केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF AC) Exam Hindi Model Questions : SET-4

CAPF-AC UPSC

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF AC) Exam Hindi Model Questions : SET- 4

1. किसी भी पारिस्थितिक तंत्र में मानव और _____ सभी जानवर हैं

a ग्राहक
b उत्पादक
c विच्छिन
d द्वितीयक ग्राहक

2. एक पारिस्थितिक तंत्रा में ऊर्जा का प्राथमिक स्त्रोत है? 

a क्लोरोपिफल
b ए.टी.पी.
c सूर्य की रोशनी
d हरा पौधा

3. कौन सा देश दक्षिण एशिया उप-क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग (SASEC) कार्यक्रम में नया सदस्य बना गया है ?

a भूटान
b म्यांमार
c पाकिस्तान
d ईरान

 

4. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -

I इस योजना में नौ से बारहवीं कक्षा तक सामान्य शैक्षिक विषयों साथ ही खुदरा व्यापार, ऑटोमोबाइल, कृषि, दूरसंचार, स्वास्थ्य देखभाल, आई टी, सुरक्षा और मनोरंजन जैसे क्षेत्रों के रोजगारोन्मुख व्यावसायिक विषय शुरू किये गए है। 
II बच्चों के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 में शिक्षकों के वैधानिक कर्त्तव्य और उत्तरदायित्व निर्दिष्ट किए गए हैं। 
III पहली और दूसरी कक्षा में पढ़े भारत, बढ़े भारत के नाम मे उप कार्यक्रम के जरिये शुरुआत से ही पढ़ने, लिखने और समझने था शुरुआती गणित कार्यक्रमों के लिए राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों की सहायता भी की जाती है।

इनमें से कौन सा कथन सत्य है-

a I एवं II
b II एवं III
c I एवं III 
d I II एवं III

 

5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है-

I एम. एस. सुब्बलक्ष्मी कर्नाटक संगीत की मशहूर संगीतकार थी। 
II इन्होंने शेम्मंगुडी श्रीनिवास अय्यर से कर्नाटक संगीत में तथा पंडित नारायण राव व्यास से हिन्दुस्तानी संगीत में उच्च शिक्षा प्राप्त की।

कूटः

a केवल I
b केवल पप
c I एवं II दोनों
d न तो I न ही II

GET केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) HINDI STUDY NOTES

DOWNLOAD CAPF-AC Exam SOLVED Question Papers PDF

DOWNLOAD CAPF-AC 10 Year PAPERS PDF

ANS: 1(a), 2(c), 3(c), 4(d), 5(c)