UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (05 दिसंबर 2016)


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (05 दिसंबर 2016)


1. सुमेलित कीजिए-

सूची - I सूची - II
(A) दिल्ली 1. काॅलिन कैम्पबेल
(B) झांसी 2. जाॅन निकोलसन
(C) लखनऊ 3. ह्यू रोज
(D) आरा 4. विंसेट टेलर

कूट-

A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 1 3 4 2
(c) 4 1 2 3
(d) 2 3 4 1

2. शराब में वह कौन सा तत्व होता है जिससे अंधापन हो जाता है

  1. इथाइल एल्कोहल
  2. एमाइल एल्कोहल
  3. बेंजिल एल्कोहल
  4. मेथाइल एल्कोहल

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. वायु राशि वायु की एक विशाल निकाय है, जिसमें तापमान व नमी की मात्रा जैसी भौतिक गुण क्षैतिज रूप से सापेक्षतः समान होते है।
2. मध्य और उच्च अक्षांशों में अधिकांश मौसम परिवर्तन वायुराशियों के बीच अंतराकर्षण और विकास के परिणाम होते है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. 1 और 2 दोनों
  4. उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. जीव वैज्ञानिको ने बहुत बड़ी मात्रा में पौधों एवं जंतुओं की पहचान की है संख्या के आधार पर इनमें सबसे ज्यादा पाए जाने वाले को चिन्ह्ति करें:

  1. कवक
  2. पौधे
  3. कीट
  4. बैक्टीरिया

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा (पेपर - 1) अध्ययन सामग्री खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें