UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 04 February 2018
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 04 February 2018
Q.1 निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति, 2017 के संबंध में सही है / है?
1. 2020 तक पाँच साल के बच्चे की मृत्यु दर में कमी लाना।
2. मातृ मृत्यु दर वर्तमान स्तर से 2020 तक 100 हो गई है
3. शिशु मृत्यु दर 2020 तक 28 हो जाएगी।
a) 1,2 केवल
b) 2,3 केवल
c) 2 केवल
d) 1,3 केवल
Q.2 निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान एक अस्थायी जैव विविधता का समर्थन करने वाले फ्लोटिंग वनस्पति के लिए जाना जाता है?
a) भितरकणिका राष्ट्रीय उद्यान
b) केइबुल लामाजो राष्ट्रीय उद्यान
c) केओलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान
d) सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान
Q.3 निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रों के राष्ट्रमंडल के संबंध में सही है?
1. ये सभी देश पूर्व में ब्रिटिश साम्राज्य की उपनिवेश थे।
2. इन देशों के पास ब्रिटेन का समर्थन करने के लिए एक कानूनी दायित्व है, जब यह
बाहरी युद्ध का सामना कर रहा है।
3. नेपाल राष्ट्रों के राष्ट्रमंडल का हिस्सा है।
a) 1,2
b) 2,3
c) 1,3
d) उपरोक्त में से कोई नहीं