आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न Current Affairs MCQ for UPSC Exams - 10 February 2017

IAS EXAM


आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न Current Affairs MCQ for UPSC Exams - 10 February 2017


1. डॉ. बी. सी. राय राष्ट्रीय पुरस्कार के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:-

(i) डॉ. बी. सी. राय पुरस्कार भारत में चिकित्सा के क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान पुरस्कार है।
(ii) डॉ. बी. सी. राय पुरस्कार 2016 में डॉ पी. रघुराम को प्रदान किया गया है ।
(iii) वर्ष 1976 में मेडिकल काऊंसिल ऑफ इंडिया ने पश्चिमी बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. विघान चन्द्र राय की स्मृति में इस पुरस्कार की स्थापना की थी ।
(iv) यह पुरस्कार प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में भारतीय राष्ट्रपति द्वारा प्रस्तुत की जाती है।

इनमे से कौन सा कथन सत्य है ?

a. i एवं ii
b. ii एवं iii
c. i, ii, एवं iii
d. उपरोक्त सभी

2. सार्वजानिक-निजी-भागीदारी (पी पी पी) मॉडल के तहत रेलवे स्टेशनों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में कौन सा/ से कथन सही है ?

(i). योजना के तहत भारतीय रेलवे को तीन चरणों में 400 प्रमुख रेलवे स्टेशनों में पुर्नविकास हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी है।
(ii). भारतीय रेलवे ने पहले फेज में 33 रेलवे स्टेशनों को प्राथमिकता सूची में रखा है।
(iii). रेलवे डेवलपर्स को अतिक्रमण मुक्त 145 एकड़ भूमि इन स्टेशनों पर उपलब्ध कराएगी ।

a. i
b. i एवं ii
c. ii एवं iii
d. i एवं iii

3. जलीकट्टू के बारे में निम्नलिखित कथनो पर विचार करें -

(i). यह संगम काल में बैलों से खेला जाने वाला खेल है ।
(ii). यह कटाई के समय पोंगल उत्सव के समय मनाया जाता है ।
(iii). यह पशु क्रुरता अधिनियम के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया है ।

इनमे से कौन सा कथन सत्य है-

a. i एवं ii
b. ii एवं iii
c. i एवं iii
d. उपरोक्त सभी

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें