आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न Current Affairs MCQ for UPSC Exams - 06 February 2017
आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न Current Affairs MCQ for UPSC Exams - 06 February 2017
1. केन्द्र सरकार द्वारा मध्यस्थता प्रणाली की समीक्षा हेतु उच्च स्तरीय समिति के गठन के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1. देश में मध्यस्थता कानून में सुधार लाने, अंतरराष्ट्रीय वाण्जियक विवादों को
मध्यस्थता के माध्यम से हल करने सहित महत्वपूर्ण कानूनी पहलूओं को मध्यस्थता तंत्रा
के माध्यम से हल करने की सिफारिशें इस समिति द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।
2. पंचाट और सुलह संशोधन अधिनियम 2015 का प्रमुख उद्देश्य मौद्रिक दावों के आसान
वसूली परिकल्पना को वास्तविक बनाते हुए अदालतों में वाणिज्यिक मामलों में कमी लाना
है।
3. उच्चतम न्यायालय के न्यायधीश टी. एस. ठाकूर इस समिति का नेतृत्व करेंगे।
(a) 1, 2, 3
(b)1, 2
(c) 1, 3
(d) कोई नहीं
2. किस देश में सफलतापूर्वक एक डोंगफेंग -5C बैलिस्टिक मिसाइल के नए संस्करण का परीक्षण किया गया है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) ईरान
3. नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नई परियोजनाओं को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा अनुमोदित किया गया है। इसके संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1. इस कार्यक्रम का उद्देश्य नदी तल की सफाई, सीवरेज ट्रीटमेंट इंफ्रास्टक्चर
विकसित कर जैव विविधता, नवीनीकरण और सार्वजनिक जागरूकता को बढ़ावा देना है।
2. नमामि गंगे कार्यक्रम में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड
तथा पश्चिम बंगाल राज्यों को प्रभावी तरीके से शामिल किया गया है।
3. हरिद्वार में 68 एम.एल.डी. सिवरेज उपचार संयंत्र को 115.70 करोड़ तथा सराय में
18 एम एल डी सिवरेज उपचार संयंत्र हेतु कुल 25 करोड़
रुपये को पीपीडी मोड के तहत
अनुमोदित किया गया है।
(a) 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3