Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-7

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-7

नीचे दिए गए प्रश्नो में एक कथन साथ दो संभावनाए भी दी गयी है आपको कथन तथा संभावनाओ को पढ़कर यह बताना है कि कौन सी संभावना कथन के हिसाब से शंकाहीन है ।  दिए गए उत्तर

(a) यदि केवल संभावनाः 1 शंकाहीन हो
(b) यदि केवल संभावनाः 2 शंकाहीन हो
(c) न तो तर्क 1 शंकाहीन न ही 2 शंकाहीन
(d) दोनो शंकाहीन है।

1. कथनः मुख्य त्योहार के दिन नगर प्रशासन ने मंदिर के चारो ओर के ट्रैफिक को रोक दिया 

 संभावनाः
1.  मुख्य त्योहार के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए आएगे 
2. 
यदि लोगो के पास कोई जरूरी काम नहीं होगा तो लोग मंदिर के पास के क्षेत्र में उस दिन जाने से बचंेगे।

2.कथनः सरकार ने सभी प्राइवेट स्कूल को निर्देश दिया है कि वे वर्तमान स्कूल फीस को अगले दो साल तक यथास्थिति रूप से बनाए रखे 

संभावनाः
1. प्राइवेट स्कूल सरकार का निर्देश नहीं मान सकती है क्योंकि वे सरकारी फंड पर निर्भर होती है 
2. 
प्राइवेट स्कूलो में पढ़ने बच्चो के अभिभावक अभी भी बढ़ी फीस देने के उत्सुक है

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1)

3. कथनः शहरी प्रशासन ने निर्णय किया है कि पुराने पुल को ढहा कर नया फ्लाइओवर बनाया जाए

संभावनाः
1. ट्रैफिक डिपार्टमेन्ट वाहनो की आनाजाही के लिए वैकल्पिक रोड की व्यवस्था करने में सक्षम है
2. उसे क्षेत्र के पास से यात्रा करने वाले लोग सरकार के इस निर्णय का विरोध कर सकते है

4. कथनः अर्न्तस्कूल फुटबाल मै 8 मैचो के स्कूल फुटबाल टीम ने केवल 14 प्लेयरो की ही नियुक्ति की है

संभावनाः
1.सारे फुटबाल मैच के लिए पर्याप्त खिलाड़ी है 
2.टीम का कप्तान मैचो मेें खेलने के लिए उपलब्ध रहेगा

5. कथनः एक बड़े रिटेल स्टोर ने सप्तहात में सभी खाद्य पदार्थो में 30ः की छुट की धोषणा की है

संभावनाः

1.लोग अब भी अन्य स्टोर से सामग्री लेना पंसद करेंगे 
2. बड़ी संख्या में लोग रिटेल स्टोर आकर खरीददारी करेंगे

6. कथनः शहर प्रशासन ने पुरानी जर्जर बिल्डिंग के निवासियो से कहा है कि वे इन बिल्डिंग को छोड़ दे क्योंक अगले 30 दिनो में ये गिरा दी जाएगी 

संभावनाः
1. शहर प्रशासन तयशुदा अवधि में इन इमारतो को गिराने में सक्षम है।
2. इन इमारतो के निवासी, इन इमारतों को गिराने में सक्षम है।

7. दो कलम और तीन किताबों की लागत 1025 रू. है, और तीन कलम और दो किताबों की लागत 1100 रू. है। एक कलम और एक किताब के लागत के बीच क्या अंतर है?

(a) 75 रू    (b)    35 रू
(c) 125 रू  (d)105 रू

निर्देशः 8-9 प्याज के मूल्य में 20% की कमी एक आदमी को 30 रूपए में 2 किलो ज्यादा प्याज खरीदने में समर्थ बनाती है। 

8.प्याज का प्रति किलो का घटा हुआ व वास्तविक मूल्य खोजेः-

(a)  रू. प्रति किलो    (b) रू. प्रति किलो
(c)  रू. प्रति किलो    (d) रू. प्रति किलो

9. प्याज के प्रति किलों घटा हुआ मूल्य खोजेः-

(a)  5रू./किलो    (b) 8रू./किलो
(c)  3रू./किलो    (d) 6रू./किलो

10.    एक ट्रे को 5% की हानि और एक कपसेट को 15ः के लाभ पर बेचने पर रवि 7रूपए प्राप्त करता है। यदि वह ट्रै को बेचने पर 5%और कपसेट को बेचने पर 10% प्राप्त करता है, तब उसे 13रूपए प्राप्त होते है, कपों की वास्तविक किमत क्या है?

(a)  80 रू    (b) 100 रू
(c)  10 रू     (d) 900 रू

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1)

Answer Key :

1 (d)    2 (c)    3 (a)    4 (a)    5 (b)    6 (d)   7 (a)    8 (b)   9 (c)   10(a)