UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 02 February 2019
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 02 February 2019
1. शाहपुरकंडी डैम के बारे में निम्नलिखित में कौन सा सही है ?
(a) इस परियोजना के लिये वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2022-23 तक पाँच वर्षों की
अवधि के दौरान 485.38 करोड़ रुपए (सिंचाई घटक के लिये) की केंद्रीय सहायता उपलब्धे
कराई जाएगी।
(b) शाहपुरकंडी डैम परियोजना के लिये प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई
लाभ कार्यक्रम की वर्तमान 99 परियोजनाओं के समान नाबार्ड के माध्यआम से केंद्रीय
सहायता प्रदान की जाएगी।
(c) जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति ने 24
अगस्त, 2019 को इस राष्ट्रीय परियोजना के लिये 2285.81 करोड़ रुपए की संशोधित लागत
निर्धारित की थी।
(a) 1,2 एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं
2. फ्रेट विलेज़ के बारे में निम्नलिखित में कौन सा सही है ?
(a) वाराणसी फ्रेट विलेज़ का विकास भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के
द्वारा किया जाएगा।
(b) जहाज़रानी मंत्रालय ने गंगा नदी पर अंतर्देशीय जलमार्ग टर्मिनल के समीप वाराणसी
में 156 करोड़ रुपए की लागत से एक फ्रेट विलेज़ विकसित करने के प्रस्ता व को मंज़ूरी
दी है।
(c) यह फ्रेट विलेज़ कंटेनर, बल्कग एवं ब्रेक-बल्क कार्गो, तरल थोक और बैग वाले
कार्गो सहित विविध कार्गो प्रोफाइल को अपनी सेवाएँ मुहैया करा सकता है
(a) 1,2 एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं
3. हैंड-इन-हैंड के बारे में निम्नलिखित में कौन सा सही है ?
(a) भारत और चीन की सेना के बीच 10-23 दिसंबर, 2018 तक चीन के चेंगदू क्षेत्र
में वार्षिक संयुक्त सेना अभ्यास 'हैंड-इन-हैंड' का आयोजन किया जाएगा।
(b) इस अभ्यास में भारत का प्रतिनिधित्व उत्तरी कमान के 11 सिख लाइट रेजिमेंट के
सैनिकों द्वारा किया जाएगा। यह अभ्यास तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा
(c) इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच निकटतापूर्ण संबंध को
बढ़ावा देना और मानवीय सहायता और आपदा राहत संचालन के अलावा, अंतर्राष्ट्रीय
आतंकवाद को समझना तथा उसका सामना करने के लिये संयुक्त रणनीति तैयार करना है।
(a) 1,2 एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं
Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
उत्तर:
1(a), 2(a), 3(a)