समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (08 मार्च 2014)

समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (08 मार्च 2014)

राष्ट्रीय

1.

1. केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा ताजा आंकड़ों के अनुसार 2012-13 वित्तीय वर्ष मंे बिहार 15.05 प्रतिशत दर से सबसे तेज गति से विकास करने वाला राज्य रहा ।
2. सी एस ओ के आंकड़े के मुताबिक गुजरात 7.96 प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर रहा जबकि अखिल भारतीय आर्थिक विका दर 4.47 प्रतिशत रहा ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से असत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 एवं 2 दोनो

अंतराष्ट्रीय

2.

1. यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन में यूक्रेन को 11 अरब यूरो सहयाता पैकेज के रूप में दिए जाने का निर्णय लिया जाता है ।
2. सहायता पैकेज की राशि यूरोपीय संघ के बजट और यूरोप की वित्तीय संस्थाओं द्वारा प्रदान किया जायेगा।

उपरोक्त में से कौन सा/से सत्य है ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 एवं 2 दोनो

आर्थिक

3.

1. सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोटेक इंटरप्राइजेज अमेरिका की ‘साफ्टेशियल’ कम्पनी का अधिग्रहण करेगी । यह अधिग्रहण इंफोटेक के दूरसंचार तथा कंपनी समाधान पोर्टफोलियों को मजबूत करेगा ।
2. यह अधिग्रहण इंफोटेक की पूर्ण अनुसंगी इंफोटेक इंटरप्राइजेज 1.8 करोड़ डालर में करेगी ।

उपरोक्त में से कौन सा/से सत्य है ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 एवं 2 दोनो

विविध

4. निम्न कूटों का मिलान करे-

कूट-1 कूट-2
(a) इंटरनेशनल आटोमिक इनर्जी एजेंसी (1) न्यूयार्क
(b) एमनेस्टी इंटरनेशनल (2) ब्रूसेल्स
(c) नाटो (3) लंदन
(d) यूनाइटेड नेशन पोपुलेशन फंड (4) वियना

(A) A B C D
(1) (2) (3) (4)

(B) A B C D
(4) (3) (2) 1

(C) A B C D
(4) (2) (3) 1

(D) A B C D
(4) (1) (2) 3

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें