आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न Current Affairs MCQ for UPSC Exams - 08 February 2017

IAS EXAM


आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न Current Affairs MCQ for UPSC Exams - 08 February 2017


1. केंद्रीय आम बजट 2017-18 से संबंधित कथनों पर विचार करें-

(i ). 1 फवरी 2017 को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वर्ष 2017-18 के लिए केंद्र सरकार का बजट पेश किया।
(ii). पहली बार रेल बजट भी आम बजट के साथ पेश किया गया ।
(iii). मनरेगा में महिलाओं की भागेदारी 48 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत कर दी गयी है ।
(iv). 2000 करोड़ रूपये की राशि के साथ नाबार्ड में डेरी प्रसंस्करण एवं अवसंरचना विकास निधि की स्थापना की जाएगी |

इनमें से कौन सा कथन सही है -

a. i , ii, iii एवं iv
b. i, एवं ii
c. i, ii, एवं iv
d. ii एवं iii

2. एफ टी ग्लोबल एमबीए रैंकिंग-2017 में किस भारतीय संस्थान को पहला स्थान प्राप्त हुआ ?

a. आई आई एम अहमदाबाद
b. आई एस बी हैदराबाद
c. आई आई एम लखनऊ
d. आई आई एम इंदौर

3. भारतीय डाक भुगतान बैंक के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

(i ).30 जनवरी 2017 को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रांची, झारखण्ड, रायपुर में भारतीय डाक भुगतान बैंक का उदघाटन किया गया ।
(ii ). भारतीय डाक पेटीम और एयरटेल के बाद तीसरा है।
(iii). इन बैंको में 1 लाख तक के चालू एवं बचत खाते खोले जायेंगे ।

इनमें से कौन सा कथन सही है -

a. i , ii, एवं iii
b. i एवं ii
c. ii एवं iiii
d. i एवं iii

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें