UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 07 July 2019
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 07 July 2019
1. बजट 2019-20 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
1.1 डेढ़ करोड़ रुपये के कारोबार वाले तीन करोड़ खुदरा व्यपारियों और दुकानदारों को
प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना के तहत पेंशन दिया जएगा
1.2 20,000 नये किसान उत्पादक संगठन बनाने का प्रस्ताव दिया गया है
1.3 पायलट आधार पर चल रही 'जीरो बजट’ खेती को देश के अन्य भागो में लागू करने का
प्रस्ताव दिया गया है
कुट:-
a. केवल 1
b. केवल 2
c. केवल 3
d. उपरोक्त सभी
2. स्वयं सहायता समूह (SHG) के लिए 2019-20 बजट में निम्नलिखित में से कौन सा/से प्रावधान किये गये है ?
2.1. महिला एवं सहायता समूह को व्याज सहयता कार्यक्रम का विस्तार हर जिले में
करने का प्रस्ताव दिया गया है
2.2. जनधन खाता धारक जो स्वयं सहायता समूह से जुडी हुई है, उनको 5,000 रूपये की
ओवरड्राफ्ट सुविधा देने का प्रस्ताव दिया गया है
2.3. मुद्रा योजना के तहत प्रत्येक स्वयं सहायता समूह की महिला एक लाख तक कर्ज लेने
के लिए प्राप्त होगी
a. 1 एवं 2
b. 2 एवं 3
c. 1 एवं 3
d. उपरोक्त सभी
3. बजट 2019-20 किसानो के लिए क्या प्रावधान किये गये है
a. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मत्स्यन के क्षेत्र में मजबूत
प्रबंधन व्यवस्था स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया है
b. 20,000 नये किसान उत्पादक संगठन बनाने का प्रस्ताव किया गया है
c. किसानो की आय को तिगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है
d. खाद्यनों दलहनों तिलहनों फलो और सब्जियों को स्व पर्याप्रता और आयत विशेष रूप से
जोर दिया गया है