UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 02 March 2017

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 02 March 2017


:: राष्ट्रीय ::

गंगा को साफ करने के लिए दिए प्राइवेट कंपनियों को प्रोजेक्ट

  • जल संसाधन मंत्रालय ने बुधवार को घोषणा की है कि 1050 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट प्राइवेट कंपनियों को दिए गए हैं।
  • ये कंपनियां पटना में अगले दो से तीन साल में सीवेज ट्रीटमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर प्लांट लगाएंगी। इस राशि से पटना में दो सिवेज ट्रीटमेंट ट्रिटमेंट प्लांट, पुराने प्लांट की मरम्मत, दो पंपिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके साथ ही पटना में 400 किलोमीटर में अंडरग्राउंड नालियों का जाल बिछाया जाएगा।
  • मोदी सरकार ने गंगा सफाई के लिए ‘नमामी गंगे’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इस प्रोग्राम के तहत नदी के बहाव में बिना किसी रुकावट पैदा किए सफाई करने की बात कही गई थी।

ATM से मिलेंगे जनरल टिकट, अप्रैल से ट्रायल

  • एटीएम पर जाकर ठीक उसी तरह टिकट हासिल किया जा सकेगा, जैसे अभी हम रुपए निकालते हैं।
  • रेलवे ने 2016 में इस योजना पर काम शुरू किया था। अब बताया जा रहा है कि अप्रैल 2017 में इसे पूरा कर जल्द से जल्द ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा।
  • इसके लिए रेलवे और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बीच टाईअप हुआ है। दोनों तरफ के अधिकारियों की हालिया बैठक के बाद सेंटर फॉर रेलवे इम्फोर्मेशन सिस्टम यानी क्रिस ने सॉफ्टवेयर बनाना शुरू कर दिया है।

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स

:: अंतरराष्ट्रीय ::

दक्षिण कोरिया-अमेरिका के युद्ध अभ्यास पर उत्तर कोरिया सख़्त

  • उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के अपने सैनिकों को शत्रु बलों के खिलाफ एक ‘जबर्दस्त हमला’ करने के लिए तैयार रहने के आदेश के बीच दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने 1 मार्च को अपना वार्षिक सैन्य अभ्यास शुरू किया।
  • अमेरिकी बल के कोरियाई प्रवक्ता ने बताया कि ‘की रिजाल्व और फोल ईगल’ के नाम से जाने जाने वाला यह संयुक्त अभ्यास विगत वर्ष की भांति ही है।
  • वर्ष 2016 के अभ्यास में तीन लाख दक्षिण कोरियाई और करीब 17 हजार अमेरिकी सैनिक शामिल हुये थे जिसमें अमेरिकी नौसेना के पोत और वायु सेना के जहाज भी शामिल हुए थे।
  • प्रवक्ता ने बताया कि फोल ईगल अभ्यास में 3,600 अमेरिकी सैनिक भाग ले रहे हैं।

ट्रंप देंगे वीसा मामले में योग्यता को प्राथमिकता

  • अमेरिकी संसद को अपने पहले संबोधन में ट्रंप ने साफ कर दिया कि उनकी सरकार योग्यता आधारित आव्रजन नीति लागू करेगी, जिससे अमेरिकी हितों को नुकसान न पहुंचे। इस नीति का सबसे ज्यादा फायदा भारत को मिलने की उम्मीद है।
  • आईटी पेशेवर के रूप में सर्वाधिक भारतीय एच-1बी वीजा पर अमेरिका आते हैं। भारत से अमेरिका जाने वालों में बड़ी संख्या वैज्ञानिकों, डॉक्टरों, इंजीनियरों और अन्य उच्च तकनीक वाले पेशेवरों की होती है।

मुसलमान के ऊपर अमेरिकी संस्‍था की रिपोर्ट

  • अमेरिकी थिंक टैंक प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार इस सदी के अंत तक दुनिया में सबसे अधिक आबादी मुसलमानों की हो जाएगी।अभी दुनिया में सर्वाधिक आबादी ईसाइयों की है।
  • प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार साल 2010 तक दुनिया में मुसलमानों की आबादी करीब 1.6 अरब थी जो दुनिया की कुल आबादी का 23 प्रतिशत हुआ।
  • प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार अगर इस्लाम इसी रफ्तार से बढ़ता रहा हो तो इक्कीसवीं सदी के अंत तक वो अनुयायियों की संख्या के मामले में ईसाई धर्म को पीछे छोड़ देगा।
  • इस समय इंडोनेशिया दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाला देश है। प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार साल 2050 तक भारत दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी (करीब 30 करोड़) वाला देश बन जाएगा। अभी भारत इस मामले में इंडोनेशिया के बाद दूसरे नंबर पर है।

:: अर्थव्यवस्था ::

अटल पेंशन योजना से जुड़ी महत्व पूर्ण बातें

  • यह योजना 9 मई 2015 को लॉन्च की गई थी।
  • यह असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 18 से 40 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए है।
  • यह सुविधा उन लोगों के लिए है जो आयकर का भुगतान नहीं करते हैं और जिनका ईपीएफ और ईपीएस अकाउंट खाता नहीं है।
  • इसके तहत आप 60 वर्ष की उम्र में पेंशन के हकदार होंगे। इस योजना में 1000 रुपए से 5000 रुपए तक की पेंशन मिलेगी।
  • अगर आप अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 42 रुपए मासिक की राशि जमा करवाते हैं तो आपको 60 वर्ष की उम्र के बाद 1000 रुपए की मासिक पेंशन मिलेगी। वहीं 210 रुपए हर महीने जमा कराने वाले को 60 वर्ष का होने पर 5000 रुपए की पेंशन मिलेगी।
  • योगदान राशि बैंक अकाउंट से ऑटो डेबिट हो जाएगी।
  • 31 मार्च 2016 तक जो भी लोग इस योजना का हिस्सा बन चुके हैं उनके पहले 5 बरसों में जमा होने वाली रकम का 50 फीसद का योगदान सरकार देगी।
  • 60 वर्ष के बाद अगर अकाउंट होल्डर की मौत हो जाती है तो पेंशन की रकम उसके जीवनसाथी को दे दी जाएगी। वहीं अगर किसी सूरत में पत्नी की भी मौत हो जाती है तो नॉमिनी की एकमुश्त रकम मिलेगी जो कि 1000 रुपए पेंशन के लिए 1 से 7 लाख और और 5000 रुपए पेंशन के लिए 5 से 8 लाख रुपए होगी

:: खेल-कूद ::

मार्टिन गप्टिल

  • गप्टिल ने पहली 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 189 रन बनाए थे। दूसरी बार उन्होंने 2015 के विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रनों की पारी खेली थी। गप्टिल की इन तीनों पारियों की एक और खास बात यह है कि वह तीनों बार नाबाद लौटे।

  • सबसे पहले सर विवियन रिचर्ड्स ने दो बार 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ 189 और 1987 में श्रीलंका के खिलाफ 181 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद सचिन ने 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 186 और 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए थे। वहीं, रोहित शर्मा ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन और फिर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 264 रनों की पारी खेली। सबसे ज्यादा वनडे स्कोर के मामले में रोहित शर्मा ही गप्टिल से आगे हैं।

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स