(Syllabus) Uttar Pradesh Higher Education Service Commission (UPHESC) | Agriculture, Science & Humanities

UPHESC
APPROVED COURSE CONTENT FOR THE WRITTEN EXAMINATION FOR SELECTION OF LECTURER IN AIDED PRIVATE DEGREE/P.G. COLLEGES OF U. P.
(स्नातक/स्नातकोत्तर महाविद्यालयों में प्रवक्ता पदों की लिखित परीक्षा हेतु आयोग द्वारा अनुमोदित विषय वस्तु)

प्रवक्ता पद हेतु लिखित परीक्षा सम्बन्धी निर्धारित पाठ्यक्रम
Approved Course Content for conducting Written Examination for the Post of Lecturers

सामान्य ज्ञान

प्रस्तुत प्रश्न पत्र खण्ड-1 में अभ्यर्थी के व्यावहारिक ज्ञान, मानसिक दक्षता, राष्ट्रीय/अन्र्तराष्ट्रीय घटनाओं, अन्वेषण, धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, प्राकृतिक, भौगोलिक मानव संसाधन, कानून व्यवस्था, भारतीय संविधान एवं पंचायती राज, अर्थ व्यवस्था, सामाजिक एवं राष्ट्रीय विकास, वैज्ञानिक उपलब्धि, विदेश नीति एवं सम्बन्ध, अन्तरराष्ट्रीय संगठन एवं योगदान, आर्थिक नीति, विश्व व्यापार संगठन, राष्ट्रीय आयात-निर्यात नीति, आर्थिक व्यवसाय, प्राकृतिक संसाधन एवं वर्तमान दशा, पर्यावरण, अन्तरराष्ट्रीय विकास एवं शान्ति स्थापना नीति, आतंकवाद, कृषि विकास नीति, उत्पादकता वृद्धि हेतु कृषि तकनीकि विकास एवं शोध उपलब्धियां, एग्रीकल्चर पालिसी, एग्रोट्रेड, एग्रीकल्चरल संस्थान एवं विश्वविद्यालय, एग्रो प्लानिंग, नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेन्ट, एग्रो-इकोलाजिस्ट, जैविक विविधता एवं संरक्षण, बायोटेक्नालाजी एवं जेनेटिक्स इंजीनियारिंग ऊर्जा स्रोत एवं परमाणु ऊर्जा इत्यादि क्षेत्रों में अभ्यर्थियों से व्यावहारिक ज्ञान से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछें जायेंगे।

सामान्य ज्ञान प्रश्न-पत्र में पद विषयों के आधार पर आवंटित तीन संवर्ग; (A) कृषि विज्ञान ; (Agriculture Science). (B) विज्ञान (Science) तथा (C) वाणिज्य (Commerce) एवं मानविकी (Humanities) विषयों से सम्बन्धित व्यवहारिक ज्ञान क्षेत्र से अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान एवं मानसिक क्षमता के मूल्यांकन हेतु पृथक-पृथक 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगें जिसमें से अपने विषय के अनुसार अभ्यर्थियों को किसी एक संवर्ग (A/B/C) के प्रश्नों का उत्तर पृथक रूप से दिये गये उत्तर पत्रक (OMR Sheet) पर यथास्थान क्रम संख्या के अनुसार अंकित करना होगा प्रश्न-पत्र का उत्तर सही न होने के दशा में बाक्स में गलत (X) का चिन्ह कदापि न लगायें।

Syllabus List:

A. AGRICULTURAL SCIENCES (A)
B. SCIENCES (B)
C. HUMANITIES (C)

Courtesy: www.hesc-chairm.com