UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (02 नवंबर 2016)
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (02 नवंबर 2016)
1. आल इंडिया स्टेट्स पीपुल्स कांग्रेस वेफ बारे में निम्न कथनांे पर विचार करंे।
1. इसने 1927 में आकार ग्रहण किया
2. बलवंतराय मेहता, मनिलाल कोठारी और जी.आर.अभ्यंकर इसवेफ नेता थे।
3. इसका मुख्यालय दिल्ली में था।
उपर्युक्त कथनो में से कौन सा/से सही है/हैं?
- 2 व 3
- केवल 1 व 3
- 1 व 2
- उपर्युक्त सभी
2. कंपनी द्वारा दस्तक ;चमतउपजेद्ध के दुरुपयोग का वास्तविक मुद्दा था-
- कंपनी को दबक शुल्क मुक्त आयात-निर्यात व्यापार के लिए दिया गया था, परंतु कंपनी इसका दुरुपयोग आंतरिक व्यापार में भी कर रही थी ।
- दस्तक कंपनी को दिया गया था परंतु उसका दुरुपयोग कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा था ।
- कंपनी तथा उसके ‘कर्मचारी’ दस्तक को ‘निजी’ व्यापारियों को भी बेच रहे थे ।
- उपरोक्त सभी
3. श्रम उपशयन कार्यक्रम जो 1994 में प्रारंभ किया गया था, निम्न मे से कौन इसवेफ उद्देश्य का बेहतर तरीवेफ से वर्णित करता है?
- खतरनाक कामो में लगे हुए लोगो को उचित रोजगार
- हाथ से मैला सापफ करने वालो का उचित नियोजन
- कारखानो व अन्य स्थापनाओ में लगे श्रमिको वेफ परिवारो का उचित नियोजन
- असंगढित क्षेत्रा वेफ श्रमिकों का उचित नियोजन
4. किसी भी खाद्य श्रृंखला में सबसे बड़ा जनसंख्या होता हैः
- प्राथमिक उत्पादक
- तृतीयक उत्पादक
- उत्पादक
- सड़न या विश्लेषण करने वाला
5. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 2016 को परिसीमन अधिनियम के तहत जन प्रतिनिधित्वत अधिनियम 1950 की धारा 9 में संशोधन करने को मंजूरी प्रदान की. इस अधिनियम के द्वारा अभी तक कितनी बार परिसीमन किया जा चुका है ?
- चार
- पांच
- छह
- सात