Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-36

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-36

निर्देशः आठ व्यक्ति E,F,G,H,I,J,K एवं L एक वर्गाकार टेबल के चारो ओर बैठे थे। वहां पर तीन महिलाए थी जो कि एक लोग बैठे थे। वहां पर तीन महिलाए थी जो कि एक दूसरे के पास नहीं बैठी थी।J,L एवं F के बीच में था। G, I  एव F के मध्य में था। H एक महिला सदस्य थी जो कि J के विपरीत बैठा था। K एक पुरूष सदस्य था जो क F के विपरीत बैठा था।E एक महिला सदस्य थी E एवं Fके मध्य एक महिला सदस्य थी।

1. निम्नांकित में से कौन F के एकदम बाँए था

(a) G
(b) I
(c) J
(d) H

2. J एवं K के बारे में क्या सही है

(a) J पुरूष है K महिला
(b) J महिला है K पुरूष है
(c) दोनो महिलाए है
(d) दोनो पुरूष है

3. K एवं F के मध्य में कितने लोग बैठे है

(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

4. निम्नांकित में से कौन तीन महिला सदस्य है

(a) E,H,J
(b) E,F,G
(c) E,H,G
(d) C,H,J

5. E एवं H के मध्य में कैन बैठा है

(a) F
(b) I
(c) K
(d) J

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री UPSC Hindi Study Materials

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

Answer:

1 (a), 2 (c), 3 (d), 4 (c), 5 (a)