UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (08 अक्टूबर 2016)


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (08 अक्टूबर 2016)


1. टीपू सुल्तान की मृत्यु के पश्चात मैसूर के प्रति अंगे्रजों ने क्या नीति अपनायी ?

  1. सम्पूर्ण मैसूर राज्य पर अधिकार
  2. सम्पूर्ण मैसूर राज्य को टीपू के उत्तराधिकारी को सौंपना
  3. सम्पूर्ण मैसूर को वादयार वंश के उत्तराध्किारी को सौंपना
  4. मैसूर के मध्य भाग को वादयार वंश के उत्तराधिकारी को सौंपना

2. उस विदेशी पत्राकार का नाम बताइये जिसने ध्रसाना साल्ट वक्र्स पर सत्याग्रह के बारे में समाचार दिएः

  1. माक्र्फ तुली
  2. वेब मिलर
  3. पिफलिप स्प्रेट
  4. प्रफांसिस लुई

3. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. लगभग 70 प्रतिशत पानी जो भूमि पर गिरता है, महासागरों व अन्य स्थानो से वाष्पोत्सर्जन के माध्यम से वायुमंडल मे वापस आ जाता है।
2. झीलों मे पाये जाने वाला पानी कुल पानी का केवल 0.01 प्रतिशत है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. 1 और 2 दोनों
  4. उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. निम्न में से कौन सा एक वित्तीय उत्तरदायित्व व बजट प्रबंध्न अध्निियम 2003 का घटक नहीं है?

  1. राजस्व घाटा की समाप्ति
  2. प्राथमिक घाटा की समाप्ति
  3. वुफछ निश्चित परिस्थितियों को छोड़कर आर.वी.आई. से केन्द्र सरकार की उधर की मनाही
  4. जी.डी.पी. के एक प्रतिशत के रूप में किसी भी वित्तीय वर्ष में सरकारी गारंटी को निश्चित करना

5. कृषि पफसल में आनुवांशिक विविद्यता को खतरा हैः

  1. उच्च गुणवता पफसल प्रमार के इस्तेमाल से
  2. खाद के अधिकतम इस्तेमाल से
  3. अत्यधिक अंतः पफसलीकरण
  4. जैविक कीटनाशक के अधिकतम उपयोग से

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा (पेपर - 1)अध्ययन सामग्री खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें