UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 04 July 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 04 July 2019


1. बीटी फसले (Basic Thuringiensis Crops) क्या है ?

a. बेसिलस थूरिजेनेसिस (Basic Thuringiensis) एक जीवाणु है जो प्रकृतिक रूप से क्रिस्टिल प्रोटीन उत्पन्न करता है। यह प्रोटीन कीटो के लिए लाभदायक होता है
b. बीटी फसले ऐसी फसल होता है जो बेसिलस थूरिजेनेसिस नामक कीटाणु के समान ही विशाल पदार्थ उत्पन्न करती है जिससे फसलों को कीटो से रक्षा किया जा सके।
c. a और b दोनों
d. न तो a न ही b

2. आधार क्षरण एवं लाभ हस्तांतरण (Base erosion and profits shifting - BEPS) के बारे में निम्नलिखित कथनो में से सही कथन का चुनाव करे :-

1. इसका मुख्य उद्देश्य कंपनियो को अपने लाभ को देश से बहार ले जाने और देश की सरकार को कर राजस्व से वंचित करने से रोकना है।
2. बहुपक्षीय उपकरण (multilaterial instruments MLI) का निर्माण G-20 देशो के एकजुट प्रयासों का परिणाम है।
3. इस समझौते में भारत के अतिरिक्त 67 देशो का भी प्रतिनिधित्व है।
a. 1 एवं 2
b. 1 एवं 3
c. 2 एवं 3
d. 1,2, एवं 3

3. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission-NHM) के बारे में निम्नलिखित मे से कौन सा कथन साथ नहीं है ?

1. भारत सरकार द्वारा इस मिशन को वर्ष 2011 में प्रारंभ किया गया था।
2. इस योजना को 2020 तक जारी रखना है।
3. इस योजना का उद्देश्य सिर्फ संक्रामक एवं गैर संक्रामक रोगो के लिए ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत बनाना शामिल है।
4. इस योजना के दो उप-मिशन राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन और राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन है।
a. 1 एवं 2
b. 1 एवं 3
c. 2 एवं 3
d. उपरोक्त सभी

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:

1 (d), 2 (a), 3 (b)