समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (03 मार्च 2014)

समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (03 मार्च 2014)

राष्ट्रीय

1.

1. (I) ट्रापैक्स (थियेटर लेबल आपरेशन रेडीनेस एक्साइज) भारतीय नौसेना का वार्षिक अभ्यास है। पिछले दिनों इस एक्साइज के अंतर्गत भारतीय नौसेना ने बंगाल की खाड़ी - अरब सागर और हिंद महासागर में बड़े पैमाने पर अभ्यास किया ।

(II) इस अभ्यास का लक्ष्य नौ सेना की इकाईयों की संचालन तैयारियों का मूल्यांकन करना और युद्ध के सिद्धांतों और नई क्षमताओं को समाहित करते हुए संचालन का परीक्षण था । परमाणु क्षमता संपन्न पनडुब्बी ‘चक्र’ ने भी इस अभ्यास में भाग लिया ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से सत्य हैं ?

(a) केवल I

(b) केवल II

(c) न तो I और न ही II

(d) I एवं II दोनो

अंतराष्ट्रीय

2.

2 (I) अमेरिका ने रूस को चेतावनी दी है कि अगर रूस की सेना यूक्रेन जाती है तो जून में होने वाले जी-8 शिखर सम्मेलन में वह शामिल नहीं होगा ।

(II) जी-8 शिखर सम्मेलन रूस के लिए प्रतिष्ठा का विषय है। यह सम्मेलन उसी ब्लैक सी रिजार्ट में हो रहा है जहाँ हाल ही में सम्पन्न विंटर ओलंपिक्स का आयोजन हुआ था।

उपरोक्त में से कौन सा/से असत्य है ?

(a) केवल I

(b) केवल II

(c) न तो I और न ही II

(d) I एवं II दोनो

आर्थिक

3.

3. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओ एन जी सी किस अफ्रीकी देश में गैस क्षेत्र से उत्पादन के लिए 3 अरब डालर का निवेश करेगी ।

(a) मोबाम्बिक

(b) मिस्र

(c) मेडागास्कर

(d) दक्षिण अफ्रीका

विविध

4. निम्न कूटों का मिलान करे-

        कूट-1             कूट-2

(a) मोजाम्बिक  (1) खार्तूम

(b) मेडागास्कर (2) कम्पाला

(c) युगांडा     (3) अन्टाननरीवो

(d) सुडान         (4) मैपुटो

     A    B   C   D
(A) (4) (3) (1) (2)
(B) (4) (3) (2) (1)
(C) (4) (2) (3) (1)
(D) (3) (4) (2) (1)

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें