UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 06 March 2017
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 06 March 2017
1. बेनामी संपत्ति कानून के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(a) बेनामी संपत्ति संव्यवहार का प्रतिषेघ अधिनियम-1988, 1 नवंबर 2016 से सकिय
है।
(b) इसकी कार्यवाहियां आयकर अधिनियम 1973 जैसे अन्य कानूनों के अन्तर्गत की जाने
वाली कार्यवाहियों से अलग होंगी।
(c) जो व्यक्ति बेनामी अधिनियम के अंतर्गत प्राधिकारियों के समक्ष झूठी सूचना
प्रस्तुत करते है,वे अभियोज्य हैं तथा उन्हें बेनामी संपत्ति के उचित बाजार मूल्य
के 10% तक के जुर्माने के अतिरिक्त पांच वर्ष तक का कारावास हो सकता है।
(d) बेनामीदार और हिताधिकार तथा वे व्यक्ति जो बेनामी संव्यवहारके लिए उकसाते है या
प्रलोभन देते है, वे अभियोज्य है तथा उन्हें बेनामी संपत्ति के उचित बाजार मूल्य
वर्ष जे 25% तक के जुर्माने के अतिरिक्त सात वर्ष तक का कठोर कारावास हो सकता है।
2. आदित्य नौका के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें: -
i. आदित्य भारत की सबसे बड़ी सौर उर्जा संचालित नौका है, जिसकी क्षमता 75 सीटो
की है।
ii. यह नौका 20 लीटर लंबी एवं 7 मीटर बीम के साथ 3.7 मीटर उंची है।
iii. नाव में 90 किलोग्राम की लीथियम आई एन बैटरी लगाई गई है, जिसकी क्षमता 70
किलोवाट की है।
इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है?
(a) i एवं ii
(b) ii एंव iii
(c) i एवं iii
(d) उपरोक्त सभी
3. पश्चिम बंगाल क्लिनिकल प्रतिष्ठान विधेयक 2017 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
i. यह विधयेक राज्य में निजी स्वास्थ्य सुविधाओं के देख-रेख के लिए एक नियामक
आयोग के गठन की अनुसंशा करता है।
ii. यह विद्येयक अस्पतालों को भुगतान न होने की स्थिति पर भी परिजनों को शव उपलब्ध
कराने के लिए भी पाबंद करता है।
iii. यह विद्येयक अस्पतालों को भुगतान न होने की स्थिति पर भी दुर्घटना के शिकार
मरीज का इलाज प्रारंभ करने के आदेश देता है।
इनमें से कौन सा/से कथन असत्य है?
(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(b) i एवं iii
(d) उपरोक्त सभी