समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (07 मार्च 2014)

समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (07 मार्च 2014)

राष्ट्रीय

1.

1. वार्षिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण में देश के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले राज्य में सभी प्रमुख स्वास्थ्य संकेतको में पिछले वर्ष सुधार हुआ है ।
2. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और असम जैसे 9 राज्यों के लिए वार्षिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण का आयोजन किया जाता है ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से सत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 एवं 2 दोनो

अंतराष्ट्रीय

2. हिन्द महसागर केन्द्रित समुद्री सुरक्षा संधि जिसके सदस्य देश भारत श्रीलंका और मालदीव है । भविष्य में इसके विस्तार की योजना है, कौन से देश इस संधि के अंतर्गत शामिल किये जायेंगे ?

1. मारीसस
2. सेशेल्स
3. बंग्लादेश
4. इंडोनेशिया

क. 1 और 2
ख. 2 और 3
ग. 1, 2 और 3
घ. उपरोक्त में से कोई नहीं

आर्थिक

3. भारत सरकार ने जवाहर लाल नेहरू सोलर मिशन के अंतर्गत दुनिया के सबसे बड़े सोलर पार्क का शिलान्यास किस राज्य में किया है?

क. मध्य प्रदेश
ख. बिहार
ग. गुजरात
घ. राजस्थान

विज्ञान/पर्यावरण

4.

1. वैज्ञानिको के पसेरिडा समूह की चिड़ियों की खोज की है । शोध के विश्लेषण से यह सामने आया है कि धब्बे वाली यह चिड़िया, गाने वाली यूरोपीय चिड़िया रेन-नैव्लर और नैब्लर से काफी अलग है ।
2. विशेषज्ञो की राय है कि इस तरह की विशिष्ट चिड़ियों को इलैचुरा नाम से बुलाना चाहिए । यह शोध राॅयल सोसायटी के जर्नल बायोलाॅजी लेटर्स में प्रकाशित किया गया है ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से सत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 एवं 2 दोनो

विविध

5. निम्न कूटों का मिलान करे-

कूट-1 कूट-2
(a) डाइट (1) अमेरिका
(b) फेडेरल असेंबली (2) उजबेकिस्तान
(c) सुप्रीम असेंबली (3) रूस
(d) कांगे्रस (4) जापान

(A) A B C D
(4) (3) (2) (1)

(B) A B C D
(4) (2) (3) 1

(C) A B C D
(4) (1) (3) 2

(D) A B C D
(3) (4) (2) 1

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें