UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 05 July 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 05 July 2019


1. संसद द्वारा केंद्रीय शैक्षणिक संस्थान विधेयक(Central Educational Institutions bill) 2019 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करे -

(1) यह विधेयक अनुच्छेद 14,16 और 21 के संवैधानिक प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करता है
(2) यह विधेयक आरक्षित वर्गो के योग्य एवं प्रतिभावान उम्मीदवारों को चिन्हित कर उच्च शिक्षा संस्थानों के अध्यापन मनको में सुधार करेगा।
(3) शिक्षाको के संवर्ग में सीधी भर्ती में पदों के आरक्षण की इकाई विश्वविद्यालय या शेक्षणिक संस्थान होगा न ही विभाग
a. केवल 1
b. केवल 2
c. केवल 3
d. उपरोक्त सभी

2. आदर्श स्टेशन योजना के बारे में निम्नलिखित कथनो में कौन सा/से कथन सत्य नहीं है ?

(1) आदर्श स्टेशन योजना के तहत आधुनिकीकरण के लिए 1453 रेलवे स्टशनों का चुनाव किया गया है।
(2) जुलाई 2019 तक 1205 रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जा चुका है और शेष रेलवे स्टेशनों को वर्ष 2022 तक विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।
(3) अभी तक 115 जिलों में से 87 जिलों को रेलवे नेटवर्क से जोड़ा गया है।
a. 1 एवं 2
b. 1 एवं 3
c. 2 एवं 3
d. उपरोक्त सभी

3. ग्लोबल वार्मिंग के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करे :-

(1) पृथ्वी के तापमान में वृद्धि और इसके कारण मौसम में होने वाले परिवर्तन को ग्लोबल वार्मिंग कहते है।
(2) ग्लोबल वार्मिंग के कारण होने वाले जलवायु परिवर्तन के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार ग्रीन हाउस गैस है।
(3) ग्रीन हाउस गैसों में सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण गैस ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड है
उपरोक्त में से सही कथन कौन सा/से है
a. केवल 1
b. केवल 2
c. 1 एवं 3
d. 1 , 2 एवं 3

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:

1 (d), 2 (a), 3 (c)