(अधिसूचना Notification) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा - 2017

(अधिसूचना Notification) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा - 2017

‘‘बैंक में शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि तक अभ्यर्थियों द्वारा शुल्क जमा करने की ही दशा में उनका आन लाइन आवेदन स्वीकार होगा। यदि निर्धारित अन्तिम तिथि के बाद किसी बैंक में शुल्क जमा किया जाता है तो अभ्यर्थी का आन लाइन आवेदन स्वीकार नहीं होगा तथा जमा किया गया शुल्क किसी दशा में वापस नहीं होगा। निर्धारित अन्तिम तिथि तक शुल्क बैंक में जमा करना तथा निर्धारित अन्तिम तिथि तक आवेदन 'Submit' करने का दायित्व अभ्यर्थी का है। यह भी सूचित किया जाता है कि निर्धारित परीक्षा शुल्क से कम अथवा अधिक जमा की गई धनराशि भी किसी भी दशा में वापस नहीं की जायेगी।’’ (ख) आनलाइन आवेदन हेतु अभ्यर्थियों को निर्धारित कालम में अपना मोबाइल नं0 देना होगा जिसके बिना उनका Basic Registration पूरा नहीं होगा। इसी मोबाइल नं0 पर भविष्य में सभी सूचनाएं/निर्देश एस एम एस द्वारा भेजे जायेंगे।

रिक्तियों की संख्याः-

वर्तमान में रिक्तियों की संख्या-251 है।

रू0 9300-34800 ग्रेड पे रू 4200 से रू. 15600-39100 ग्रेड पे रू 5400 तक के वेतनमान के पद प्रश्नगत परीक्षा में सम्मिलित किये जाते हैं जिनका विवरण इस प्रकार है :-

डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, असिस्टेन्ट कमिश्नर (वाणिज्य कर), जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स, कोषाधिकारी/लेखाधिकारी (कोषागार), गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त, अधीक्षक कारागार, प्रबन्धक ऋण (लघु उद्योग), प्रबन्धक विपणन एवं आर्थिक सर्वेक्षण (लघु उद्योग), अधिशासी अधिकारी श्रेणी-1/सहायक नगर आयुक्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सह जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अन्य समकक्षीय प्रशासनिक पद, सहायक निदेशक उद्योग (विपणन), सहायक श्रमायुक्त, वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण सस्ंथान (डायट), अभिहित अधिकारी, सहायक आयुक्त उद्योग, सांख्यिकी अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी (कोषागार), वाणिज्य कर अधिकारी, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, कार्य अधिकारी (पंचायती राज), उप सचिव (आवास एवं शहरी नियोजन), क्षेत्रीय राशनिंग अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, नायब तहसीलदार, जिला बचत अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अधिकारी (नगर विकास), लेखा अधिकारी (नगर विकास), जिला पूर्ति अधिकारी श्रेणी -2, अपर जिला विकास अधिकारी (समाज कल्याण), यात्रीकर /मालकर अधिकारी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, सहायक सेवा योजन अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी (स्थानीय निकाय), क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी, सहायक निबन्धक (सहकारिता), उप निबन्धक, सहायक अभियेजन अधिकारी (परिवहन), जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, ग्रेड-2, जिला उद्यान अधिकारी, ग्रेड-1, एवं अधीक्षक, राजकीय उद्यान, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, उ0प्र0 कृषि सेवा समूह ‘‘ख’’ (विकास शाखा), जिला प्रशासनिक आधिकारी, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी (वित्त लेखा परीक्षा अनुभाग), सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान (ग्रेड-1), जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी

शैक्षिक अर्हता:-

आवेदन स्वीकार किये जाने की अन्तिम तिथि तक अभ्यर्थियां को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक डिग्री या समकक्ष अर्हता अवश्य धारित करनी चाहिए। इसका उल्लेख अभ्यर्थी अपने आवेदन के निर्धारित स्तम्भ में करें। किन्तु कतिपय पदों हेतु विशिष्ट अर्हतायें भी हैं, जिनका विवरण निम्नवत् है :-

उपनिबन्धक, सहायक अभियोजन अधिकारी (परिवहन) विधि स्नातक
जिला उद्यान अधिकारी ग्रेड-2, जिला उद्यान अधिकारी ग्रेड-1/अधीक्षक, राजकीय उद्यान। उद्यान में विज्ञान स्नातक (कृषि) या बी.एस.सी. कृषि या उद्यान विज्ञान में समकक्ष उपाधि।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सह जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अन्य समकक्षीय प्रशासनिक पद, जिला प्रशासनिक अधिकारी। स्नातकोत्तर उपाधि।
जिला गन्ना अधिकारी, उ0प्र0 कृषि सेवा समूह ’ख’ (विकास शाखा)। कृषि स्नातक।
जिला लेखा परीक्षा अधिकारी (वित्त लेखा परीक्षा अनुभाग)। वाणिज्य स्नातक।
सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान (ग्रेड-1) एक विषय के रूप में भौतिक विज्ञान या यांत्रिक अभियंत्रण सहित विज्ञान में उपाधि।
सहायक निदेशक उद्योग (विपणन)। कला, विज्ञान या वाणिज्य या प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर उपाधि या वस्त्रोद्योग में किसी मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातकोत्तर उपाधि या वस्त्रोद्योग में कम से कम स्नातक उपाधि।
सहायक श्रमायुक्त। वाणिज्य/विधि या एक विषय के रूप में अर्थशास्त्र या समाजशास्त्र के साथ कला में स्नातक।
जिला कार्यक्रम अधिकारी। समाज शास्त्र या समाज विज्ञान या गृह विज्ञान या समाज कार्य में स्नातक उपाधि।
वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान। स्नातकोत्तर उपाधि के साथ शिक्षा स्नातक।
जिला प्रोबेशन अधिकारी। मनोविज्ञान या समाज शास्त्र या सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर उपाधि या उसके समकक्ष कोई अर्हता या सामाजिक कार्य की किसी मान्यता प्राप्त संस्था से सामाजिक कार्य की किसी शाखा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा।
अभिहित अधिकारी। (एक) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई अर्हता हो,
या
(दो) खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर सीधी भर्ती के लिए विहित अर्हता में से कम से कम एक अर्हता, जो निम्नवत् हैः-
मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी प्रौद्योगिकी या जैव प्रौद्योगिकी या तेल प्रौद्योगिकी या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा विज्ञान या जैव रसायन विज्ञान या सूक्ष्म जीव विज्ञान में स्नातक की उपाधि या रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि या औषधि में उपाधि या केन्द्र सरकार द्वारा अधिसूचित कोई अन्य समकक्ष/मान्यता प्राप्त अर्हता, परन्तु किसी व्यक्ति को, जिसका विनिर्माण आयात या किसी खाद्य पदार्थ के विक्रय में कोई वित्तीय हित हो, खाद्य सुरक्षा अधिकारी के रूप में नियुक्त नहीं किया जायेगा।
सांख्यिकी अधिकारी। भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से गणित या गणितीय सांख्यिकी या सांख्यिकी या कृषि सांख्यिकी में स्नातकोत्तर उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता।

नोटः- ‘‘अभ्यर्थियों द्वारा विशिष्ट अर्हता वाले पदों हेतु स्पष्ट रूप से विकल्प ‘‘हॉं‘‘ दिये जाने की स्थिति में ही उन्हें विशिष्ट अर्हता वाले पदों हेतु विचार किया जायेगा।’’

आयु सीमाः-

अभ्यर्थियों को 1 जुलाई, 2017 को 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए ओैर उन्हें 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए अर्थात् उनका जन्म 2 जुलाई, 1977 से पूर्व तथा 1 जुलाई, 1996 के बाद का नहीं होना चाहिए। विकलांगजन हेतु अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई, 1962 के पूर्व का नहीं होना चाहिए।

परीक्षा की योजना

पाठ्यक्रम:

प्रारंभिक परीक्षा:


मुख्य (लिखित) परीक्षा:

वैकल्पिक विषय

व्यक्तित्व परीक्षा / मौखिक परीक्षा:

आवेदन शुल्क:

1- अनारक्षित/अन्य पिछड़ा वर्ग परीक्षा शुल्क रू0 100/- + आनलाइन प्रक्रिया शुल्क रू0 25/- योग = रू0 125/-
2- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति परीक्षा शुल्क रू0 40/- + आनलाइन प्रक्रिया शुल्क रू0 25/- योग = रू0 65/-
3- विकलांग श्रेणी परीक्षा शुल्क NIL + आनलाइन प्रक्रिया शुल्क रू0 25/- योग = रू0 25/-
4- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित / भूतपूर्व सैनिक/महिला अपनी मूल श्रेणी के अनुसार।

आवेदन कैसे करे:

यह विज्ञापन आयोग की Website http://uppsc.up.nic.in पर भी उपलब्ध है। इस विज्ञापन में आवेदन करने हेतु ’आन-लाइन’ आवेदन पद्धति (ON-LINE APPLICATION SYSTEM) लागू है। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। अतएव अभ्यर्थी आन-लाइन आवेदन ही करें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अन्तिम तिथि :- 22/03/2017
  • आवेदन स्वीकार (Submit) किये जाने की अन्तिम तिथिः- 27/03/2017

सरकारी अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

Study Kit for UPPSC Preliminary Examination

Courtesy: UPPSC