UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 27 July 2020

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 27 July 2020


::राष्ट्रीय::

सेना द्वारा ऑपरेशन  विजय को  याद  किया 

  • 26 जुलाई, 1999 के दिन ही हमने पाकिस्तान को उसकी हरकतों का करारा जवाब देते हुए कारगिल युद्ध में जीत हासिल की थी। देश के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों की याद में 26 जुलाई को पूरा देश विजय दिवस के रूप में याद करता है। 
  • एलओसी से पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने के लिए कारगिल में चलाए गए इस अभियान को ऑपरेशन विजय नाम दिया गया। 
  • यह युद्ध करीब 60 दिनों तक चला। मई में शुरू हुई जंग में 26 जुलाई को भारतीय सेना ने जीत हासिल की। 
  • पाक सैनिक ऊंची पहाड़ियों पर बैठे थे, इस वजह से भारतीय सैनिकों को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा। भारतीय जवानों ने रात में मुश्किल चढ़ाई की ताकि दुश्मन की नजर न पड़े। 
  • इस युद्ध में जीत हासिल करने में भारतीय वायुसेना की बड़ी भूमिका रही। वायुसेना ने पाक सैनिकों पर 32000 फीट की ऊंचाई से बम बरसाए। मिग—29, मिग—29 और मिराज—2000 विमानों का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान पाकिस्तान ने हमारे दो लड़ाकू विमान मार गिराए थे जबकि एक क्रैश हो गया था। 
  • नौसेना की भूमिका भी अहम रही। नौसेना ने ऑपरेशन तलवार चलाया। इसके तहत कराची समेत कई पाक बंदरगाहों के रास्ते रोक दिए गए ताकि वह कारगिल युद्ध के जरूरी तेल व ईंधन की सप्लाई न कर सके। साथ ही भारत ने अरब सागर में पाक के व्यापार रूट को भी अवरुद्ध कर दिया था।
  • इस युद्ध में 527 भारतीय जवान शहीद हुए और 1363 घायल हुए। पाकिस्तान की ओर से भी करीब 3000 सैनिक मारे गए। मगर पाकिस्तान ने इसे स्वीकार नहीं किया। उसका दावा है कि उसके सिर्फ 357 सैनिक ही मारे गए हैं। 
  • इस युद्ध में बोफोर्स तोपों ने पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ा दिए। इस तोप के खरीददारी पर खूब विवाद हुआ था, लेकिन कारगिल में बहुत काम आई।
  • तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी ने 14 जुलाई को ही युद्ध की घोषणा कर दी थी। मगर आधिकारिक तौर पर 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की घोषणा हुई। 
  • शुरुआत में पाकिस्तान ने युद्ध में अपनी भूमिका होने की बात स्वीकार नहीं कर रहा था। उसका कहना था कि इसमें कश्मीर की आजादी मांगने वाले लोगों का हाथ है। मगर बाद में उसने युद्ध में मारे गए अपने जवानों का सम्मान किया।
  • तत्कालीन पीएम वाजपेयी ने पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को खूब लताड़ लगाई थी। उन्होंने कहा था कि मेरा लाहौर बुलाकर स्वागत करते हैं और उसके बाद कारगिल का युद्ध छेड़ देते हैं यह बहुत बुरा व्यवहार है। 

केंद्र सरकार ने तैयार की चंबल के बीहड़ में फसल उगाने की   योजना  

  • ग्लावियर-चंबल (Gwalior—Chambal region) के बड़े बीहड़ इलाकों (Bihad area) में अब अनाज और सब्जियों की फसलें लहलाएंगी. केंद्र सरकार ने बीहड़ के इलाकों को खेती लायक (agriculture land) बनाने की योजना तैयार की है.
  • केन्द्र सरकार, विश्वबैंक (World Bank) की मदद से मध्य प्रदेश के ग्लावियर-चंबल के बड़े बीहड़ इलाके को खेती-बाड़ी लायक जमीन में बदलने की योजना तैयार कर रही है. 
  • केंद्रीय मंत्री ने प्रस्तावित परियोजना के माध्यम से बीहड़ में कृषि का विस्तार करने, पैदावार बढ़ाने और वैल्यू चेन विकसित करने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने बताया कि चंबल के लिए पहले भी विश्व बैंक की मदद से बीहड़ विकास परियोजना प्रस्तावित थी पर कुछ कारणों से विश्व बैंक उस पर राजी नहीं हुआ. 
  • अब नए सिरे से इसकी शुरुआत की गई है. परियोजना के माध्यम से बीहड़ को कृषि योग्य बनाने का उद्देश्य तो है ही, इसके साथ ही कृषि का विस्तार होने से उत्पादकता भी बढ़ेगी. 
  • कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस बैठक में कहा कि तीन लाख हेक्टेयर से अधिक उबड-खाबड़ जमीन खेती योग्य नहीं है. यदि इस क्षेत्र में सुधार किया जाता है, तो इससे ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के बीहड़ों के विकास में मदद मिलेगी.
  • कृषि मंत्री ने कहा कि इस परियोजना से सिर्फ कृषि विकास और पर्यावरण सुधार में ही मदद नहीं मिलेगी, बल्कि इससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे जिससे इलाके का विकास हो सकेगा.

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::अंतरराष्ट्रीय:: 

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण चीन सागर में संयुक्त राष्ट्र के लिए औपचारिक घोषणा में बीजिंग के क्षेत्रीय और समुद्री दावों को खारिज कर दिया

  • दक्षिण चीन सागर ( South China Sea ) पर चीन के एकाधिकार के दावों को अब कई देशों ने चुनौती देनी शुरू कर दी है। 
  • अमरीका ( America ) से तनातनी के बीच अब ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) ने भी चीन के दावों को सिरे खारिज कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण चीन सागर ( Australia On South China Sea ) में चीन के क्षेत्रीय और समुद्री दावों को औपचारिक रूप से खारिज कर दिया है और तनाव बढ़ने के साथ खुद को अमरीका के साथ और अधिक निकटता से जोड़ लिया है।
  • ऑस्ट्रेलिया ने संयुक्त राष्ट्र ( United Nation ) में एक घोषणा में कहा कि दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावे के लिए उनके पास कोई कानूनी आधार नहीं है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के इस बयान को लेकर अभी तक चीन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
  • ऑस्ट्रेलिया की ओर से यह बयान उस क्षेत्र में चीन के कुछ कार्यों को गैरकानूनी करार दिए जाने के बाद आया है।
  • हालांकि चीन ने हाल के वर्षों में विवादों के बाद भी दक्षिण चीन सागर में कई कृत्रिम द्वीप बनाए ( Cina Built Artificials Island In South China Sea ) हैं, जो एक सैन्य बेस के तौर पर उपयोग किया जा रहा है। 
  • चीन ने बीते दिनों ये कहा था कि दक्षिण चीन सागर पर सदियों से उनका अधिकार रहा है।
  • दक्षिण चीन सागर पर चीन हमेशा से एकाधिकार का दावा करता रहा है, लेकिन कई ऐसे देश हैं जो चीन के इस दावों को खारिज करते रहे हैं। इसमें ब्रुनेई, मलेशिया, फिलीपींस, ताइवान, जापान और वियतनाम शामिल है। हाल के वर्षों में चीन और इन बाकी देशों के बीच कई बार समुद्री टकराव ( Dispute In Sea ) देखने को मिला है और लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है।
  • बीजिंग ‘नौ-डैश लाइन’ ( No Dase Line ) के रूप में ज्ञात एक विशाल क्षेत्र का दावा करता है और उसने इस क्षेत्र में कई कृत्रिम द्वीप-निर्माण करने के साथ गश्ती कर अपने दावों का समर्थन कर रहा है। दक्षिण चीन सागर में मौजूद करीब 200 द्वीपों में अपार प्राकृतिक संसाधन ( Natural Resources ) और गैस व तेल भंडार हैं, जिसपर चीन की नजर है। चीन के एकाधिकार के दावों को लेकर 2016 में अंतर्राष्ट्रीय कोर्च ने चीन के खिलाफ फैसला सुनाया था। इस फैसले में कहा गया था कि समुद्र के जल और संसाधनों पर ऐतिहासिक रूप से विशेष नियंत्रण का कोई सबूत नहीं है, हालांकि चीन ने इस फैसले को खारिज कर दिया।

भारत-ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते की ओर बढ़ाए कदम

  • भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए अर्ली हार्वेस्ट करार को मंजूरी दी है। 
  • यह मंजूरी अपनी तरह के पहले वर्चुअल भारत-ब्रिटेन संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति (जेटको) के सम्मेलन में दी गई। 
  • वाणिज्य एवं उद्योग व रेल मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन की विदेश व्यापार मंत्री लिज ट्रूस ने लगातार बैठक कर इस करार की उपलब्धियों को हासिल करने पर सहमति भी जताई। 
  • दोनों ने आने वाले महीनों में नई दिल्ली में बैठक की योजना भी बनाई। 
  • दो कारोबारी भागीदारों के बीच अर्ली हार्वेस्ट स्कीम मुक्त व्यापार समझौते की दिशा में अहम कदम है। इससे दोनों कारोबारी देश उन उत्पादों या वस्तुओं की पहचान करते हैं, जिन पर शुल्क लगाए जाने के प्रति उदारता बरती जाती है। यह एक तरह से विश्वास बहाली के उपाय हैं। 

::अर्थव्यवस्था::

दिवाला कानून में संशोधन पर दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

  • आईबीसी संशोधन अध्यादेश में कहा गया है कि 25 मार्च और उसके बाद से बैंक कर्ज का नियमित किस्त के अनुरूप भुगतान करने में असफल रहने पर कर्जदार के खिलाफ दिवाला एवं रिणशोधन कानून के तहत कार्रवाई नहीं की जाएगी। 
  • कार्रवाई से यह छूट छह महीने के लिए जिसे एक साल तक भी बढ़ाया जा सकता है, दी गई है। सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिये 25 मार्च से देशभर में लॉकडाउन लागू किया था। 
  • आईबीसी कानून में यह व्यवस्था की गई है कि कोई भी बैंक कर्ज नहीं चुकाने वाली कंपनी के खिलाफ दिवाला कानून के तहत कार्रवाई की मांग कर सकता है। कर्ज किस्त के भुगतान में तय समय से यदि एक दिन की भी देरी होती है तो आईबीसी के तहत दिवाला कार्रवाई का प्रावधान इसमें किया गया है। 
  • हालांकि, इसमें न्यूनतम राशि एक करोड़ रुपये तय की गई है जो पहले एक लाख रुपये रखी गई थी। सरकार ने कोरोना वायरस के मौजूदा दौर में कर्जदारों को राहत पहुंचाने के लिये कानून में संशोधन किया है। 

::विज्ञान और तकनीक::

2S25 Sprut-SD लाइटवेट टैंक (रूस) एक नज़र में

  • चीन और पाकिस्तान से बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत जल्द ही अपने मित्र देशों से कई अत्याधुनिक हथियार खरीद सकता है।
  • लद्दाख जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में चीन के खिलाफ घातक कार्रवाई के लिए भारत ने कई हथियारों का चुनाव किया है, जिसमें लाइटवेट टैंक प्रमुख है। 
  • चीन ने पहले से ही सीमा पर अपने लाइटवेट टाइप-15 टैंक जिसे जेडटीक्यू -15 नाम से जाना जाता है, उसे तैनात कर चुका है। 
  • अब भारत रूस की बनी हुई 2S25 Sprut-SD टैंक को खरीदने पर विचार कर रहा है। 
  • इस टैंक में 125 एमएम की गन लगी हुई है जिसे किसी हैवी लिफ्ट हेलिकॉप्टर के जरिए भी ऊंचाई वाले इलाके में तैनात किया जा सकता है।

::खेल कूद::

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 269 रनों से हराया, 2-1 के अंतर से जीती सीरीज

  • मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज पर 269 रनों की शानदार जीत दर्ज की। 
  • वेस्टइंडीज को 399 रनों का लक्ष्य मिला था जिसके जवाब में टीम 129 रन ही बना सकी। 
  • इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में क्रिस वोक्स ने 5 जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार विकेट झटके। 

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट