UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 01 March 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 01 March 2018

Q1. निम्न्लिखित में से कौन वित्तीय क्रिया कार्यबल (FATF) की एक पहल है।

(a) सार्क (SAARC)
(b) आईएमएफ (IMF)
(c) ब्रिक्स (BRICS)
(d) जी7 देश (G7)

Q2. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

i) जीएनपी (GNP) = जीडीपी (GDP) + विदेश से शुद्ध घटक आय
ii) शुद्ध लागत पर  राष्ट्रीय उत्पाद "राष्ट्रीय आय" है
iii) राष्ट्रीय विक्रय आय = बाजार मूल्यों पर शुद राष्ट्रीय उत्पाद + दुनिया के अन्य मौजूदा स्थानान्तरण

ऊपर दिए गए कथन में से कौन सा सही है / हैं?

(a) i  और ii केवल
(b) ii और iii केवल
(c) i, ii और iii
(d) i और iii

Q3. एक व्यक्ति एक ही समय में संसद और राज्य विधानसभा दोनों का सदस्य नहीं हो सकता है। यदि कोई व्यक्ति इसके लिए निर्वाचित है, तो कितने दिनों के भीतर उसे राज्य विधानसभा में अपनी सीट से इस्तीफा देना पड़ेगा ताकि संसद में उनकी सीट खाली हो जाए?

(a) 30 दिन
(b) 14 दिन
(c) 60 दिन
(d) 28 दिन

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:

1 (d), 2 (c), 3 (b)