UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (01 सितंबर 2016)
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (01 सितंबर 2016)
1. 1857 वेफ विद्रोह वेफ पश्चात् अंग्रेजों द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रयोग नहीं किया गया?
- सेना वेफ संगठन पर चिन्तन करना
- राजाओं और जमींदारों को पुफसलाने वेफ कार्य
- भारत में ध्र्म और प्रथाओं में दखल देना
- हिन्दू-मुस्लिम एकता को ध्वस्त करना
2. निम्न कथनों पर विचार करें-
1. ऐसा देखा गया है कि अधिकेंद्र से 105॰ के अंतर्गत किसी भी दूरी पर स्थित
भूकंपमापी पी और एस दोनों तरंगों के आगमन को रिकोर्ड किया है।
2. अधिकेंद्र से 105॰ से 145॰ तक के क्षेत्र को दोनों तरह की तरंगों को छाया
क्षेत्र ;ैींकर्वू वदमद्ध के रूप में पहचाना गया है।
उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- केवल 1
- केवल 2
- 1 और 2 दोनों
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. निम्न कथनों पर विचार करें-
1. एक टेकटोनिक प्लेट ठोस चट्टान का अत्यंत विशाल, अनियमित आकार का टुकड़ा है, जो
सामान्यतः महासागरीय व महादेशीय लिथोस्फीयर दोनों का बना होता है।
2. दक्षिण अमेरिका और प्रशांत प्लेट के बीच स्थित नाजका प्लेट प्रमुख प्लेटों में
से एक है।
उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- केवल 1
- केवल 2
- 1 और 2 दोनों
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
1. मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है
2. मुख्य निर्वाचन आयुक्त 63 वर्ष तक पद में रह सकता है
3. निर्वाचन आयुक्त एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्तांे का वेतन सुप्रीम कोर्ट के जज के
बराबर मिलता है
उपर्युक्त कथनों में सही कथन है
- केवल 1
- केवल 1 एवं 3
- 2 एवं 3
- उपर्युक्त सभी
5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
1. संसद में स्थान की रिक्ति के एक वर्ष के अन्दर में उपचुनाव होते है।
2. यदि चुनाव होने के पहले किसी प्रत्याशी की मृत्यु हो जाती है तो पार्टी 7 दिन के
अन्दर एक नया प्रत्याशी उतार सकती है।
3. डाक से वोट देने का अधिकार 1999 में आया
उपर्युक्त कथनों में सही कथन है
- केवल 1
- केवल 2 एवं 3
- 1 एवं 3
- उपर्युक्त सभी