(संघ लोक सेवा आयोग) शुल्क

संघ लोक सेवा आयोग
शुल्क

(क) उम्मीदवारों को 100/- (सौ रुपये पचास मात्रा) फीस के रूप में (अ.जा./अ.ज.जा. /महिला/विकलांग उम्मीदवारों को छोड़कर जिन्हें कोइ शुल्क नहीं देना होगा) या तो स्टेट बैंक आफ इंडिया की किसी भी शाखा में नकद जमा करक या स्टेट बैंकं आफ इंडिया/स्टेट बैंकं  आफ बीकानेर एंड जयपुर/स्टेट बैंक आफ हैदराबाद/स्टेट बैंक आफ मैसैर/स्टेट बैंक आफ पटियाला/स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर की नेट बैंकिंगंग सेवा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोगेग करके भुगतान करना होगा.

(ख) जिन आवेदकों के मामले में बैंक से भुगतान संबंधी विवरण प्राप्त नहीं हुए हैं उन्हें फर्जी भुगतान मामला समझा जाएगा औरैर ऐसे सभी आवेदकों की सूची आनलाइन आवेदन पत्र भरने के अतिम दिन के बाद दो सप्ताह के भीतर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी इन आवेदकों को ई-मेल के जरिए यह भी सूचित किया जाएगा कि वे आयोग को किए गए अपने भुगतान के प्रमाण की प्रति प्रस्तुत करें. आवेदकों को इसका प्रमाण 10 दिनों के भीतर दस्ती अथवा स्पीड पोस्ट के जरिए आयोग को भेजना होगा. यदि आवेदक की ओर से कोई प्रत्युत्तर प्राप्त नहीं होता है तब उनका आवेदन पत्र तत्काल अस्वीकार कर दिया जाएगा और इस संबंध में आगे कोई पत्रचार नहीं किया जाएगा सभी महिला उम्मीदवारों तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/शारीरिक रूप से विकलांग वर्र्गों से संब ( उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट प्राप्त है। तथापि, अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क में छूट प्राप्त नहीं है तथा उन्हें निर्धारित पूर्ण शुल्क का भुगतान करना होगा।

<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लिये यहां क्लिक करें