UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 13 December 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 13 December 2018

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है

1. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) एक क्षेत्रीय विकास बैंक है. इस बैंक की स्थापना 19 दिसम्बर 1966 को एशियाई देशों के आर्थिक विकास के सुगमीकरण के लिए की गयी थी.
2.  इसका मुख्यालय मनीला (फिलीपींस) में स्थित है.
3. इसके कुल 69 सदस्य हैं, जिनमें से 48 एशिया और प्रशांत क्षेत्र जबकि बाकी अन्य क्षेत्र के हैं
4.  इस बैंक का उद्देश्य एशिया में शहरी और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना है

(a) केवल 2 एवं 4
(b) केवल 3 एवं 2
(c) केवल 1 एवं 2
(d) केवल 4

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है

1.  सब्जियों , दालों , और अंडे जैसे खाद्य वस्तुओ के मूल्य में कमी आने से नवंबर में खुदरा महंगाई दर घटकार डेढ़ साल के न्यूनतम स्तर पर आ गयी है
2.  सेंट्रल स्टैटिस्टिकल ऑफिस के अनुसार अक्टूबर २०१८ में औद्योगिक उत्पादन की दर बढ़कर ८.१ फीसद के उच्च स्तर पर रही जबकि पिछले साल यह १.७ फीसद पर थी

(a)केवल 1 एवं 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) इनमे से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है

1. राज्यों की रैंकिंग करने के बाद डी आई पी पी ने जिलों की रैंकिंग किये जाने का सुझाव दिया है
2.  विभाग ने ग्राम स्तर के सुधार की एक योजना तैयार की है
3.  विश्व बैंक और डी आई पी पी की जुलाई की कारोबारी सुगमता रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश को पहला स्थान मिला है

(a) सभी 1,2,3
(b) केवल 1
(c) केवल 1 एवं 2
(d) केवल 3

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:
1(c), 2(b), 3(b)