UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 08 March 2017

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 08 March 2017


1. गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:-

(i). गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस के अंतर्गत महानिदेशालय आपूर्ति एवं निपटान (Directorate General of Supplies and Disposal-DGS&D) में सुधार लाने के अलावा सरकारी एवं सार्वजानिक क्षेत्र के उपक्रमोँ द्वारा खरीदी जाने वाली या बेची जाने वाली विभिन्न वस्तुओं एवं सेवाओं के लिए समर्पित ई-बाजार की स्थापना की अवधारणा को प्रस्तुत किया गया था।
(ii). जी-ईएम के पीओसी पोर्टल पर 150 उत्पाद श्रेणियों में 7400 उत्पादों और परिवहन सेवाओं को किराए पर लेने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
(iii). जी-ईएम पूरी तरह से कागज रहित, कैशलेस और प्रणाली संचालित ई- मार्केटप्लेस है जो न्यूनतम मानव इंटरफेस के साथ आम उपयोग की वस्तुओं और सेवाओं की खरीदारी में आवश्यक रूप से सक्षम है।

इनमें से कौन सा/ से कथन सत्य है ?

a. i एवं ii
b. .ii एवं iii
c. .i एवं iii
d. उपरोक्त सभी

2. स्टार्टअप इंडिया स्कीम मे बदलाव के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:-

(i). नये बदलाव में 5 वर्ष पुरानी वाली समय सीमा को खत्म किया जा सकता है।
(ii). कारोबार सीमा के अंतर्गत 25 करोड़ से अधिक के कारोबार को सरकारी सहायता न देने वाली बात भी हटायी जा सकती है।
(iii) स्टार्टअप इंडिया स्कीम 25 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया था।

इनमें से कौन सा/ से कथन सत्य है ?

a. i एवं ii
b. i एवं iii
c. ii एवं iii
d. उपरोक्त सभी

3. कौन-सा शहर ई-गवर्नेस "ICEGOV-2017" पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन की मेजबानी कर रहा है ?

a. गुवाहाटी
b. नई-दिल्ली
c. लखनऊ
d. जयपुर

UPSC परीक्षा के 1,500+ महत्त्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) प्राप्त करें

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें