आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न Current Affairs MCQ for UPSC Exams - 07 February 2017

IAS EXAM


आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न Current Affairs MCQ for UPSC Exams - 07 February 2017


1. ट्रांस प्रशांत साझेदारी समझौता के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करे :-

1. ट्रांस प्रशांत साझेदारी समझौते के कुल 12 देश सदस्य हैं। जिनकी आबादी लगभग 1200 मिलियन है |
2. वर्त्तमान समझौते के अनुसार कुल 18000 वस्तुओं / सेवाओं को इसमें शामिल किया जाता हैं ।

इनमें से कौन सा सही है :-

a. 1 एवं 2
b. सिर्फ 1
c. सिर्फ 2
d. कोई नही

2. देश के प्रथम "Integrated underwater harbour defence and surveillance system" को किस नौ-सेना कमान में स्थापित किया गया है ?

a. पूर्वी नौ सेना कमान
b. पश्चिमी नौ सेना कमान
c. दक्षिणी नौ सेना कमान
d. भारतीय सशस्त्र बल कमान

3. चिकित्सा उपकरण नियम 2017 अधिसूचित के सन्दर्भ में कौन सा कथन सत्य है?

1. नए नियम ग्लोबल हार्मोनाइजेशन टास्क फोर्स (जी एच टी एफ ) फ्रेमवर्क के अनुरूप बनाये गए हैं और सर्वोत्कृष्ट अंतराष्ट्रीय पद्धतियों की पुष्टि करते हैं ।
2. नए नियमो के अंतर्गत चिकित्सा उपकरण विनिर्माता को जोखिम अनुपात नियामक अपेक्षाएँ पूरी करनी होगी ।
3. चिकित्सा उपकरणों के नियमन में सर्वोच्च व्यावसायिकता लाने के लिए अधिसूचित निकायों के जरिये तृतीय पक्ष समरूपता मूल्यांकन और प्रमाणन की व्यवस्था की गई है ।

a. 1 एवं 2
b. 1 एवं 3
c. 2 एवं 3
d. उपरोक्त सभी

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें