(Notification) Uttarakhand Public Service Commission: PCS Exam 2011

UKPSC

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग

उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2010

विज्ञापन संख्या - ए-2/ईर्--1/2010-11

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा ‘‘उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2010‘‘ हेतु ओ0एम0आर0 आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। ‘ओ0एम0आर0 आवेदन पत्र‘ इस विज्ञापन के क्रमांक-10 में उल्लिखित शुल्क जमा करते हुये क्रमांक-13 में उल्लिखित डाकघरों/उप डाकघरों से प्राप्त किये जा सकते हैं। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के माध्यम से उपयुक्त अभ्यर्थियों का चयन करने हेतु इस विज्ञापन के ‘‘परिशिष्ट-1‘‘ में उल्लिखित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर एक प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को आवंटित परीक्षा केन्द्रों/परीक्षा तिथि की सूचना उन्हें प्रवेश पत्र के माध्यम से भी दी जायेगी।

(डिप्टी कलेक्टर) उत्तराखण्ड सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा)

  • वेतनमान: 15600-39100 ग्रेड पे-5400
  • पदों की संख्या: 10

पुलिस उपाधीक्षक

  • वेतनमान: 15600-39100 ग्रेड पे-5400
  • पदों की संख्या: 05

वित्त अधिकारी

  • वेतनमान: 15600-39100 ग्रेड पे-5400
  • पदों की संख्या: 12

सहायक श्रम आयुक्त

  • वेतनमान: 15600-39100 ग्रेड पे-5400
  • पदों की संख्या: 01

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी

  • वेतनमान: 15600-39100 ग्रेड पे-5400
  • पदों की संख्या: 01

सहायक कमिश्नर वाणिज्य कर

  • वेतनमान: 15600-39100 ग्रेड पे-5400
  • पदों की संख्या: 03

कृषि सेवा श्रेणी-2 सेक्शन ‘सी‘(पौध संर0)

  • वेतनमान: 15600-39100 ग्रेड पे-5400
  • पदों की संख्या: 04

कृषि सेवा श्रेणी-2 सेक्शन ‘डी‘ (अभियन्त्रण शाखा)

  • वेतनमान: 15600-39100 ग्रेड पे-5400
  • पदों की संख्या: 04

कृषि सेवा श्रेणी-2 सेक्शन ‘बी‘ (विकास शाखा)

  • वेतनमान: 15600-39100 ग्रेड पे-5400
  • पदों की संख्या: 01

कृषि सेवा श्रेणी-2 सेक्शन ‘सी‘ (वनस्पति शाखा)

  • वेतनमान: 15600-39100 ग्रेड पे-5400
  • पदों की संख्या: 01

उद्यान विकास शाखा श्रेणी -2

  • वेतनमान: 15600-39100 ग्रेड पे-5400
  • पदों की संख्या: 06

सहायक निदेशक (मत्स्य)

  • वेतनमान: 15600-39100 ग्रेड पे-5400
  • पदों की संख्या: 02

उप प्रधानार्चाय

  • वेतनमान: 15600-39100 ग्रेड पे-5400
  • पदों की संख्या: 91

जिला प्रोबेशन अधिकारी

  • वेतनमान: 15600-39100 ग्रेड पे-5400
  • पदों की संख्या: 04

सूचना अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी

  • वेतनमान: 15600-39100 ग्रेड पे-5400
  • पदों की संख्या: 02

वाणिज्य कर अधिकारी

  • वेतनमान: 15600-39100 ग्रेड पे-5400
  • पदों की संख्या: 16

आयु सीमा:

(1) अभ्यर्थियों को 01 जुलाई, 2011 को 21 वर्ष की आयु अवश्य पुरी करनी चाहिए और उन्हें 35 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए, अर्थात, उनका जन्म 01 जुलाई 1990 के बाद का तथा 02 जुलाई 1976 के पूर्व का नहीं होना चाहिए।

आवेदन पत्र का स्वरूप:

इस स्तर पर आवेदन केवल प्रारम्भिक परीक्षा के लिए ओ0े0एम0आर0 आमंत्रित किये जा रहे हैं। मुख्य परीक्षा के लिये सफल घोषित अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन-पत्र, जो उन्हें आयोग द्वारा पृथक से भेजे जायेंगे, पर पुनः आवेदन करना होगा।

आवेदेदन कैसे करें-

प्रारम्भिक परीक्षा हेतु ओ.एम.आर. आवेदन पत्र निर्देशों सहित दिनांक 11 अप्रैल, 2011 तक निम्नलिखित डाकघरों से क्रमांक-10 में निर्धारित शुल्क का भुगतान कर प्राप्त किये जा सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ ’’ओ.एम.आर. आवेदन पत्र भरने हेतु निर्देश’’ अवश्य प्राप्त कर लें। ओ0एम0आर0 आवेदन पत्रों को भरने से पहले अभ्यर्थी ओ0एम0आर0 आवेदन पत्र के साथ संलग्न निर्देशों को अवश्य पढें।

संलंलग्नकः
अभ्यर्थी ओ0एम0आर0 आवेदन-पत्र के साथ आवश्यक अभिलेखों को निम्नलिखित क्रम में संलग्न करें:-

  1. पावती हेतु अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ अपना पुरा पता लिखा एक पोस्ट कार्ड अवश्य संलग्न कें, जिस पर पद का नाम, विज्ञापन संख्या तथा अभ्यर्थी का पूरा पता अंकित होना चाहिए।
  2. अभ्यर्थी अपने ओ0एम0आर0 आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर नवीनतम् फोटोग्राफ चस्पा कर एवं उसे स्वप्रमाणित कर फोटो के नीचे पठनीय हस्ताक्षर भी करें। उक्त अनुदेश का पालन न करने पर आवेदन-पत्र निरस्त कर दिय जायेगा।

आवेदन-पत्र कार्यालय में प्राप्त होने की अन्तिम तिथिः

सभी प्रकार से पूर्ण आवेदन-पत्र सचिव, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, गुरूकुल कांगडी़ , हरिद्वार-249404 को दिनांकं 11 अप्रेल, 2011 को 06.00 बजे सायं तक अथवा उसके पूर्व रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर/व्यक्तिगत रूप से हाथों-हाथ अवश्य पहुच जाने चाहिए।

Website: www.gov.ua.nic.in

Click Here For Full Details

Courtesy: gov.ua.nic.in