समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (19 मार्च 2014)

समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (19 मार्च 2014)

अंतराष्ट्रीय-

1.

1. विश्व कि शीर्ष अर्थव्यस्थाओं को एक साथ लेन वाला समूह "जी-20 " की अध्यक्षता ऑस्ट्रेलिया को मिली है ।
2. समूह का सालाना सम्मलेन अगले साल नवम्बर में ब्रिस्बेन में होगा ।

उपरोक्त में कौन सा/से कथन असत्य है ?

(अ) केवल 1
(ब) केवल 2
(स) न तो 1 और न ही 2
(द) 1 और 2 दोनों

2. विकसित देशो के समूह 'जी -८ ' किस देश को निलम्बित किया गया है ?

(अ) ब्रिटेन
(ब) फ़्रांस
(स) चीन
(द) रूस

राष्ट्रीय-

3.

(1 ) हेंडरसन ब्रुक्स कमिटी कि रिपोर्ट में नेहरू की फॉरवर्ड पालिसी और थल सेना को युद्ध कि रणनीति को 1962 के युद्ध में पराजय को मुख्या वजह बताया गया है ।
(2) ऑस्ट्रेलियाई सर्कार ने हेंडरसन ब्रुक्स कमिटी कि रिपोर्ट कि मूल कॉपी अपने पास कई दशको से होने का दवा करते हुए इसे अपनी वेबसाइट पर डाला है ।

उपरोक्त में कौन सा/से कथन असत्य है ?

(अ) केवल 1
(ब) केवल 2
(स) न तो 1 और न ही 2
(द) 1 और 2 दोनों

आर्थिक

4. परमाणु ऊर्जा विभाग और राष्ट्रीय भू-भौतिकी अनुसंधान संसथान द्वारा किस राज्य में यूरेनियम और सोना मिलने कि सम्भावना को देखते हुए सर्वे का काम किया जा रहा है ?

(अ) छत्तीसगढ़
(ब) मध्य प्रदेश
(स) झारखण्ड
(द) उड़ीसा

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें