UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 02 April 2017
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 02 April 2017
1. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से कथन सत्य है:-
(i). 'चेनानी-नैशारी सुरंग ' भारत की सबसे लंबी सुरंग है।
(ii). यह सुरंग जम्मू और उधमपुर से रामबन, बनिहाल और श्रीनगर की यात्रा करने वालो
को सुरक्षित एवं सभी मौसमों का सुरक्षित मार्ग मुहैया कराएगी।
कूट :
a. केवल i
b. केवल ii
c. i एवं ii दोनों
d. न तो i न ही ii
2. फॉल्कन '9' रॉकेट बुस्टर के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :-
(i). अमेरिका की अंतरिक्ष कंपनी ने फॉल्कन '9' रॉकेट बुस्टर को दोबारा लॉन्च किया।
(ii).फॉल्कन '9' रॉकेट बुस्टर लक्समबर्ग आधारित उपग्रह ऑपरेटर एस. ई. एस के लिए एक
संचार उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने के लिए ले गया है।
(iii). इस उड़ान से कक्षा में एस. ई.एस उपग्रहो की संस्था बढ़कर 165 हो गयी है।
इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है:-
a. i एवं ii
b. ii एवं iii
c. i एवं iii
d. उपरोक्त सभी
3.कौन सा देश दक्षिण एशिया उप-क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग (SASEC) कार्यक्रम में नया सदस्य बना गया है ?
a. भूटान
b. म्यांमार
c. पाकिस्तान
d. ईरान