केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF AC) Exam Hindi Model Questions : SET-5
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF AC) Exam Hindi Model Questions : SET-5
1. बायो गैस से चलने वाली देश की पहली बस सेवा किस शहर में शुरू की गयी है ?
a दिल्ली
b कोलकाता
c मुम्बई
d विशाखापत्तनम
2. खाद्य प्रसंस्करण नीति के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
I इस नीति के अन्तर्गत सब्सिडी, कर रियायत, सीमा शुल्क व उत्पाद शुल्क में रियायत संबंधी ख़ामियों को दूर करने का उपाय है।
II इस नीति के अन्तर्गत किसानों को अपनी उपज को संरक्षित करने, उसका भंडारण करने एवं उच्च कीमत के साथ बेचने की सुविधा प्राप्त नहीं होती है।
III इस नीति के अन्तर्गत भूमि अधिग्रहण की प्रकिया को आसान बनाने और श्रम क़ानूनों में सुधार करने जैसे प्रावधानों को शामिल किया गया है।
इनमें से कौन सा कथन सत्य है-
a I एवं II
b II एवं III
c I एवं III
d I II एवं III
3 . निम्न में से कौन कमांड एरिया डिवेलपमेट को प्रोग्राम के उद्देश्य को बेहतर तरीके से परिभाषित करता है?
a बड़े व छोटे परियोजनाओं के लिए सिंचाई सुविधाओं से उपलब्ध
b बड़े माध्यम व छोटे परियोजनाओं के लिए सिंचाई सुविधाओं को उपलब्ध करवाना
c मध्यम व छोटे परियोजनाओं के लिए सिंचाई सुविधाओं को उपलब्ध करवाना
d उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. निम्न कथनों पर विचार करें।
1. नौकरशाही का आकार कम करना
2. सार्वजनिक उपक्रमो केके शेयरों का विनिवेश
3. सब्सीडी में कटौती
उपर्युक्त में से कौन भारत में वित्तीय घाटे के नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जा सकता है?
a 2 व 3
b 1 व 3
c 1, 2, 3
d केवल 3
5. बीस सूत्राी कार्यक्रम 1975 में प्रारंभ किया गया था। निम्न में से कौन कार्यक्रम द्वारा निर्धारित किए गए अंतिम लक्ष्य को सबसे अच्छी तरह व्याख्या करता है?
a शहरी क्षेत्रों में बी.पी.एल. लोगो के लिए रोज़गार सुनिश्चित करना
b राज्यों में लंबित बड़े सिचाई परियोजनाओं में तेजी लाना
c शहरी क्षेत्रो में महिलाओं के लिए आजीविका निर्माण पर जोर देना
d लोगों के जीवन स्तर का उन्नयन