UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (07 नवंबर 2016)


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (07 नवंबर 2016)


1. निम्न को सुमेलित करे

दल राज्य
1. लेबर स्वराज पार्टी (a) मद्रास
2. कीर्ति किसान पार्टी (b) बंगाल
3. कांग्रेस लेवर पार्टी (c) पंजाब
4. लेबर किसान पार्टी (d) मुम्बई

(a) 1–a, 2–b, 3–c, 4–d
(b) 1–b, 2–c, 3–d, 4–a
(c) 1–c, 2–d, 3–b 4–a
(d) 1–d, 2–a, 3–c, 4–b

2. निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही नहीं हैं?

1. अंग्रेजों के आगमन के बाद, अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा देने वाले नए प्रकार के स्कूल जो पाश्चात्य शिक्षा की अन्य शाखाओं पर भी प्रकाश डालते थे, ने पहले बंगाल और बम्बई प्रदेश में तथा उसके बाद मद्रास में कार्य करना प्रारंभ कर दिया ।
2. उन्हें अधिकांशतः ब्रिटिश प्रशासकों के द्वारा चलाया जाता था।
3. सरकार द्वारा समर्थित प्रथम शैक्षणिक संस्थान क्रमशः 1791 ई. तथा 1781 ई. में स्थापित कलकत्ता मदरसा तथा बनारस संस्कृत काॅलेज थे ।
4. उनकी स्थापना का उद्देश्य बड़े पैमाने पर शिक्षा देना था।

कूट-

  1. केवल 1 और 2
  2. केवल 3 और 4
  3. केवल 2 और 4
  4. उपरोक्त सभी

3. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में होते है, तब ज्वार नीचा रहेगा।
2. एक माह में दो बार, जब चंद्रमा की कक्षा पृथ्वी के नजदीक होती है, असामान्य रूप से उच्च और निम्न ज्वार उत्पन्न होते हंै।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. 1 और 2 दोनों
  4. उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. प्रवाल को अपने अस्तित्व के लिए 20°C - 21°C के बीच की उच्च औसत वार्षिक तापमान की आवश्यकता होती है।
2. प्रवालो की वृद्धि व विकास के लिए 27%-35% के बीच की लवणता की दशा आदर्श मानी जाती है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. 1 और 2 दोनों
  4. उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. 20 अप्रैल 1999 में, एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम को एक नयी योजना शुरू करने वेफ लिए पुर्न संरचित किया गया। नयी योजना जो प्रारंभ की गई थी वह थीः

  1. स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
  2. संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना
  3. स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना
  4. संपूर्ण रोजगार गारंटी योजना

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा (पेपर - 1) अध्ययन सामग्री खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें