आँनलाइन कोचिंग - पेपर 1 (सामान्य अध्ययन) (Online Coaching Paper -1 "GS")
सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 (Paper - 1)
प्रिय प्रतियोगी,
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि संघ लोक सेवा आयोग हर वर्ष सिविल सेवा परीक्षा आयोजित
करता है। यह परीक्षा एस. एस. सी., बैंकिग, रेलवे व अन्य परीक्षाओं की तरह सामान्य
स्किल टेस्ट नहीं है। अपितु यह एक मिशन है। इसलिए इस सेवा में कैरिअर बनाने वाले वही
युवा इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं, जिनमें लक्ष्य को प्राप्त करने का जुनून
हो।
स्टील फ्रेम के नाम से चर्चित इस परीक्षा को पास करने के लिए प्रतियोगियों को कड़ी मेहनत करने का जजबा सही रणनीति एवे धैर्य होनी चाहिए, केवल सोचने भर से यह परीक्षा कतई पास नहीं की जा सकती। इसके साथ ही साथ स्तरीय अध्ययन सामाग्री एवं सही मार्गदर्शन भी अनिवार्य है क्योंकि लक्ष्यो एवं विचारो को वास्तविकता के धरातल पर कार्यान्वित करने के लिए संसाधनो का होना अति आवष्यक है।
जो अभ्यर्थी 2014 की सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होना चाहते है उन्हें बिना समय गँवाए इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि इस परीक्षा की गहराई को देखते हुए एक-एक दिन बहुत महत्त्वपूर्ण है। 0.1 अंक की कमी भी आपके सपनों को धवस्त कर सकती है। UPSCPORTAL.COM आपको अध्ययन सामग्री मुहैया कराने से लेकर हर स्तर पर मार्गदर्शक के रूप में आपकी सहायता करेगा।
इसको ध्यान में रखते हुये यूपीएससीपोर्टल ने आॅनलाइन कोचिंग भारत में पहली बार हिन्दी माध्यम में भी शुरू करने का निर्णय लिया है।
आप मेहनत कीजिए, हम आप पर आपसे ज्यादा मेहनत करेंगे।
आप सबो को भावी नौकरशाह बनने की शुभकामना में
आपका कार्यक्रम निर्देषक
डेमो के लिए यहां क्लिक करें (Click Here for Demo)
भुगतान विकल्प (Payment Options)
आई. ए. एस. 2012 के प्रश्न पत्र को देख कर लगता है कि सामान्य अध्ययन के प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रमः
- अधिक समसामयिक घटना उन्मुख हो रहा है।
- सभी विषय अधिक विलेषणात्मक हो रहे हैं |
अतः इस कठिन दौर में जब हिन्दी माध्यम में स्तरीय अध्ययन सामग्री की सख्त कमी है, UPSCPORTAL.COM ने सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा (पेपर -1) के लिए एक उच्चस्तरीय अध्ययन सामग्री (अपने विषय के सर्वश्रेष्ठ विद्वानों द्वारा) तैयार करवायी गई है। इस किट द्वारा हमें आशा है कि हम हिन्दी माध्यम के गिरते सफलता प्रतिशत को ऊपर उठाने के अपने संकल्प को पूरा कर सकेंगे।
उम्मीदवार को क्या मिलेगा(What You Will Get):
- माध्यमः हिन्दी
- 100 प्रतिशत पाठयक्रम
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनाएं
- भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
- भारत और विश्व का भूगोल-भारत और विश्व का भौतिक सामाजिक और आर्थिक भूगोल
- भारतीय राजनीति और अभिशासन-संविधान, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, लोकनीति, अधिकार संबंधी मामले आदि।
- टिकाऊ विकास, गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्रा की पहल आदि।
- पर्यावरणीय परिस्थितिकी, जैव-विविधता और जलवायु परिवर्तन संबंधी सामान्य मामले-इनमें विषयगत विशिष्टता की आवश्यकता नही।