UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 07 March 2017

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 07 March 2017


1. डीएनए कंप्यूटर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:-

(i). डीएनए आधारित कंप्यूटर को महान गणितज्ञ एलन ट्यूरिंग के नाम पर एन. यू. टी. एम. (NUTM) नाम रखा गया है। 
(ii).  डीएनए कंप्यूटरिंग की अवधारणा सर्वप्रथम वर्ष 2014 में प्रस्तुत की गयी थी। 
(iii). एक इलेक्ट्रॉनिक अथवा क्वांटम को कार्य करने हेतु उचित मार्ग का निर्माण करने के लिए एक सेकंड के समय की आवश्यकता होती है, जबकि इतने ही समय में एक एन. यू. टी. एम. न केवल स्वयं को दोहराने की क्षमता रखता है बल्कि उत्तर को अधिक तेज गति से पाने के लिए एक ही समय में दोनों मार्गो का अनुसरण भी कर  सकता है

इनमें से कौन सा/ से कथन सत्य है ?

a. i एवं iii
b. .ii एवं iii
c. .i एवं ii
d. उपरोक्त सभी

2. शाहपुरा कंडी बांध परियोजना  के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :-

(i). शाहपुरा कंडी बांध परियोजना का  निर्माण मई 1999 में प्रारंभ किया गया था।
(ii). इस परियोजना के तहत 55.5 मीटर ऊँचा शाहपुरा कंडी बांधपंजाब के गुरुदासपुर में बनाया जाएगा।  
(iii).केंद्र सरकार इस परियोजना के माध्यम से कुल 206 मेगावाट विधुत उत्पादन करेगी।

इनमें से कौन सा/ से कथन सत्य है ?

a. i एवं ii
b. ii एवं iii 
c. i एवं iii
d. उपरोक्त सभी

3. 13वाँ आर्थिक सहयोग संगठन (Economic co-operation organisation) का शिखर सम्मलेन किस देश में आयोजित किया गया ?

a. उज्बेकिस्तान
b. ताजिकिस्तान
c. अजेर बैजान
d. पाकिस्तान

UPSC परीक्षा के 1,500+ महत्त्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) प्राप्त करें

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें