UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 02 March 2017

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 02 March 2017


1. भारत-सिंगापुर के बीच डीटीएए (Double tax avoidance agreement-DTAA) के संदर्भ मे निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:-

(i). इस संशोधन के अंतर्गत भारत ने राजस्व की हानि और काले धन को वापिस लाने संबंधी समस्याओं के हल के रूप में जानकारी के आदान-प्रदान को स्वतः आधारित बनाने पर जोर दिया गया था।
(ii). ओईसीडी नियमावली के अनुसार इन सभी 210 देशों के बैंक दूसरे देशों के लोगों की पहचान करके उनमे जुड़ी जानकारियों संबंधित देशो के कर विभागों को उपलब्ध कराऐंगे।
(iii). वर्तमान में भारत- सिंगापुर डीटीएए, एवं कंपनी में शेयरों पर पूंजीगत लाभ के लिए निवास आधारित कराधान प्रदान करता है।

इनमें से कौन सा / से कथन सत्य है ?

a. केवल i
b. केवल ii
c. i एवं ii
d. ii एवं iii

2. अटल पेंशन योजना के संदर्भ में महत्वपूर्ण कथनों पर विचार करें:-

(i). यह योजना 9 मई 2015 को शुरू की गयी थी।
(ii). यह असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले 18 से 40 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए है।
(iii).यह सुविधा उन लोगों के लिए है जो आयकर का भुगतान नहीं करते हैं और जिनका ईपीएफ और ईपीएस अकाउंट खाता नही है।

इनमें से कौन सा / से कथन सत्य है ?

a. केवल i
b. केवल ii
c. i एवं iii
d. i, ii एवं iii

3. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन असत्य है।

(a). मार्टिन गुप्टिल ने पहली बार 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 189 रन बनाए थे।
(b). सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज थे।
(c). रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी वनडे क्रिकेट में खेली थी, जो अबतक की सबसे ज्यादा रनों की पारी थी।
(d). सबसे ज्यादा बार 180 या 180 से ज्यादा रन बनाने बाले क्रिकेटर रोहित शर्मा हैं।

UPSC परीक्षा के 1,500+ महत्त्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) प्राप्त करें

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें