केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF AC) Exam Hindi Model Questions : SET-1
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF AC) Exam Hindi Model Questions : SET-1
1. निम्नलिखित मुगल अमीरों पर विचार कीजिएः
1. अफजल खाँ
2. महाबत खाँ
3. अली मर्दान खाँ
4. आसफ खाँ
उपर्युक्त अमीरों का सही कालानुक्रम क्या है ?
(a) 1 . 2 . 3 . 4
(b) 4 . 3 . 2 . 1
(c) 3 . 1 . 4 . 2
(d) 4 . 2 . 3 . 1
2. निम्नलिखित मे से किन्होंने गाँधी-इरविन समझौते के हस्ताक्षरित होने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ?
1. मोतीलाल नेहरू
2. तेज बहादूर सप्रू
3. मदन मोहन मालवीय
4. एम आर जयकर
5. सी. वाई. चिन्तामणि
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) 1 और 2
(b) 2 और 4
(c) 2 और 3
(d) 4 और 5
3. ऐनी बेसेंट के सम्बन्ध् में निम्न में से कौन-सा वक्तव्य सही नहीं है?
(a) वह आयरिश महिला थी
(b) वह थियोसोपिफकल सोसायटी से सक्रिय रूप से जुड़ी थी
(c) वह होमरूल आन्दोलन से जुड़ी थीं
(d) वह महिला विश्वविधलय की संस्थापिका थीं
4. चुनाव आयोग के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए
1. चुनाव आयोग की तिथि और कार्यक्रम घोषित करता है एवं नामांकन पत्रों की जांच करता है।
2. परिसीमन आयोग के आधार पर देश में चुनावी क्षेत्र घोषित करता है
3. राज्य विधायिका की अयोग्यता के संबंध में राष्ट्रपति को सलाह देता है
उपर्युक्त कथनों में सही कथन है
(a) केवल 1
(b) केवल 1 एवं 3
(c) 2 एवं 3
(d) उपर्युक्त सभी
5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
1. मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है
2. मुख्य निर्वाचन आयुक्त 63 वर्ष तक पद में रह सकता है
3. निर्वाचन आयुक्त एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्त को वेतन सुप्रीम कोर्ट के जज के बराबर वेतन मिलता है
उपर्युक्त कथनों में सही कथन है
(a) केवल 1
(b) केवल 1 एवं 3
(c) 2 एवं 3
(d) उपर्युक्त सभी