UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (03 दिसंबर 2016)
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (03 दिसंबर 2016)
1. निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही नहीं हैं?
1. बम्बई के प्रार्थना समाज की स्थापना 1877 ई. में की गई
2. इसके दो मुख्य निर्माता महादेव गोविंद रानाडे तथा रामकृष्ण भंडारकर थे ।
3. प्रार्थना समाज के नेता ‘‘ब्रह्म समाज’’ से प्रभावित नहीं थे ।
4. प्रार्थना समाज के नेताओं ने जाति प्रथा तथा अस्पृश्यता प्रथा की निंदा की ।
कूट-
- 1, 2 और 3
- 2, 3 और 4
- 1 और 3
- 3 और 4
2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. 1858 ई. के बाद के काल में शिक्षित भारतीयों तथा ब्रिटिश भारतीय प्रशासन के
बीच क्रमशः बढती हुई दूरी देखने को मिलती है ।
2. 1876 ई. में, दादाभाई नौरोजी ने भारत के प्रश्न पर विचार करने के लिए तथा
ब्रिटिश सार्वजनिक क्षेत्र के लोगों को भारत के कल्याण हेतु प्रभावित करने के लिए
लंदन में ईस्ट इंडिया एसोसिएशन का गठन किया ।
उपरोक्त में से सही कथन है/हैं-
- केवल 1
- केवल 2
- 1 और 2 दोनों
- न तो 1 न ही 2
3. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. किसी भी स्थान का औसत तापमान और इसके सामानांतर स्थान के औसत तापमान के बीच
के अंतर को तापमान असंगतता कहते है।
2. असंगतता को तब नकारात्मक कहा जा सकता है जब एक स्थान का तापमान उस अक्षांश के
अनुमानित तापमान से कम होता है।
उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
- केवल 1
- केवल 2
- 1 और 2 दोनों
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. निम्न में से क्या उदाहरण है, दो पौध प्रजाति के बीच अन्योन्याश्रयवाद काः
- दो प्रकार के कुकुरमुत्ता एक साथ रहते हैं।
- बेक्ट्रिया के साथ लैग्युमिनस पौधे के साथ रूट माॅड्यूल
- एकल कोशकिय पफलेगलेट्स
- एपफीड और डेयरी रेट्स
5. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए
1. यदि राज्यसभा 2/3 बहुमत से प्रस्ताव पारित करती हैं तो संसद एक नयी अखिल
भारतीय सेवा का सृजन कर सकती हैं।
2. वर्तमान में दो अखिल भारतीय सेवाएं हैं।
उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।
- दोनों 1 और 2
- केवल 1
- न तो 1 नही 2
- केवल 2
