आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न Current Affairs MCQ for UPSC Exams - 15 February 2017

IAS EXAM


आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न Current Affairs MCQ for UPSC Exams - 15 February 2017


1. प्रदुषण रोधी योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

i. दिल्ली शहर में वायु की गुणवत्ता को सुधारने हेतु आधुनिक समेकित रोड मैप को तैयार करने के लिए पर्यावरण मंत्रालय की पट सूची कार्य योजना और विज्ञान एवम पर्यावरण केन्द्र की कार्य योजना को एक साथ प्रभाव में लाया जाएगा।
ii. सुनीता नारायण इस योजना के प्रारूप निर्माण में शामिल थी।
iii. यह योजना फ़रवरी 2012 में तैयार हुई थी।

इनमें से कौन सा कथन सत्य है?

(a) केवल i
(b) केवल ii
(c) i, ii और iii
(d) इनमें से कोई नहीं

2. इंद्रधनुष 2.0 के संदर्भ में महत्वपूर्ण कथनों पर विचार करें: -

i. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दिसंबर 2015 में एसेट क्वालिटी समीक्षा प्रारंभ की गई थी।
ii. केन्द्र सरकार द्वारा ‘इंद्रधनुष’कार्यक्रम की घोषणा वर्ष 2015 में सरकारी बैंकों के 90,000 करोड़ रूपये की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों के प्रेरणा स्वरूप लिया गया था।
iii. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को वैश्विक जोखिम मापदंड BASEL-III के लिए आवश्यक 1.1 लाख करोड़ रूपये जुटाने की अनुमति प्रदान की गई है।

इनमें से कौन सा कथन सत्य है?

(a) केवल i
(b) केवल ii
(c) ii और iii
(d) i और iii

3. कंबाला के संदर्भ में महत्वपूर्ण तथ्य पर विचार करें:-

i. कंबाला कर्नाटक के तटीय जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में खेला जाने वाला एक वार्षिक पारंपरिक भैंस दौड़ प्रतियोगिता है।
ii. पारंपरिक तौड़ पर यह एक गैर-प्रतिस्पर्धी भैंस दौड़ प्रतियोगिता होती है।
iii. यह खेल दिसंबर से मार्च माह के दौरान आमतौर पर दलदली धान के खेत में खेला जाता है।

इनमें से कौन सा कथन सत्य है?

(1) केवल i
(2) केवल ii
(3) i और ii
(4) उपरोक्त सभी

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें