Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-53

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-53

1. एशिया पैसिफिक एविएशन के लिए केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार घरेलू यात्री यातायात के मामले में भारत की रैंक क्या है ?

(a) चैथी
(b) तीसरी
(c) दूसरी
(d) इनमें से कोई नहीं

2. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के संदर्भ में महत्वपूर्ण कथनों पर विचार करें -

(i) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की स्थापना संविधान के अनुच्छेद 338 में 89वे संसोधन के उपरांत नए अनुच्छेद 338 के तहत की गयी थी।
(ii) यह आयोग संविधान के तहत अनुसूचित जनजातियों के अधिकारो की रक्षा करने, जाँच करने और निगरानी रखने का अधिकार प्रदान करता है।
(iii) यह अनुच्छेद अध्यक्ष को केंद्रीय मंत्री उपाध्यक्ष को राज्यमंत्री, और अन्य सदस्यों को भारत सरकार के सचिव के समतुल्य अधिकार प्रदान करता है।

इनमें से कौन साध्से कथन सत्य है-

(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) i, ii एवं iii

3. HIV/ एड्स रोकथाम और नियंत्रण विधेयक 2014 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -

i. यह विधेयक राज्य सभा में 27 मार्च 2016 को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया था।
ii. यह विधेयक भ्प्ट रोगी के साथ किसी भी तरह के भेदभाव के लिए दंडनीय प्रावधान और गुप्तता सुविधा प्रदान करने की व्यवस्था करता है।
iii. यह विधेयक 12 से 18 वर्ष की उम्र के बीच मे भ्प्ट रोगियों को अपने ऑपरेटिंग बैंक खातो, संपत्ति प्रबंधन, देखभाल और उपचार हेतु अपने किसी भी पारिवारिक सदस्य को संरक्षक के रूप में नियुक्त करने का अधिकार प्रदान करता है।

इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है-

(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) i, ii एवं iii

4. अंतराष्ट्रीय सौर गठबंधन के अंतरिम महानिदेशक के रूप मे किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) उपेन्द्र त्रिपाठी
(b) राम नरेश सिंह
(c) संजय राठौर
(d) मनोज सिन्हा

5. उज्ज्वला योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -

i. यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 2016 में शुरू की गयी थी।
ii. इस योजना के तहत 2019 तक दस करोड़ नए कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था।
iii. पहले वर्ष के दौरान कंपनियों ने 1.5 करोड़ के निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले 3.20 करोड़ कनेक्शन बाँटे हैं।

इनमें से कौन सा कथन सत्य है-

(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) उपरोक्त सभी

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

6. एनपीए की हालत नहीं सुधरते देख किन तीन बैंको को रिजर्व बैंक ने अपनी निगरानी में रखने का निर्णय लिया है।

(a) आइ डी बी आइ, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक
(b) आइ डी बी आइ, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक
(c) यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आइ डी बी आइ
(d) इनमें से कोई नहीं

7. निम्नलिखित में से किस केन्द्रीय मंत्री द्वारा पेट्रोलियम और गैस संबंधित प्रश्नों के मंच निवारण एकीकृत शिकायतो के लिए श्डव्च्छळ म ेमअंश् की शुरुआत की है ?

(a) फंगन सिंह कुलस्ते
(b) अजय टाम्टा
(c) अर्जुन राम मेघवाल
(d) धर्मेन्द्र प्रधान

8. रीवा अल्ट्रा मेगा और उर्जा परियोजना के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

(i) रीवा और उर्जा संयंत्र, भारतीय सौर उर्जा निगम और मध्यप्रदेश उर्जा विकास निगम का एक संयुक्त उद्यम है।
(ii) यह विश्व की सबसे बड़ी सौर परियोजना होगी। इससे 750 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।
(iii) इस सौर उर्जा संयंत्र से 2022 तक 100 ळॅ और उर्जा का लक्ष्य रखा गया है

इनमे से कौन सा कथन सत्य है ?

(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) i, ii एवं iii

9. शंघायी सहयोग संगठन के स्थायी सदस्य निम्नलिखित में से कौन सा है ?

(a) चीन, किर्गिस्तान, रूस, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान एवं तजाकिस्तान
(a) चीन, रूस, भारत, जापान, अमेरिका
(a) चीन, मंगोलिया, पाकिस्तान एवं भारत
(a) चीन, किर्गिस्तान, पाकिस्तान एवं भारत

10. भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा विजन जीरो कांफ्रेस के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनो पर विचार करें -

(i) श्विजन जीरोश् एक दर्शन है जो कहता है कि दुर्घटना के कारण कोई भी घायल नही होना चाहिए।
(ii) यह कांफ्रेंस कर्नाटक में आयोजित की गयी है।
(iii) भारत और यूरोप में लगभग 100 प्रमुख निर्माता एवं आपूर्तिकर्ता आई एन ओ एस एच एक्सपो में भाग ले रहे हैं।

इनमे से कौन सा कथन सत्य है-

(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) उपरोक्त सभी

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Answer Key :

1. (b) 2. (d) 3. (b) 4. (a) 5. (d) 6. (a) 7. (d) 8. (d) 9. (a) 10. (c)