल्य द्दास और अप्रत्यक्ष करों को घटाकर, उपदान जोड़कर
(d) बाजार कीमतों पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद, विदेश से प्राप्त निवल कारक आय घटाकर

113. भारत के सकल घरेलू उत्पाद में नीचे दिए गए भिन्न क्षेत्रों के योगदान का कौन सा एक सही द्दासवान क्रम है? (2007)

(a) सेवा-उद्योग-कृषि
(b) सेवा-कृषि-उद्योग
(c) उद्योग-कृषि-सेवा
(d) उद्योग-सेवा-कृषि

114. विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (1997-2000) का वृहत्तम भाग माना गयाः (2001)

(a) खाद्य एवं खाद्य-उत्पाद क्षेत्राक को
(b) इंजीनियरी क्षेत्राक को
(c) इलेक्ट्रॉनिकी एवं विद्युत् उपकरण क्षेत्राक को
(d) सेवाएं क्षेत्राक को

115. निम्नलिखित समितियों में से किसने वित्तीय क्षेत्राक के सुधारों के बारे में विचार कर सुझाव दिए? (2001)

(a) आबिद हुसैन समिति
(b) भगवती समिति
(c) चेल्लैया समिति
(d) नरसिंहम समिति

116. भारत में विद्युत् क्षेत्रा के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2002)

1. ग्रामीण विद्युतीकरण को प्रधानमंत्री की ग्रामोदय योजना के अंतर्गत मूलभूत न्यूनतम सेवा के रूप में समझा गया है।
2. विद्युत् में बिना किसी ऊपरी सीमा के शत प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की अनुमति है।
3. केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय ने 14 राज्यों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं।

इनमें से कौन-सा/कौन से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3

117. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2002)

फरवरी 1992 में राष्ट्रीय नवीकरण कोष स्थापित करने का उद्देश्य था

1. छंटनी अथवा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) से प्रभावित कर्मचारियों को प्रशिक्षण और परामर्श देना।
2. कर्मचारियों का पुनः परिनियोजन।

इनमें से कौन-कौन सा/से कथन सही है/हैं?

(a) 1 और 2 में से कोई नही
(b) 1 और 2 दोनों ही
(c) केवल 1
(d) केवल 2

118. निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2003)

1. भारत में निजी क्षेत्रों के बैंकों में भारतीय संप्रवर्तकों के अंशधारण की अधिकतम सीमा पूर्वदत्त पूंजी के 49% तक है।
2. भारत में निजी क्षेत्रा के बैंकों में स्वतः स्वीकृति के दायरे में सभी स्रोतों से 49% तक सीधे विदेशी निवेश की अनुमति है।

इनमें से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) कोई नहीं

119. वर्ष 2001-02 में सीधा विदेशी निवेश (FDI) से संबंधित भारत सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2003)

1. चाय क्षेत्रा में भारत द्वारा स्वीकृत 100% FDI  में से विदेशी फर्म को 4 वर्ष के भीतर 33% इक्विटी भारतीय भागीदार के पक्ष में विनिवेशित करनी होगी।
2. मुद्रण माध्यम (प्रिंट मीडिया) में सीधा विदेशी निवेश के संदर्भ में सबसे बड़े एकल भारतीय शेयरधारी का स्वामित्व 26% से अधिक रहेगा।

इन कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) कोई नहीं

120. BPCL  में सरकार का हिस्सा (2003)

(a) 70 प्रतिशत से अधिक है
(b) 60 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक है
(c) 50 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक है
(d) 50 प्रतिशत से कम है

121. गत दशक में, भारत में निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसने सबसे अधिक सीधा विदेशी निवेश अन्तर्वाह आकर्षित किया है? (2004)

(a) उर्वरक छोड़कर अन्य रासायनिक
(b) सेवा क्षेत्रा
(c) खाद्य संसाधन
(d) दूरसंचार

122. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : (2004)

1. भारत सरकार के तेल पूल खातों को 1-4-2002 से खण्डित कर दिया गया।
2. लोक वितरण प्रणाली (PDS) में मिट्टी का तेल तथा घरेलू एल.पी.जी. (L.P.G.) पर दिए जाने वाले उपदान भारत की संचित निधि में से दिए जाते हैं।
3. राष्ट्रीय बाहन ईंधन नीति बनाने के लिए डॉ. आर. ए. मशेलकर की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ समिति ने सिफारिश की कि सम्पूर्ण देश में 1 अप्रैल, 2004 तक भारत अवस-II उत्सर्जन मानदण्ड लागू हो जाए।

कूटः

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

123. निम्नलिखित कम्पनियों में से किस एक ने ‘e-चौपाल’ नामक ग्रामीण विषणन तंत्र प्रारम्भ किया है? (2005)

(a) आई.टी.सी.
(b) डाबर
(c) प्रोक्टर एंड गेम्बल
(d) हिन्दुस्तान लीवर

124. निम्नलिखित में से कौन दिसम्बर, 2004 में गठित निवेश आयोग का सदस्य नहीं है? (2005)

(a) रतन टाटा
(b) दीपक पारिख
(c) अशोक गांगुली
(d) कुमारमंगलन बिरला

125. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है? (2004)

(a) लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत, गरीबी रेखा से नीचे परिवारों को प्रतिमाह प्रति परिवार 50 किलोग्राम अनाज इमदादी कीमत पर दिये जाते हैं।
(b) अन्नपूर्णा योजना के अन्तर्गत, 65 वर्ष और उससे ऊपर के उन दरिद्र लोगों को जो राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के योग्य तो हैं, लेकिन जिनको वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही है, उनको प्रति व्यक्ति प्रति माह 10 किलोग्राम अनाज मुफ्त दिया जाता है
(c) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की योजना के तहत अनाथालय जैसी कल्याणकारी संस्थाओं में रहने वाले दरिद्र लोगों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 15 किलोग्राम अनाज गरीबी रेखा के नीचे (BPL)की दरों पर दिया जाता है
(d) मानव संसाधन विकास मंत्रालय सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के हित के लिए दोपहर के भोजन की योजना को आर्थिक सहायता प्रदान करता है

126. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2004)

1. किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत किसानों को वितरित किए गए ऋण, भारतीय जीवन बीमा निगम की राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के अधीन आते हैं।
2. किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को दुर्घटना में हुई मौत पर 50,000 रू तक तथा स्थायी अपंगता होने पर 25,000 रू. तक की राशि का वैयक्तिक दुर्घटना बीमा का प्रावधान है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2

127. ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याण योजनाओं से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2006)

1. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पेय जल भारत निर्माण योजना का एक घटक है।
2. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 में यह उपबंध है कि इस अधिनियम के अंतर्गत कर्मकारों को राज्य में कृषि कर्मकारों पर लागू कानून द्वारा अपेक्षित न्यूनतम मजदूरी देना आवश्यक है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) न ही 1 और न ही 2

128. संघ सरकार द्वारा प्रारंभ की गई योजनाओं के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2009)

1. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना आरंभ की।
2. कपड़ा मंत्रालय ने राजीव गांधी शिल्पी स्वास्थ्य बीमा योजना आरंभ की।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

129. भारत सरकार ने महिला विकास के लिए स्वाधार और स्वयंसिद्धा नामक दो योजनाओं की शुरुआत की है। इन दोनों योजनाओं में भिन्नता के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2010)

1. स्वयंसिद्धा योजना उन महिलाओं के लिए है जो कठिन परिस्थितियों में हैं, जैसे कि प्राकृतिक आपदा या आतंकवाद से जीवित बची महिलाएं, जेल से रिहा की गई महिला कैदी, मानसिक रूप से विकलांग महिलाएं आदि, जबकि स्वाधार योजना स्वयं सहायता समूहां के द्वारा महिलाओं के संपूर्ण सशक्तीकरण के लिए स्थापित की गई है।
2. स्वयंसिद्धा योजना स्थानीय स्वशासी निकायों अथवा प्रतिष्ठित स्वैच्छिक संगठनों द्वारा कार्यन्वित की जाती है, जबकि स्वाधार योजना राज्यों द्वारा स्थापित आईसीडीएस (ICDS) इकाइयों द्वारा की जाती है।

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

130. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2004)

1. राष्ट्रीय ताप ऊर्जा निगम ने जलशक्ति क्षेत्र में विविधीकरण किया है।
2. भारतीय पावर ग्रिड निगम ने दूरसंचार क्षेत्रा में विविधीकरण किया है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2

131. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2004)

1. दामोदर घाटी निगम स्वतंत्र भारत की प्रथम बहु-उद्देशीय नदी घाटी परियोजना है।
2. दामोदर घाटी निगम में ताप तथा गैस ऊर्जा घर भी सम्मिलित है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2

132. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2005)

1. भारत में डाकघरों की संख्या 1.5 लाख से अधिक है।
2. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का गठन वर्ष 1997 में हुआ।
3. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) का गठन वर्ष 2000 में हुआ।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) केवल 1
(d) केवल 3

133. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2006)

1. भारत में प्रत्येक राज्य सरकार ने अपने राज्य में विद्युत अपीलीय न्यायाधिकरण स्थापित किया है।
2. भारत में बिजली के उप-प्रेषण तथा वितरण प्रणाली का कोटि-उन्नयन, त्वरित बिजली विकास एवं सुधार कार्यक्रम (APDRP) का एक घटक है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

कूटः

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2

134. दीपक पारेख कमेटी अन्य चीजों के साथ-साथ निम्नलिखित में से किस एक उद्देश्य के लिए गठित की गई थी? (2009)

(a) कुछ अल्पसंख्यक समुदायों की वर्तमान सामाजिक-आर्थिक स्थिति का अध्ययन करने के लिए
(b) अवसंरचना के विकास और वित्तीयन के लिए उपाय सुझाना
(c) आनुवांशिकतः रूपांतरित जीवों के उत्पादन के विषय में एक नीति बनाना
(d) केन्द्रीय बजट में राजकोषीय घाटा कम करने के उपाय सुझाना

135. निम्नलिखित में से कौन सा एक सही कथन है? (2006)

सेवा कर

(a) केन्द्र सरकार द्वारा उद्गृहीन प्रत्यक्ष कर है।
(b) केन्द्र सरकार द्वारा उद्गृहीत अप्रत्यक्ष कर है।
(c) राज्य सरकार द्वारा उद्गृहीत प्रत्यक्ष कर है।
(d) राज्य सरकार द्वारा उद्गृहीत अप्रत्यक्ष कर है।

136. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : (2007)

1. अन्तर्राष्ट्रीय कागज परिमाण श्रृंखला, A0 के परिमाण पर आधारित है जिसका क्षेत्राफल 0.5m2 (लगभग) है।
2. A4 परिमाण के कागज का क्षेत्राफल, A0 परिमाण के कागज के क्षेत्राफल का 1/8वां भाग है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

137. निम्नलिखित में से कौन-से भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्रा के उपक्रम हैं? (2008)

1. बामर लॉरी ऐण्ड कम्पनी लिमिटेड
2. ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया
3. एलुकेशनल कॉन्सल्टैंट्स ऑफ इण्डिया लिमिटेड

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

कूटः

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

138. S&P 500 किससे सम्बन्धित है? (2008)

(a) सुपरकम्प्यूटर
(b) ई-व्यापार में नई तकनीक
(c) पुल निर्माण में नई तकनीक
(d) बड़ी कम्पनियों के स्टॉक का सूचक

139. भारत के आर्थिक संकेतक और कृषि उत्पादन से संबंधित निम्नलिखित युग्मों में से कौन-से सुमेलित है? (सभी संख्याएं पूर्णाकित हैं) (2008)

1. जी.डी.पी. प्रति व्यक्ति (वर्तमान मूल्य) : 37,000 रू.
2. चावल : 180 मिलियन टन
3. गेहूं : 75 मिलियन टन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

कूटः

(a) 1, 2 और 4
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3

140. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2009)

1. भारत में पहली टेलीग्राफ लाइन कोलकाता (पूर्व का कलकत्ता) और डायमन्ड हार्बर के बीच डाली गई थी।
2. भारत में पहला निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्रा (एक्सपोर्ट प्रॉसेसिंग जोन) कांडला में स्थापित किया गया था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

141. धारणीय विकास, भावी पीढ़ियों के अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के सामर्थ्य से समझौता किए बगैर, वर्तमान की आवश्यकताओं को पूरा करता है। इस परिप्रेक्ष्य में धारणीय विकास का सिद्धान्त निम्नलिखित में से किस एक सिद्धांत के साथ स्वाभाविक रूप से जुड़ा हुआ है? (2010)

(a) सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण
(b) समावेशी विकास
(c) वैश्वीकरण
(d) धारण क्षमता

142. संयुक्त राष्ट्र आवास वैश्विक मानव बस्ती रिपोर्ट (यू एन-हैबिटाट्स ग्लोबल रिपोर्ट ऑन ह्यूमन सेटलमेंट) 2009 के अनुसार विगत तीन दशकों में निम्नलिखित में से किस एक क्षेत्रा में शहरीकरण की सबसे तीव्र वृद्धि दर रही है? (2010)

(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) लैटिन अमेरिका तथा कैरिबियन
(d) उत्तरी अमेरीका

143. निम्नलिखित में से कौन, एक संघीय बजट की तैयारी और उसे संसद में पेश करने के लि उत्तरदायी है? (2010)

(a) राजस्व विभाग
(b) आर्थिक कार्य विभाग
(c) वित्त्तीय सेवागं विभाग
(d) व्यय विभाग

145. भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2010)

1. भारत में थोक कीमत सूचकांक (WPI)  केवल मासिक आधार पर उपलब्ध है।
2. औद्योगिक कामगारों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक (CPI (IW) )  की तुलना में, WPI खाद्य वस्तुओं को कम महत्व देती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सी/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

146. भारत में जिला स्तर पर उपभोक्ता विवाद निवारण के संदर्भ में, निम्नलिखित कौन सा एक कथन सही नहीं है? (2010)

(a) राज्य सरकार यदि उपयुक्त समझे तो यह जिले में एक से अधिक जिला फोरम स्थापित कर सकती है
(b) जिला फोरम की कोई एक सदस्य महिला होनी चाहिए
(c) जिला फोरम उन्हीं शिकायतों की सुनवाई करता है जिनमें माल या सेवाओं का कुल मूल्य पचास लाख रुपए से अधिक नहीं होता
(d) उपभोक्ताओं के हितों का सामान्य प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य सरकार जिला फोरम के सम्मुख बेचे हुए माल या दी गई सेवाओं के संबंध में शिकायत दर्ज कर सकती है

147. राष्ट्रीय निवेश निधि के, जिसमें विनिवेश प्राप्तियां पहुंचती हैं, संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2010)

1. केन्द्रीय वित्त मंत्रालय राष्ट्रीय निवेश निधि की परिसंपत्ति का प्रबंधन करता है।
2. राष्ट्रीय निवेश निधि, भारत की संचित निधि के अंतर्गत रखी जाती है।
3. कुछ परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियां, निधि प्रबंधकों के रूप में नियुक्त की जाती है।
4. वार्षिक आय का निश्चित अनुपात चुनिन्दा सामाजिक क्षेत्रों का वित्तपोषण करने के लिए प्रयुक्त होता है।

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 2 और 4
(d) केवल 3

148. भारत में, निम्नलिखित में से कौन सा, वायदा बाजार आयोग द्वारा विनियमितता होता है? (2010)

(a) मुद्रा फ्यूचर्स व्यापार
(b) जिंस फ्यूचर्स व्यापार
(c) इक्विटी फ्यूचर्स व्यापार
(d) जिंस फ्यूचर्स व्यापार तथा वित्तीय फ्यूचर्स व्यापार दोनों

149. निम्नलिखित में से कौन सी, सीमित देयता साझेदारी फर्म की विशेषता नहीं है? (2010)

(a) साझेदार 20 से कम होने चाहिए
(b) साझेदारी और प्रबंधन अलग-अलग होने आवश्यक नहीं है
(c) आंतरिक प्रशासन साझेदारी के बीच आपसी सहमति से विनिश्चित किया जा सकता है
(d) यह शाश्वत उत्तराधिकार से परिपूर्ण निगमित निकाय है

150. विवादों को सुलझाने हेतु संदर्भ बिंदु के रूप में प्रयुक्त अंतर्राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मानकों के संबंध में WTO निम्नलिखित में से किसके साथ सहयोग करता है? (2010)

(a) कोडेक्स एलीमेटेरियस कमीशन
(b) अंतर्राष्ट्रीय मानक उपभोक्ता संघ (इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ स्टेंडर्ड यूसर्स)
(c) अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर स्टेंडडाईजेशन)
(d) विश्व मानक सहकार (वर्ल्ड स्टेंडडर्स कोऑपरेशन)

151. तेल की वैश्विक कीमतों के संदर्भ में ‘‘ब्रेंट कच्चे तेल’’(Brent crude oil) का समाचारों में प्रायः उल्लेख आता है। इस पद का क्या अभिप्राय है?

1. यह कच्चे तेल का एक प्रमुख वर्गीकरण है।
2. यह उत्तरी सागर से प्राप्त किया जाता है।
3. यह सल्फर-मुक्त होता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

152. भारत में विक्लांग व्यक्तियों (persons with disabilities) की संख्या लाखों में है। वैधानिक स्तर पर उन्हें कौन-कौन से लाभ उपलब्ध हैं?

1. सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में 18 वर्ष की आयु तक निःशुल्क शिक्षा।
2. व्यवसाय स्थापित करने के लिए वरीयता से भूमि का आबंटन
3. सार्वजनिक भवनों में ढाल की उपलब्ध होना।

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

153. भारत सरकार ‘‘मेगा फुड पार्क’’ की अवधारणा को किन-किन उद्देश्यों से प्रोत्साहित कर रही है?

1. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए उत्तम अवसंरचना सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु।
2. खराब होने वाले पदार्थों का अधिक मात्रा में प्रसंस्करण करने और अपव्यय घटाने हेतु।
3. उद्यमियों के लिए उद्गामी और पारिस्थितिकी के अनुकूल आहार प्रसंस्करण प्रौद्योगिकीयां उपलब्ध कराने हेतु।

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

154. भारत की संचित निधि से निधि निकालने के लिए निम्नलिखित में से किसका अनुमोदन अनिवार्य है?

(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत की संसद
(c) भारत के प्रधानमंत्री
(b) संघीय वित्त मंत्री

155. करों और सरकारी कामकाज के निर्वाह में हुई अन्य प्राप्तियों में संघीय सरकार को प्राप्त हुआ समूचा राजस्व जमा होता है

(a) भारत की आकस्मिता निधि में
(b) लोक लेखे में
(c) भारत की संचित निधि में
(b) निक्षेप तथा अग्रिम निधि में

156. सूक्ष्म-वित्तत (माइक्रोफाइनेंस) निम्न आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए वित्तीय सेवाओं का प्रावधान कराता है। यह सेवाएं उपभोक्ताओं और स्वरोजगार में जुटे व्यक्तियों दोनों को प्रदत्त की जाती है। सूक्ष्म-वित्त के अंतर्गत जो सेवा/सेवाएं उपलब्ध की जाती है/हैं, वह है/वे हैः

1. ऋण सुविधाएं
2. बचत सुविधाएं
3. बीमा सुविधाए
4. निधि अंतरण सुविधाएं

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 4
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

157. निम्नलिखित में से कौन ‘‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम’’ के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने का पात्रा है?

(a) केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति परिवारों के वयस्क सदस्य।
(b) गरीबी रेखा से नीचे के (BPL) परिवारों के वयस्क सदस्य।
(c) सभी पिछड़े समुदायों के परिवारों के वयस्क सदस्य।
(d) किसी भी परिवार के वयस्क सदस्य।

158. वाणिज्यिक बैंको द्वारा दिए जाने वाले लोक-लुभावन ऋण (टीजर लोन) क्यों कर आर्थिक चिंता का विषय हैं?

1. लोक-लुभावन ऋण (टीजर लोन) अधो-मुख्य ऋणों (सब-प्राइम लेंडिंग) का ही एक रूप समझे जाते हैं तथा बैंकों को यह जोखिम रहता है कि भविष्य में उनके ऋण चुकता न हों।
2. देश में लोक-लुभावन ऋण (टीजर लोन) मुख्यतः अनुभवहीन उद्यमियों को उत्पादन-संबंधी अथवा निर्यात इकाइयां स्थापित करने के लिए दिए जाते हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

159. भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1. विगत पांच वर्षों में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर सतत रूप से बढ़ी है
2. विगत पांच वर्षों में प्रति व्यक्ति आय की वृद्ध दर सतत रूप से बढ़ी है

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

160. भारत में निम्नलिखित में से किस की कृषि तथा सहबद्ध गतिविधियों में ऋण के वितरण में सबसे अधिक हिस्सेदारी है?

(a) वाणिज्यिक बैंको की
(b) सहकारी बैंकों की
(c) क्षेत्राय ग्रामीण बैंको की
(d) सूक्ष्म-वित्त (माइक्रोफाइनेंस) संस्थाओं की

161. सरकार के समावेशित वृद्धि लक्ष्य को आगे ले जाने में निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कार्य सहायक साबित हो सकते हैंः

1. स्व-सहायता समूहों (सेल्फ-हैल्प गु्रप्स) को प्रोत्साहन देना
2. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहन देना
3. शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू करना

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

162. भारत सरकार केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्रा उद्यमों (CPSEs) में लगी अपनी ईक्विटी का विनिवेश क्यों कर रही है?

1. सरकार अपनी ईक्विटी के विनिवेश से मिले राजस्व का उपयोग मुख्यतः अपने बाह्य ऋण को लौटाने में करना चाहती है।
2. सरकार अब CPSEs के प्रबंधन का नियंत्राण अपने हाथों में नहीं रखना चाहती।

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

163. आर्थिक विकास सामान्यतया युग्मित होता है

(a) अवस्फीति के साथ
(b) स्फीति के साथ
(c) स्टैगफ्लेशन के साथ
(d) अतिस्फीति के साथ

164. भारतीय रिजर्व बैंक के बैंक दर कम करने के फलस्वरूप

(a) बाजार की तरलता बढ़ जाती है
(b) बाजार की तरलता घट जाती है
(c) बाजार की तरलता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
(d) वाणिज्यिक बैंक अधिक जमापूंजी संगृहीत कर लेते हैं

165. निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में ऐसी सर्वोपयुक्त जलवायु-विषयक स्थितियां उपलब्ध हैं जिसमें न्यूनतम लागत से आर्किड की विविध किस्मों की खेती हो सकती है, और वह इस क्षेत्रा में निर्यात-उन्मुख उद्योग विकसित कर सकता है?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश

166. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

भारत में महानगर योजना समिति

1. भारतीय संविधान के प्रावधानों के अंतर्गत गठित होती है।
2. उस महानगरीय क्षेत्रा के लिए विकास योजना प्रारूप तैयार करती है।
3. उस महानगरीय क्षेत्रा में सरकार की प्रयोजित योजनाओं को लागू करने का पूर्ण दायित्व पूरा करती है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

167. लेखानुमोदन और अंतरिम बजट के बीच क्या अंतर है?

1. स्थाई सरकार लेखानुमोदन के प्रावधान का प्रयोग करती है, जबकि कार्यवाहक सरकार अंतरिम बजट के प्रावधान का प्रयोग करती है।
2. लेखानुमोदन सरकार के बजट के व्यय पक्ष मात्रा से संबद्ध होता है, जबकि अंतरिम बजट में व्ययतथा आवती दोनों सम्मिलित होते हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

168. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) यह किसी भी देश को ऋण प्रदान कर सकता है
(b) यह केवल विकसित देशों को ऋण प्रदान करता है
(c) यह केवल सदस्य देशों को ऋण प्रदान करता है
(d) यह किसी देश के केंद्रीय बैंक को ऋण प्रदान कर सकता है।

169. निम्नलिखित में से कौन-सी ‘‘मूल्य आधारित कर’’ (वैल्यू ऐडेड टैक्स) की विशेषता नहीं हैं?

(a) यह बहु-बिंदु लक्ष्य आधारित कर (टैक्सेशन) प्रणाली है
(b) यह उत्पादन/वितरण शृंखला में लेनदेन के हर चरण में हुए मूल्य-संवर्धन पर लगाया गया कर (टैक्स) है
(c) यह वस्तुओं तथा सेवाओं पर उपभोग के अंतिम चरण में लगाया गया कर (टैक्स) है जिसका वहन अंततः उपभोक्ताओं को करना पड़ता है
(d) यह मूलभूत रूप से केन्द्र सरकार का विषय है; और राज्य सरकारों का दायित्व इसे सफलता के साथ लागू करने तक सीमित है।

170. ‘‘बंद अर्थव्यवस्था’’ वह अर्थव्यवस्था है जिसमें

(a) मुद्रा पूर्ति पूर्णतः नियंत्रित होती है
(b) घाटे की वित्त व्यवस्था होती है
(c) केवल निर्यात होता है
(d) न तो निर्यात, न ही आयात होता है

171. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित केंद्रीय अधिनियमों पर विचार कीजिएः

1. आयात एवं निर्यात (नियंत्राण) अधिनियम, 1947
2. खनन एवं खनिज विकास (नियमन) अधिनियम, 1957
3. सीमाशुल्क अधिनियम, 1962
4. भारतीय वन अधिनियम, 1927

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) उपर्युक्त अधिनियमों में से कोई भी नहीं

172. कार्ल मार्क्स ने वर्ग संघर्ष की प्रक्रिय को निम्नलिखित में से किस सिद्धांत की मदद से समझाया है?

(a) आनुभविक उदारवाद
(b) अस्तित्वाद
(c) डार्विन का विकासवाद
(d) द्वंद्वात्मक भौतिकवाद

173. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) तथा संस्थागत विदेशी निवेशक (FII) दोनों ही, किसी देश में निवेश से सम्बद्ध हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन दोनों के बीच की एक महत्वपूर्ण भिन्नता को सबसे अच्छे ढंग से व्यक्त करता है?

(a) FII बेहतर प्रबंधन कुशलताएं तथा प्रौद्योगिकी अंतरण को लाने में सहायक है, जबकि FDI  केवल पूंजी लेकर आता है।
(b) FII व्यापक स्तर पर पूंजी उपलब्धत बढ़ाने में सहायक है, जबकि FDI  का लक्ष्य केवल विशिष्ट क्षेत्रों तक सीमित होता है
(c) FDI  केवल द्वितीयक बाजार में चलित होता है, जबकि FII का लक्ष्य प्राथमिक बाजार होता है
(d) FDI  की तुलना में FII  अधिक स्थायी माना जाता है

174. ‘‘आम आदमी बीमा योजना’’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1. इस योजना के अंतर्गत बीमाकृत व्यक्ति भूमिहीन ग्रामीण कुटुम्ब के परिवार का मुखिया अथवा कमाऊ सदस्य होना चाहिए।
2. बीमाकृत व्यक्ति 30 से 65 वर्ष के आयु वर्ग में होना चाहिए।
3. योजना में बीमाकृत व्यक्ति के कक्षा 9 से 12 के बीच पढ़ रहे दो बच्चों के लिए निःशुल्क छात्रावृत्ति का प्रावधान है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

175. केंद्रीय बजट 2011-12 में जैव-मूल ऐस्फाल्ट (बायोऐस्फाल्ट) पर मूल सीमाशुल्क की पूरी छूट प्रदान की गई है। इस पदार्थ का क्या महत्व है।?

1. पारंपरिक ऐस्फाल्ट के विपरीत बायोऐस्फाल्ट जीवाश्म ईंधनों पर आधारित नहीं होता।
2. बायोऐस्फाल्ट अनवीकरणीय (नॉन-रिन्युवेबल) साधनों से निर्मित हो सकता है।
3. बायोऐस्फाल्ट जैव अपशिष्ट पदार्थों से निर्मित हो सकता है।
4. बायोऐस्फाल्ट से सड़कों की ऊपरी सतह बिछाना पारिस्थितिकी के अनुकूल है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

176. हाल के वर्षों में भारत निरंतर और उच्च खाद्य स्फीति से गुजरा है। इसके क्या कारण हो सकते है?

1. उत्तरोत्तर वाणिज्यिक फसलों की खेती में प्रयुक्त होने के कारण खाद्यान्नों का कृषि क्षेत्रा विगत पांच वर्षों में लगातार घटते हुए लगभग 30 प्रतिशत घट गया है।
2. बढ़ी हुई आय के कारण लोगों के उपभोग प्रतिरूप में महत्वपूर्ण परिवर्तन आए हैं।
3. आहार की आपूर्ति शृंखला में कई संरचनात्मक अवरोध हैं।

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

177. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ‘‘वित्तीय उत्प्रेरक’’ की समुचित व्याख्या करता है?

(a) यह सरकार द्वारा उत्पादन क्षेत्रा में किया गया वृहद् निवेश है जिसका लक्ष्य माल की आपूर्ति कर तीव्र आर्थिक विकास के कारण बढ़ी हुई मांग को पूरा करना है
(b) यह सरकार की गहन निश्चयात्मक कार्यवाही है जिसका लक्ष्य देश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है
(c) यह सरकार द्वारा वित्तीय संस्थानों पर की गई गहन कार्यवाही है जिसका लक्ष्य कृषि तथा सहबद्ध क्षेत्रों को ऋण वितरित करना है जिससे वृहत्तर खाद्य उत्पादन को प्रोत्साहन मिल सके और खाद्य स्फीति पर अंकुश लग सके।
(d) यह सरकार की चरम निश्चयात्मक कार्यवाही है जिसका लक्ष्य वित्तीय समावेशन नीति का अनुसरण करना ह

178. निम्नलिखित कार्यवाहियों पर विचार करें जो सरकार द्वारा लिए जा सकते हैः

1. घरेलु मुद्रा का अवमूल्यन
2. निर्यातों को मिलने वाली आर्थिक सहायता में कटौती
3. उन उपयुक्त नीतियों को लागू करना जिससे देश में अधिक FDI आए तथा FIIs से अधिक निधि आए।

उपर्युक्त में से कौन-सी क्रिया/क्रियाएं चालू खाते के घाटे को घटाने में सहायक साबित हो सकती है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1 और 3

179. स्फीति दर में होने वाली तीव्र वृद्धि का आरोप्य कभी-कभी ‘‘आधार प्रभाव’'(base effect) पर लगाया जाता है। यह ‘‘आधार प्रभाव'' क्या है?

(a) यह फसलों के खराब होने से आपूर्ति में उत्पन्न उग्र अभाव का प्रभाव है
(b) यह तीव्र आर्थिक विकास के कारण तेजी से बढ़ रही मांग का प्रभाव है
(c) यह विगत वर्ष की कीमतों की स्फीति दर की गणना पर आया प्रभाव है
(d) इस संदर्भ में उपुर्यक्त (a),(b) तथा (c) कथनों में से कोई भी सही नहीं है।

180. भारत की गिनती ‘‘जनांकिकीय लाभांश’’ (डेमोग्राफिक डिविडेंड) वाले देश के रूप में की जाती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि

(a) यहां 15 वर्ष से कम आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है
(b) यहां 15-64 वर्ष आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है
(c) यहां 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है
(d) यहां की कुल जनसंख्या अधिक है

181. ‘‘कार्बन क्रेडिट’’ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) कार्बन क्रेडिट प्रणाली क्याटो प्रोटोकोल के संयोजन में सम्पुष्ट की गई थी।
(b) कार्बन क्रेडिट उन देशों या समूहों को प्रदत्त की जाती है जो ग्रीन-हाउस गैसों का उत्सर्जन घटाकर उसे उत्सर्जन अभ्यंश के नीचे ला चुके होते हैं
(c) कार्बन क्रेडिट का लक्ष्य कार्बन डाइऑक्साइट उत्सर्जन में हो रही वृद्धि पर अंकुश लगाना है
(d) कार्बन क्रेडिट का क्रय-विक्रय संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के द्वारा समय-समय पर नियत मूल्यों के आधार पर किया जाता है।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

<< मुख्य पृष्ठ पर जाने के लिए यहां क्लिक करे