समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (01 मार्च 2014)

समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (01 मार्च 2014)

राष्ट्रीय

1.

(I) मानव संसाधन मंत्रालय ने तीसरी कक्षा कं बच्चों के लिए राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण’ की रिपोर्ट जारी की है।

(II) एन सी ई आर टी द्वारा यह सर्वेक्षण भाषा और गणित विषयों के छात्रों के मूल्यांकन के लिए किया गया था।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से सत्य हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) न तो 1 और न ही 2

(d) 1 एवं 2 दोनो

अंतराष्ट्रीय

2.

निम्न में से किस देश में सबसे बड़ी रेल सुरंग का निर्माण किया गया है?

(a) चीन

(b) रूस

(c) जापान

(d) उजबेकिस्तान

अंतराष्ट्रीय

3.

चीन ने किस देश के साथ ‘व्यावहारिक सैन्य सहयोग’ बढ़ाने पर सहमति जतायी है?

(a) अफगानिस्तान

(b) मिस्र

(c) पाकिस्तान

(d) यूक्रेन

आर्थिक

4.

(1) देश की आर्थिक वृद्धि दर मुख्य रूप से कृषि और सेवा क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन की बदौलत चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 4.7 प्रतिशत रही।

(2) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा जारी इन आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2012-13 में तीसरी तिमाही के आर्थिक वृद्धि दर 4.4 प्रतिशत रही थी।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से सत्य हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) न तो 1 और न ही 2

(d) 1 एवं 2 दोनो

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें