समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (06 मार्च 2014)

समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (06 मार्च 2014)

राष्ट्रीय

1.

1. क्रिस्टोलाॅजी और सूचना सुरक्षा जैसे नाजुक क्षेत्र मंे भारतीय क्षमताआं को बढ़ावा देने के लिए केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कायान्वयन मंत्रालय ने सेंटर फार क्रिस्टोलाॅजी एंड सिक्योरिटी की स्थापना सेंटर फार क्रिस्टोलाॅजी एंड सिक्योरिटी की स्थापना कोलकता स्थित भारतीय सांख्यिकी संस्थान में की है ।
2. यह सेंटर क्रिन्टोलाॅजी, साइबर सुरक्षा और सम्बद्ध विद्याओं में डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के जरिये भारतीय वैज्ञानिक बुद्धिमता को बढ़ावा देगा ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से असत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 एवं 2 दोनो

अंतराष्ट्रीय

2. हाल ही में टोपोल आर एस-12 एम अंतर महाद्वीय वैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किस देश के द्वारा किया गया?

क. चीन
ख. रूस
ग. भारत
घ. फ्रांस

आर्थिक

3.

1. बढ़ते निर्यात और सोना आयात में गिरावटसे दिसंबर 2013 में देश का चालू खाता घाटा घटकर जी.डी.पी. का 0.9 फीसदी हो गया।
2. आर बी आई के मुताबिक चालू खाता घाटा में कमी की वजह व्यापार घाटे में गिरावट है ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से सत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 एवं 2 दोनो

विज्ञान/पर्यावरण

4.

1. फ्रांसीसी वैज्ञानिकों के अनुसार साइनेरिया की बर्फीली परत से करीब 30,000 सालों तक सुप्तावास्था में रहने के बाद एक प्राचीन वायरस फिर से जाग गया है । हालांकि इस वायरस से इंसानो और जानवरों को कोई खतरा नही है।
2. यह शोध प्रोसीडिंग्स आॅफ द नेशनल एकैडमी आॅफ साइंसेज में प्रकाशित हुहा है ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से असत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 एवं 2 दोनो

विविध

5. निम्न कूटों का मिलान करे-

कूट-1 कूट-2
(a) ऐसोसियट प्रेस (1) टर्की
(b) अंतारा (2) भारत
(c) ऐथियन न्यूज इंटरनेशनल (3) इंडोनिशया
(d) अंतोलिया न्यूज एजेंसी (4) अमेरिका

(A) A B C D
(4) (3) (2) (1)

(B) A B C D
(4) (2) (3) 1

(C) A B C D
(4) (1) (2) 3

(D) A B C D
(3) (4) (1) 2

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें